महादेव शायरी हिंदी 2 लाइन महादेव का आशीर्वाद शायरी (Mahadev Shayari Hindi 2 Line Mahadev's Blessings Shayari)
महादेव शायरी हिंदी 2 लाइन महादेव का आशीर्वाद शायरी (Mahadev Shayari Hindi 2 Line Mahadev's Blessings Shayari)
1)
मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है,
हम #महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है।
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
महादेव का आशीर्वाद शायरी |
2)
पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो 🔱#महाकाल के 🙏भक्त है
💀🐂जय श्री महाकाल🕉🚩
3)
#कर्ता करे न कर सकै,
# शिव करै सो होय..।
तीन लोक नौ खंड में,
#महाकाल से बड़ा न कोय..
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
4)
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना है..!
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
महादेव का आशीर्वाद शायरी |
5)
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है,
लेकिन दुनिया के मालिक
#_महाकाल पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है..!
6)
मैं चूम लू मौत को अगर मेरी एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल की भस्माआरती हो..!
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
7)
महाँकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..!
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
8)
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला..!
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
9)
मै #_सुल्तान नही हू,
जो पिट पिट कर Winner बनु,
मै #_महाकाल का #_भक्त हू
एक ही बार मे #स्वाहा करू..!
#महाकाल
10)
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई..!
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
11)
कोई #दौलत का दीवाना, कोई #शोहरत का दीवाना,
#शीशे सा मेरा #दिल, मैं तो सिर्फ #_महादेव का.
हर हर महादेव
12)
दिल में न जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई,
तेरे दिदार की हर छोटी सी चाह मेरे जीने की वजह बन गई.
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
13)
महादेव का आशीर्वाद शायरी |
ना पूछो मुझसे मेरी #_पहचान, मैं तो #_भस्मधारी हूँ,
#_भस्म से होता जिनका #_श्रृंगार मैं उस #_भोलेनाथ का पुजारी हूँ..!
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
14)
अपने जिस्म को इतना न सँवारो ,
यह तो मिट्टी में ही मिल जाना है,
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो ,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है..!
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
15)
महाँकाल का नारा लगा के,
दुनिया मै हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो
महाँकाल का भक्त आ गया.
जय श्री महाकाल
16)
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने
#_महाकाल उनका नाम है...
17)
कोई मुजसे मेरा सब कुछ छीन सकता है
पर #महाकाल की दीवानंगी,...
मुजसे कोई नही छीन सकता.
जय श्री महाकाल
18)
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है..!
जय श्री महाकाल
19)
करूँ क्यों फ़िक्र की
#मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे
#महादेव की महफिल मेरी
#रूह वहाँ मिलेगी..!
जय श्री महाकाल
20)
करूँ क्यों फ़िक्र की
#मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे
#महादेव की महफिल मेरी
#रूह वहाँ मिलेगी..!
जय श्री महाकाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें