हिंदी शायरी अहसास हिंदी शायरी अजनबी, हिंदी आर्केस्ट्रा शायरी इश्क हिंदी शायरी (Hindi Shayari Ehsaas Hindi Shayari Ajnabee, Hindi Orchestra Shayari Ishq Hindi Shayari)

हिंदी शायरी अहसास हिंदी शायरी अजनबी, हिंदी आर्केस्ट्रा शायरी इश्क हिंदी शायरी


रहती है कमी, लोगो की मेहनत में भी,,
हर बार कुसूर, 
किस्मत का ही नही होता है।
हिंदी शायरी अहसास
******
जिंदगी से कहो की पत्ते दुबारा बाटे..
मैं ना तजुर्बेकारी से जुआ हारी हूँ 🥰.... 
हिंदी शायरी अहसास
*****
मौत से भी इश्क है,
तुमसे भी प्यार है
मौत पर भी यकीन है,
तुम पर भी ऐतबार है,
देखते है पहले कौन आता है,
हमें तो दोनो का इंतजार है.
हिंदी शायरी अहसास
******
बदनामी का डर हो तो मोहब्बत छोड़ दें,
इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे.
 🙂
हिंदी शायरी अहसास
*****
यादें उनकी ही आती है। जिनसे कोई ताल्लुक हो
हर शख्स मोहब्बत की नज़र से देखा नहीं जाता , 
क्यूंकि मोहब्बत वाली बात हर किसी में नहीं होती 😊
हिंदी शायरी अहसास
*****

कोई तो करता होगा हमसे भी ख़ामोशी मोहब्बत 
किसी का हम भी अधूरा इश्क रहे होंगे
✨💭💯
हिंदी शायरी अहसास
*****
"ज़ख़्म-ए-दिल" पर "हाँथ" रखकर "मुस्कुराना"
इश्क़ है...
"याद" रखना "याद" करना और "याद" आना भी
इश्क़ है...
हिंदी शायरी अहसास
*****
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
😊
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
हिंदी शायरी अहसास
*****
एक अजीब सी बेचैनी है तेरे बिन,
रह भी लेते हैं, और रहा भी नहीं जाता..!!🥺💔
हिंदी शायरी अहसास
*****
चाय के आखिरी घूट जैसे हो तुम,😇
जिसे ना खत्म करना अच्छा लगता है और ना छोडना...🙈♥️🧿
हिंदी शायरी अहसास

*****
रुक गया है यह सफर
 न जाने क्यों तुम पर, 
वरना पहले भी हुई है
 मुलाकात कई लोगों से।।
हिंदी शायरी अहसास
*****
आप संभल गए, हमें भी समझने दो
इस वक्त के साथ,हमें भी बदलने दो

किसी के साथ तुम्हें, नाम जोड़ना है
हमें भी कोई,पुराना ख़्वाब तोड़ना है

ना भूलेंगे तुम्हें,मरते दम तक चाहेंगे
पर हम भी किसी को,अपना बनाएंगे

तुम्हें भी यही दर्द,कभी महसूस होगा
ज़ख्म तुम्हारा,जब कभी नासूर होगा
हिंदी शायरी अहसास
*****
सब ठीक था जाने फिर क्या बात हो गई
हवा का झोका आया बिन मौसम बरसात 
हो गई
जिंदगी यूं बदली मेरे पलक झपकते ही 
खुशी में दिन गुजरा और गम भरी रात हो
गई...
हिंदी शायरी अहसास
*****
कुछ इस कदर बदला है ये वक्त मेरा की
न इश्क रहा किसी से न नाराजगी रही...
हिंदी शायरी अहसास
*****

हम सफ़र के वो मुसाफिर है,,
जिनका न सफर पूरा हुआ न मंजिल मिली...!!🥺
हिंदी शायरी अहसास
*****
मुझसे कहती है सादा तेरे साथ रहूंगी,
बोहोत प्यार करती हैं मुझसे उदासी मेरी.....
हिंदी शायरी अहसास
*****
मेरी बेचैनियाँ, अगर तुम्हारी समझ से परे है
तो ज़रा सोचो ,
हम किस मोड़ पर खड़े है !
हिंदी शायरी अहसास
*****
मैं कैद सा पंछी हूँ 
तू खुली हवा सी आजाद प्रिये 
मैं जिम्मेदारियो का मारा हूँ 
कैसे निभाऊ तेरा साथ प्रिये
हिंदी शायरी अहसास
*****
👍👍यूं ना छोटी छोटी बातों पे शिकवा किया कीजिए
खुशियों से भरी ज़िन्दगी , जी भर कर जिया कीजिए 
मुस्कुराहट भी दुआ है एक 
लिया कीजिए दिया कीजिए ।।😀🌸
😊😊
हिंदी शायरी अहसास
*****
यूं ही नहीं मुस्कुराता मैं खुद को संवारते वक्त 
दिखता है मुझे तू हर बार आईने में
✨💭💯
हिंदी शायरी अहसास
*****
कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना,,,
हमारे पास भी किसी की यादें बेमिसाल होती जा रही है।।।🙂
*****
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पक्षी को ग़ालिब,
याद वही आते है जो छोड़कर उड़ जाते है !!
हिंदी शायरी अहसास
*****
मेरी खामोशियों का लिहाज़ कीजिए!
लफ्ज़ आप से बर्दाश्त नहीं होंगे...
हिंदी शायरी अहसास
*****
हम दोनो मिलकर इश्क़ निभा हि लेंगे यारो,
मुझे उसके गले लगना पसंद हैं ओर उसे मुझे चुमना 🙈😘
हिंदी शायरी अहसास
*****
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया।🙂
हिंदी शायरी अहसास
*****
भिड़ते, टकराते, छिल के निकलते है रिश्तें...
 कितने चौराहों से गुजरते है रिश्तें...
हिंदी शायरी अहसास
*****
ज़ख़्म जिस्मों पे नज़र आते है सारे__
कहने को रूहों से उतरते है रिश्तें...
                🥀🥀
हिंदी शायरी अहसास
*****
सब कुछ इतना जल्दी हो गया, मुझे यकीन ना था !
वह मेरे पास थे, पर लम्हे वह हसीन न थे!!
कुछ छूट रहा था जीवन में, वह एहसास अभी मिट्टी न थी!!!
 दस्तक आया फरमान लेकर, जंग अभी थमी न थी!!!!
हिंदी शायरी अहसास
*****
जो महज़ जिस्म की गिरफ्त में आ जाए,
कुछ और कहा जाए उसे,इश्क़ ना कहा जाए..
हिंदी शायरी अहसास
*****
कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको, 
 दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई। 
💔
हिंदी शायरी अहसास
*****
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जायेगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो,बस लगते हो.🙂
हिंदी शायरी अहसास
*****
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ
हिंदी शायरी अहसास
*****
अपनी हरेक अदा से मुझे अपना
कायल बना देगा,
वो मुझे छूएगा भी नहीं और मुझे
पागल बना देगा।

Click here 👇👇👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ