बाबा महाकाल की शायरी "महाकाल की शायरी attitude"
महादेव की शायरी
बाबा महाकाल की शायरी |
मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है,
हम #महाकाल के भक्त है,
हमारे खून में भी आग है।
🔱 🕉 #Jay_महाकाल 🕉 🔱
*****
पहचान बताना हमारी आदत नही
लोग चेहरा देख के ही बोल देते है
ये तो 🔱#महाकाल के 🙏भक्त है
💀🐂जय श्री महाकाल🕉🚩
*****
भूल कर एक भक्त के दर🗿#काल आ गया
उस भक्त की जुबां पर🔱#महाकाल आ गया
सुनकर 🔱#महाकाल का नाम
🗿#काल बेहाल हो गया
*****
💀🐂#_जय_बाबा_महाकाल🔱🚩
*****
#कर्ता करे न कर सकै,
# शिव करै सो होय..।
तीन लोक नौ खंड में,
#महाकाल से बड़ा न कोय...
।। 🔱 जय जय महाकाल 🔱
*****
#यारो_फना_होने_की_इज़ाजत_ली_नहीं_जाती
#ये_महाकाल _की_मोहब्बत_है_जनाब
#पूछ_के_की_नहीं_जाती!
🔱 जय महाकाल 🔱
*****
मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है
#महाकाल ये नाम ही काफी है
🔱 🕉 हर हर महादेव 🏴 😚😚
*****
काल भी तुम #महाकाल 🕉 भी तुम
लोक भी तुम 🕉 त्रिलोक भी तुम
शिव 🕉 भी तुम और सत्य भी तुम
*****
🔱जय श्री महाकाल🔱
*****
में#आशिक हुँ #महाकाल का
#Pagli तू भी #दीवानी बन जा #भोलेनाथ की
#जय_महाकाल...🚩
हर हर महादेव
*****
भोलेनाथ स्टेट्स
किसी ने कहा लोहा हैं हम,
किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई,
जब हमने कहा
महाकाल के भक्त हैं हम !
*****
ब्रह्माण्ड थर थर कांपे, जब तू आँख दिखावे
जलती चिता पर लेट जाऊ भोले
जो तू मेरी चिता की भस्म लगावे !
बम बम भोले
*****
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया !
*****
कहता है की मौत सामने आएगा तो मैं डर जाऊंगा,
कैलास तक चलने वाला भोलेनाथ का दीवाना हूँ,
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा !
*****
शिव हूँ मैं
आस्था के पथ का रस्ता हूँ मैं
प्रेम में पुर्णता की दास्ता हूँ मैं
तेरी जीत मैं विश्वास हूँ मैं
तेरी हार में तेरी आस हूँ मैं
रिश्तों की बीच की डोर हूँ मैं
मोह माया से दुर अघोर हूँ मैं
अघोर हूँ मैं, अघोर हूँ मैं !
*****
महाँकाल आप की इतनी बड़ी कायनात में मैंने,
बस आप को मांगा मुझे आप ही ना ❌ मिलो,
तो पूरी क़ायनात माँग करे में क्या करूँ !
*****
भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया !
*****
महाकाल दुनिया में नया हूँ,
अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा पर,
तेरे अलावा किसी के सामने झुक कर,
अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा !
*****
महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है ।
हर हर महादेव
*****
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें