शायरी महादेव की महादेव शायरी 2 लाइन महाकाल स्टेटस हिंदी (Shayari Mahadev Ki Mahadev Shayari 2 Line Mahakal Status Hindi)
Shree Mahakal - महाकाल स्टेटस हिंदी,New Mahadev Status in Hindi
क्या आप अपना व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम, महाकाल स्टेटस ढूंढ रहे हैं ? आपकी खोज यहीं समाप्त होती है, क्योंकि हमने यहां व्हाट्सएप के लिए सर्वश्रेष्ठ महादेव स्टेटस पोस्ट किया है । हम लोग महाकाल के इतने दीवाने हैं कि हर रोज व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर महाकाल स्टेटस लगाना चाहते हैं। इसीलिए हम यहां सभी महादेव भक्तों के लिए महादेव स्टेटस लेकर आए हैं।
मौत की गोद में सो रहे हैं
धुंए में हम खो रहे है
महाकाल की भक्ति है सबसे ऊपर
शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं !
__________________________
Shree Mahakal - महाकाल स्टेटस हिंदी,New Mahadev Status in Hindi |
किसी ने कहा लोहा हैं हम,
किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई,
जब हमने कहा
महाकाल के भक्त हैं हम !
__________________________
ब्रह्माण्ड थर थर कांपे, जब तू आँख दिखावे
जलती चिता पर लेट जाऊ भोले
जो तू मेरी चिता की भस्म लगावे !
बम बम भोले
__________________________
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया !
__________________________
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया !
__________________________
कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा,
कैलास तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा !
__________________________
शिव हूँ मैं
आस्था के पथ का रस्ता हूँ मैं
प्रेम में पुर्णता की दास्ता हूँ मैं
तेरी जीत मैं विश्वास हूँ मैं
तेरी हार में तेरी आस हूँ मैं
रिश्तों की बीच की डोर हूँ मैं
मोह माया से दुर अघोर हूँ मैं
अघोर हूँ मैं, अघोर हूँ मैं !
__________________________
महाँकाल आप की इतनी बड़ी कायनात में मैंने,
बस आप को मांगा मुझे आप ही ना ❌ मिलो,
तो पूरी क़ायनात माँग करे में क्या करूँ !
__________________________
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया !
__________________________
महाकाल दुनिया में नया हूँ,
अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा पर,
तेरे अलावा किसी के सामने झुक कर,
अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा !
__________________________
महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है ।
हर हर महादेव
__________________________
भांग से सजी है सूरत तेरी
करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी
लाल तभी दिखेगे महाकाल !
__________________________
हम महादेव के दीवाने है!
तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है!
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है !
__________________________
राम उसका रावण भी उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
__________________________
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे,
महाकाल नाम की दिवानगी न हो !
__________________________
गंगा को वो जटा से बहाते हैं,
नागों को वो कंधों पर बिठाते हैं,
राख श्मशानों की तन पर रमाते हैंं,
अद्भुत मस्ती में वो डमरू बजाते_हैं,
वहीं है जो तीनों लोकों में पुजे जाते हैं,
कालकुट को पीकर नीलकंठ कहलाते हैं
मेरे बाबा के अलबेले है ठाठबाट
यूँ ही नहीं कहलाते, वो विश्व के सम्राट ।
जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,
हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे !
हर हर महादेव
__________________________
तेरी चौखट पर सर रख दिया है, भार मेरा उठाना पड़ेगा
मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे महाकाल, मुझको अपना बनाना पड़ेगा
जय महाकाल !
__________________________
वो दे तो मर्जी उसकी, न दे तो मलाल नहीं,
महाकाल के फैसले कमाल है,
उन फैसलों पर कोई सवाल नहीं
जय महाकाल !
__________________________
भोलेनाथ के भक्त है इसलिये भोले बने फिरते है,
पर याद रखना हम ताण्डव करना भी जानते है
जय महाकाल !
__________________________
हम महादेव के दिवाने है, तान के सीना चलते है ।
ये महादेव का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है ।
__________________________
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ।
__________________________
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
__________________________
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ।
__________________________
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ।
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा ।।
__________________________
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।
__________________________
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता हूँ,
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.
__________________________
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर.
__________________________
जब तुझसे ना सुलझे तेरे उलझे हुए धंधे
महादेव के इंसाफ पर छोड़ दे बंदे
खुद ही तेरी मुस्किलों को वो आसान करेगा
जो तू नहीं कर पाया वो महाकाल करेगा
हर हर महादेव
जय श्री महाकाल
__________________________
एक ही चौखट पे
सर झुके तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वे लोग
जिनके सैकड़ो रब होते हैं
जय श्री महाकाल
__________________________
ना पुण्य है वो ना पाप है वो
एक अनदेखा सा श्राप है वो
उसे डर नही किसी मन्त्र का
क्योकी खुद मे ही महाजाप है वो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें