प्रेरक शायरी सबसे अलग (Motivational Shayari is different)

 प्रेरक शायरी सबसे अलग (Motivational Shayari is different)

Motivational Shayari
****
बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी थी
 की बड़े होकर जिंदगी अच्छी हो जाएगी
Motivational Shayari
****
व्यवहार से सुंदरता रखिए
 फिल्टर से चेहरे चमकते हैं दिल नहीं
Motivational Shayari
****
कुछ चीजों को कितनी भी शिद्दत से चाहो,
वो सिर्फ हसरत की तरह ही रह जाती है।
Motivational Shayari
****
में तुम्हे दोस्त तो बना लूंगा
मगर तुम्हे मुझ से मुहब्बत हो जाएगी
Motivational Shayari
****
ये सारे पत्थर, मेरे तरफ ही क्यों दुनिया वालों,
मैं अपनी लैला का इकलौता मजनू ही थोड़े हूं।
Motivational Shayari
****
मंजिल का नाराज होना जायज था
तुम भी तो अनजान राहों से दिल लगा बैठे थे!!!
Motivational Shayari
****
तुम मेरे हो, 
ये वहम है 
ये वहम भी मेरे लिए 
कितना अहम हैं.
💔
Motivational Shayari
****
तुझे चंद शायरी में कैसे मै बयां कर दूं
मेरे जन्मों का ख़्वाब और वर्षों का इंतजार है तू।
Motivational Shayari
****
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं
Motivational Shayari
****
तुमने ही बदले हैं सिलसिले अपनी वफाओं के,
वरना मुझे तो आज भी तुमसे अजीज कोई नही.
 💔
Motivational Shayari
****
तेरे सही होने की लोगों को हम कुछ ऐसे मिसाल देते है,
दिल में गम रखकर हसी की स्माइली के साथ बातों को टाल देते है।
Motivational Shayari
****
मुझे ज़िन्दगी की दुआ देने वाले.
हंसी आ रही है तेरी सादगी पर
Motivational Shayari
****
सोचता हूँ कि तेरे दिल में उतर के देखूँ, 
 क्या बसा है जो मुझे बसने नहीं देता। 
 💟
Motivational Shayari
****
बाँधकर ज़ुबान मेरी कह रहा था वो ज़ालिम...
अब तुम्हे इजाज़त है हाल-ए-दिल सुनाने की.,,
Motivational Shayari
****
किसी की बद्दुआ की गिरफ्त में हूँ मैं,
मुझे मेरे नसीब की मोहब्बत नहीं मिली!!
#sad
Motivational Shayari
****
कहते हैं लोग....
प्यार, मोहब्बत, इश्क 
और जंग में सब जायज है,
फिर न जाने उसने क्या 
समझ लिया इसे 
जो बेवफाई कर दी हमसे।
Motivational Shayari
****
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके।
Motivational Shayari
****
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलगी के लिए
हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है अपनी लाइफ के लिए
Motivational Shayari
****
ये हौसला भी अब,मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका ,तो मर के देखूंगा।
✌️
Motivational Shayari
****
फासला इश्क़ की शिद्दत को बढ़ा देता है...
इसलिए रब ने मुझे तुझसे दूर रखा है...
Motivational Shayari
****
ज़ख्म दिल पर लगा है मेरे,
और वो ढूंढ मेरी आंखों में रहे हैं!!
Motivational Shayari
****
निकला है जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद प्यार जताने आई है।
🤬
Motivational Shayari
****
तू ये मत सोचना तुझसे जुदा हो के हम सुकून से सोते है , 
तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं।।
Motivational Shayari
****
जहां आंखों के आंसू बोलते हैं
वहीं भगवान भी पट खोलते हैं
Motivational Shayari
****
ख़्वाब में मेरे उसका किस्सा चलता है,
अपना तो बस इतना हिस्सा चलता है,
जब उसका जी चाहे तब वो बात करें,
उसकी मर्ज़ी से ही रिश्ता चलता है।
Motivational Shayari
****
"अभी-अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था...!"
Motivational Shayari
****
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे।
❤️‍🔥
Motivational Shayari
****
मुकद्दर में लिखा के लाये हैं , दर-ब-दर भटकना...
मौसम कोई भी हो , परिंदे परेशान ही रहते हैं...!!
Motivational Shayari
****
पढ़ तो लिया है इनको मगर कैसे फैंक दू
 खुशबू तुम्हारे हाथ की इन कागजों में आज भी है
Motivational Shayari
****
बूढ़े मां बाप के आँख का नूर था वो बेटा
जो तुम्हारी मोहब्बत में अब टूट चुका है
😞😞
Motivational Shayari
****
कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं....
Motivational Shayari
****
कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं....
Motivational Shayari
****
होंठो में ही दम तोड़ देते हैं अब अल्फ़ाज़ मेरे।
कौन ख्याल रखेगा मेरा बाद तेरे।
कैसे जीने देगा हर वो लम्हा मुझे ऐ राज
जो जीवन गुजारा है मैंने साथ तेरे।।
Motivational Shayari
****
मुझे पाने की ज़िद तू ना कर,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूँ मैं...
Motivational Shayari
****
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ…
.आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!!💟😍
Motivational Shayari
****
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं😍
Motivational Shayari
****
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा।
😍
Motivational Shayari
****

रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ और हम भी मुस्कुरा दिए
क्यूंकि सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था।।
Motivational Shayari
****
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया।
💔
Motivational Shayari
****
मोहब्बत है तुमसे
इसलिए खूबसूरत लगती हो
खूबसूरत हो इसलिए
मोहोब्बत नही है
Motivational Shayari
****
तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा.
Motivational Shayari
****
वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था,
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया।
🥀
Motivational Shayari
****
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
💔
Motivational Shayari
****

सहना कहना रहना बेवजह,
तेरे बिना यूँ जीना बेवजह...
Motivational Shayari
****
आँखें तकें राहों को मगर,
ऐसे सफ़र का होना बेवजह...
Motivational Shayari
****
उसने हँसते हुए तोड़ा था हमारा रिश्ता...
हम सभी को ये बताते हुए रो देते हैं...
Motivational Shayari
****
अगर लोग केवल जरुरत पर
ही आपको याद करते है तो
बुरा मत मानिये बल्कि
गर्व कीजिये क्योंकि ”
मोमबत्ती की याद तभी आती है,
जब अंधकार होता है।”
Motivational Shayari
****
उधर उनकी चल रही है औरों से गुफ़्तगू,
इधर मेरी खुद से भी बोल चाल बंद है..
══════❥❥══════
Motivational Shayari
****
गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू।
Motivational Shayari
****
शौक़ है इस दिल-ए-दरिंदा को,
आप के होंठ काट खाने का।
😉
Motivational Shayari
****
सच बडी क़ाबलियत से छुपाने लगे है हम...
हाल पूछने पर बढिया बताने लगे है हम...
Motivational Shayari
****
उस शख्स सा सुकून मेरे अक्स में नही
दिल भी उसी के रक्स में है बस में अब नही
Motivational Shayari
****
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं
Motivational Shayari
****
मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखे है ऐसे फरिश्ते, माता पिता के रूप में..
Motivational Shayari
****
राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है...
वो नज़र छुपा के मुझे देख रहा हो जैसे.,,,
🙈🥰😍
Motivational Shayari
****
हर पल हर कदम हम आपके साथ हैं
भले आपसे दूर सही लेकिन आपके पास है,
जिंदगी मैं हम कभी आपके हो या ना हो
लेकिन आपकी कमी का हमे हर पल एहसास है।।
Motivational Shayari
****
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है.
Motivational Shayari
****
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!

Click here 👇👇👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ