लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी" (love sratus best shayari "shayari hi shayari")
१)
मैं क्या हूं तुम्हारे लिए,
ये तो तुम्हारा मन जाने...!
मेरे लिए तो इस शोर भरी,
दुनियां में सुकून हो तुम...!!❤✍️✍️
२)
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी |
"शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था !!"
३)
बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है..
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है।
#life
४)
मुझे पहले लगता था, जाति मसला है,,,
मैं फिर समझ गया इश्क़ कायनाती मसला है....
══════❥❥══════
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी |
५)
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी" (love sratus best shayari "shayari hi shayari")
![]() |
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी |
६)
बे नाम जिंदगी की हक़ीक़त न पूछो।
कुछ पुर्खुलुस लोग थे बर्बाद कर गए!!
७)
मौसम बदल गया ज़माने बदल गए,
लम्हों मे लोग बरसों पुराने बदल गए,
दिनभर रहे जो मेरी मुहब्बत की छाओं मे,
वो लोग धुप ढलते ही ठिकाने बदल गए।
८)
तुम्हारी याद में आँसू बहाना यूँ भी जरूरी है,
रुके दरिया के पानी को तो प्यासा भी नहीं छूता।
💔
९)
दर बदर भटकते रहे हम सुकून की तलाश में
अब एहसास हुआ कि सुकून तो मिलेगा जिंदगी के बाद में
१०)
जाने वाले कभी वापस वापस आते और
आने वाले कभी छोड़ कर नही जाते है
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी" (love sratus best shayari "shayari hi shayari")
![]() |
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी |
११)
तराशे गये किसी वचन की तरह।
मोहब्बत करी हमने फ़न की तरह।।
मिट जाते थे गिले शिकवे मिलते ही-
वो थी गंगा के आचमन की तरह।।
थकन को क्या खूब सुकून देती थी-
सोफ़े पर रखे हुए कुशन की तरह।
══════❥❥══════
१२)
वो बेवफा था तो उसपर कहां गुज़ारा किया
बिछड़के हमने भी इक इश्क़ फिर दोबारा किया
उसी के साथ रहे, रोज़-ओ-शब गुज़ारा किया
बिछड़ के उस से कहां इश्क़ फिर दोबारा किया
१३)
याद कर रहे थे बस शिकवे करने को तुमसे,
तुम आए तो इश्क़ है,ये बात दोहरा दिए..!!
१४)
शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें।
१५)
उँगलियाँ आज भी इसी सोच में गुम हैं,
कि कैसे उसने नए हाथ को थामा होगा।
💔
१६)
तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए..
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी" (love sratus best shayari "shayari hi shayari")
![]() |
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी |
१७)
❛जो जले थे हमारे लिए, बुझ रहे है वो सारे दिये,,,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिए. ❜😊
१८)
लबों तक आकर भी जुबां पर न आए...
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम...
१९)
में हमेशा डरता था उस खोने से,
उसने ये डर ही खत्म कर दिया मुझे छोड़कर।
#sad #life
२०)
मुझसे बेहतर उन्हें कोई मिला नहीं,
अब तक उसकी तलाश जारी है !
आज भी खो जाता है 'अहमद' उसकी यादों में,
ख़ुद में ख़ुद की तलाश अभी तक जाती है !
क्यूट लव स्टेटस हिंदी 2 लाइन, शेयरचैट लव फीलिंग स्टेटस 2 लाइन, फर्स्ट लव स्टेटस 2 लाइन
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ़्ज़ों में बताते हैं,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना।
*****
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.
*****
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे
*****
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है,जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.
*****
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है, कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता
क्यूट लव स्टेटस हिंदी 2 लाइन, शेयरचैट लव फीलिंग स्टेटस 2 लाइन, फर्स्ट लव स्टेटस 2 लाइन
हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है,लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है.
*****
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है, हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।
*****
उस चांद को बहुत गुरूर है, कि उसके पास नूर है।अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।
*****
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते है,और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते है।
*****
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो
*****
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है.
*****
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिए,बल्कि जब तक तू साथ है,
तब तक ज़िन्दगी चाहिए
क्यूट लव स्टेटस हिंदी 2 लाइन, शेयरचैट लव फीलिंग स्टेटस 2 लाइन, फर्स्ट लव स्टेटस 2 लाइन
![]() |
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी |
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं.
*****
कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहना नहीं आता,बस इतना जानते हैं कि बिना तुम्हारे रहना नहीं आता।
*****
मेरे होठो के बहुत करीब है तेरे होंठ,ऐसे में शराफत का सवाल कहां,
करने दे आज जी भर के गुस्ताखियां,
कि अब इजाजत लेने का सवाल कहां।
*****
इश्क की उम्र नहीं होती,
इश्क की उम्र नहीं होती,
ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है,
जब होता है बेहिसाब होता है।
रोमांटिक लव स्टेटस 2 लाइन, दिलवाले लव स्टेटस 2 लाइन,लव ❤😘 स्टेटस sad 2 लाइन
![]() |
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी |
मैंने कभी सोचा तक नही था
क़ि ऐसा दिन भी आयेगा
मेरे सीने मे बैठा दिल किसी और का हो जायेगा
*****
हम अपने इख़्तियार💘 की हद से गुजर गए,चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से ❤️गुजर गए,
*****
रोमांटिक शायरी इन हिंदी
बहके बहके ही 💘अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।
रोमांटिक लव स्टेटस 2 लाइन, दिलवाले लव स्टेटस 2 लाइन,लव ❤😘 स्टेटस sad 2 लाइन
![]() |
लव स्टेटस बेस्ट शायरी "शायरी ही शायरी |
सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते.!
*****
शायरी लव रोमांटिक
हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ,
मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी,
हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ।
*****
तेरे हंसते हुए चेहरे पर मेरी मोहब्बत का नूर छाया हैइसीलिये ये दीवाना आज तुमसे मिलने आया है..!
0 टिप्पणियाँ