महाकाल 2 लाइन स्टेटस शायरी संदेश,Mahakal 2 Line Status Shayari Message

महाकाल 2 लाइन स्टेटस शायरी संदेश,Mahakal 2 Line Status Shayari Message

भूत जिसके पीछे भटके नाग जिसके गले में लटके,
ऐसे महादेव भक्त का क्या अटके दुःख भी हर हर महादेव बोल के छटके
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

Mahakal 2 Line Status Shayari Message

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं.
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है ।
Jai Shiv Shambhu
_________________________

जब जमाना मुश्किल में डाल देता है,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है.
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये
तुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये,
Jai Mahakal
_________________________

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ.
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है ।
Har Har Mahadev
_________________________

हम महाकाल के दिवाने है, तान के सीना चलते है,
ये महाकाल का जंगल है, जहाँ शेर दंगल करते है.
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
Har Har Mahadev
_________________________

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे.
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

भले ही मुर्ति बनकर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर, मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े है ।
हर हर महादेव
_________________________

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए.
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

हमसे जो टकरायेगा वो सुबह
भस्म आरती के काम आयेगा…
जय महाकाल
_________________________

हंस के पि जाऊ भांग का प्याला,
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला.
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

शांत रखा है दिल अपना शौख नहीं रोने का,
सीधा-सा हुँ बंदा, भक्त हुँ बम बम भोले का
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसका “कालो का काल” “महाँकाल” हो रखवाले
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महाकाल का !
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

मुझे मुकद्दर पर नहीं तुझ पर भरोसा है महादेव
क्योंकि तेरे दरबार से ही मैंने मुकद्दर बनते देखे है ।
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में.
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में भोले !]
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय !
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है,
जिंदगी एक धुँआ है हम चिलम मैं मस्त है !
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

महादेव तुझे जाना तो मोहब्बत ये समझ आयी
वरना हम तो मोहब्बत की तारीफ ही सुना करते थे !
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं !
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

मेरा दर्द तो सिर्फ मेरा भोला जानता है,
तुमने तो सिर्फ मेरी मुस्कान देखी है ।
_________________________

सारा ब्रम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं
महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं !
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख
कर्म अच्छे तू करता चल फिर महाकाल जी की महिमा देख !
हर हर महादेव… जय शिवशंभू
_________________________

फकिरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर बना देना
नहीं चाहिये धन-दौलत मुझे बस तेरी ही भभूती से नहला देना !
हर हर महादेव !
_________________________

आपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता है
सामने देव कोई भी हो मुख से नाम #महादेव का ही आता है
_________________________

कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है.
_________________________

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया ।
_________________________

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !
_________________________

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
_________________________

महाकाल तेरा शुक्रिया जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था बेगाना और तूने मुझे अपना बना लिया !
_________________________

जब फितरत में नशा महादेव का हो
तो रूतबे में गुरूर होना लाजमी है !

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ