हिंदी+शायरी हिंदी शायरी अच्छी वाली हिंदी शायरी अकेलापन (Hindi+Shayari Hindi Shayari Bună Hindi Shayari Singurătate)

हिंदी+शायरी हिंदी शायरी अच्छी वाली हिंदी शायरी अकेलापन (Hindi+ShayariHindi Shayari Bună Hindi Shayari Singurătate)


वो खुश है पर शायद हम से नहीं 
वो नाराज है पर शायद हम से नहीं 
hindi shayari 😘😘
*****
कौन कहता है उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो है पर शायद हमसे नहीं😔
hindi shayari 😘😘
****
हो रहा हूँ करीब तुझसे जैसे खीँच रही कोई डोर है,
बाहर तेरे ना होने की खामोशी और भीतर तेरा ही शोर है....❤🌸✨💫
hindi shayari 😘😘
*****
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही,
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
hindi shayari 😘😘
*****
इस पार मैं हूं दिल के उस पार आप हैं 
धड़कनों के सुर में लगातार आप है।
कास के वो हमसे पूछे क्या पसंद है आपको,
और हम पूरी शिद्दत से कहें देखिए सरकार आप हैं
hindi shayari 😘😘
*"**
कुछ लोग यूँ ही बस मिल जाते है सफ़र में,
लगता है कि बस इसके जैसा बन जाएं मौला..!!😊🥀
hindi shayari 😘😘
*****
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहती हूँ।
hindi shayari 😘😘
*****
तलब से ज्यादा तड़पते है हम तुम्हारे लिए,
क्या तुम्हारा दिल नहीं धड़कता हमारे लिए....❤🌸✨💫
hindi shayari 😘😘
*****
कौन कहता है दुनिया में हमशक्ल नहीं होते,🧐
देख कितना मिलता है तेरा दिल मेरे दिल से...!!🫶🏻
❤️🧿🥹💫😘
hindi shayari 😘😘
****
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।🙂
दुनिया है यारो , मुह पर सलाम और..!
महफिल मे बदनाम करती है..!🙂
hindi shayari 😘😘
*****
होंठो की हंसी को न समझ 
हकीकत- ए- ज़िंदगी,
दिल में उतर कर देख
कितने टूटे है हम...!
        🍂🍂
hindi shayari 😘😘
*****
क्या करना है इसे,क्या करना चाहता है
ये आईना भी,मेरे जैसा बनना चाहता है
डर नहीं लगता है इसे, मौत से जरा भी
बस ये दिल मोहब्बत से,डरना चाहता है
सुखनबरो ने,हर किताब में इश्क लिखा है
अब तू कौन सी किताब,पढ़ना चाहता है
वो सुबह होते ही,क्यों बुझा देते हैं चिराग
अब ये चराग उजालों से,लड़ना चाहता है
बड़ा दुख दिया है उनको, इन कांटो ने मेरे
ये फूल अब डाल पर ही,झड़ना चाहता है
hindi shayari 😘😘
*****
""हवाएं महक जाती हैँ उसके आने से पहले,
मैं सब कुछ समझ जाती हूँ बताने से पहले,,
खुशियों ने अब मुझको मदहोश कर दिया है,
आज कोई मुझे संभाले लड़खड़ाने से पहले...""
🌺🥀
hindi shayari 😘😘
*****
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है 
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है।
hindi shayari 😘😘
******
याद ऐसे करो की हद्द न हो, 
भरोसा इतना करो कि शक न हो, 
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो, 
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो... ❤️
hindi shayari 😘😘
*****
मैं एक शाम जो रोशन दिया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।🙂
hindi shayari 😘😘
*****
छोड़ इन क़िस्सो को,
इन इरादों को, इन वादो को,
तू बस आईना देख
और बता… मेरी पसंद कैसी है॥🙈🙈
hindi shayari 😘😘
*****
उसने लिक्खि थी कई ग़ज़लें
ढेरों कविताएँ ख़ूबसूरत नज़्म 
मेरे लिए....🤍🌷
मगर मैंने उसका सिर्फ नाम
लिख्हा दिल पे और अपना
बना लिया....🫠🌹
hindi shayari 😘😘
****
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो दोस्त।
मज़बूरी का नाम लेकर 
बेवफाई तो सभी करते है।🙂
hindi shayari 😘😘
*****
"स्वर्ग के सम्राट को जाकर खबर कर दे,
"रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे हैं वे,
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को,
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे हैं वे।"
रामधारी सिंह दिनकर
hindi shayari 😘😘
****
प्यार करते ही हो जब हमसे छुपाना कैसा
फिर भी हर रोज़ नया एक बहाना कैसा
hindi shayari 😘😘
*****
शिक्षा को समय दो,,,,,,
ये आपका समय बदल देगी ✍✍
hindi shayari 😘😘
****
नींद आने का वक्त है पर
तेरा ख्याल आ गया 
सुबह होते होते मेरी आंख लगी थोड़ी सी
जैसे ही नींद आने लगी 
तेरा ख्वाब आ गया
✨💭💯
hindi shayari 😘😘
*****
इश्क़ खूबसूरत है कोई गुनाह नही.... 
इससे जुदा तो खुदा भी नही....!!

           »»——🖤——««
hindi shayari 😘😘
*****
कुछ बातों को छुपाने में ही समझदारी है
जैसे
उनके लिए दिल का धड़कना अब भी जारी है___!!❤️
hindi shayari 😘😘
****
अपना दिल पेश करूँ अपनी वफ़ा पेश करूँ 
कुछ समझ में नहीं आता तुझे क्या पेश करूँ 
तेरे मिलने की ख़ुशी में कोई नग़्मा छेड़ूँ 
या तिरे दर्द-ए-जुदाई का गिला पेश करूँ 
मेरे ख़्वाबों में भी तू मेरे ख़यालों में भी तू 
कौन सी चीज़ तुझे तुझ से जुदा पेश करूँ 
जो तिरे दिल को लुभाए वो अदा मुझ में नहीं 
क्यूँ न तुझ को कोई तेरी ही अदा पेश करूँ
hindi shayari 😘😘
***
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का 
तमाशा करना...❤️
मअगर मोहब्बत करते हो हमसे 
तो बस हल्का सा इशारा करना....🙈
hindi shayari 😘😘
*****
बहुत चाहा मगर जजबात की तुफान नही रूकता..
हमारे दिल पर हमारा जोर नही चलता...
तुम्हारे बिना हमारे रात का सीर्फ दो ही  किस्सा हैं....
कभी हिचकी नही रूकती तो कभी सीसकी नही रूकती......
hindi shayari 😘😘
******
तेरी जुदाई से डरती हूं, मुझे डरने दे
तुझसे बिछड़ कर मरती हूं, मुझे मरने दे
तू मुझे प्यार करे या ना करे तेरी मर्जी
मैं तुझसे प्यार करती हूं, मुझे तो करने दे
hindi shayari 😘😘
****
खिड़की से झांकती हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रही हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढती हूँ जाने क्या चीज खो गई है, 
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है
hindi shayari 😘😘
*****
ज़िंदगी का मुक़द्दर सफ़र दर सफ़र,
आखिरी सांस तक बेक़रार आदमी,
हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी,
फिर भी तनहाइयों का शिकार आदमी।
🖤
hindi shayari 😘😘
****
मेरा तजुर्बा कहता हैं....
मजा तरसने मे ही हैं पा लेने में नही!
hindi shayari 😘😘

Click here 👇👇👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ