दमदार सुविचार (आज का सुविचार ) प्रेरणादायक शायरी - Powerful thoughts (Today's thoughts) Inspirational Shayari
- दमदार सुविचार
- जुनून मोटिवेशनल शायरी
- युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी
- प्रेरणादायक शायरी दो लाइन
- सम्मान शायरी रेख़्ता
- 2 लाइन प्रेरणादायक शायरी
- जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी
दमदार सुविचार
.png)
==========================
नवीनतम सुविचार
अभिमान नहीं होना
चाहिए कि मुझे
किसी की जरूरत
नहीं पड़ेगी,
और यह वहम भी
नहीं होना चाहिए
कि सबको मेरी
जरूरत पड़ेगी......!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
जिसके साथ बात करने से ही
खुशी दोगुनी
और
दुख आधा रह जाये,
वो ही अपना है..
बाकी तो बस दुनिया है..!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
जो सच बोलता है,
सबसे अधिक नफ़रत
लोग उसी से करते हैं।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
खुद से बहस करोगे तो
सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे,
अगर दुसरो से करोगे तो
और नये सवाल खड़े हो जायेंगे,
जब मनुष्य अपनी ग़लती का वक़ील
और दूसरों की गलतियों का,
जज बन जाता है तो
फैसले नही फासले हो जाते है..
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
मुश्किल वक्त में प्रेरणादायक विचार
कोई विश्वास तोड़े तो उसका
भी धन्यवाद करें,,
वह हमे सिखाते है की,,
विश्वास बहुत सोच -समझकर
करना चाहिए !!!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
अगर "बुरे वक्त" में
कोई आकर यह "कह"
दे कि..
"चिंता मत करो" मैं तुम्हारे "साथ" हूँ!
तो बस ये "शब्द" ही "व्यक्ति"
के लिए "औषधि" बन जाते हैं ..!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
तकलीफ़े भी अच्छी है..
जिंदगी से रूबरू कराती हैं ..
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
बुढ़ापे में आपको रोटी
आपकी औलाद नहीं
आपके दिए संस्कार खिलाएंगे
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
" समय " और " शब्द '
दोनों का उपयोग
" लापरवाही " से ना करें
क्योंकि ये " दोनों " ना दुबारा आते हैं
ना " मौका " देते है !
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
एक रंग रिश्तों पर ऐसा लगाए
भीगे हर शब्द पर अर्थ बहने न
पाए । 🙏 { 🎊 हैप्पी होली 🎉}
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
हमेशा अपना best करो |
जो तुम अभी बोते हो
उसकी फसल बाद में काटते हो
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
"जीवन" में "पीछे" देखो "अनुभव" मिलेगा
"जीवन में "आगे" देखो तो "आशा" मिलेगी
"दायें" "बायें" देखो तो "सत्य" मिलेगा
"स्वयं" के "अंदर" देखो तो "परमात्मा"
और "आत्मविश्वास" मिलेगा
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
बादशाह सिर्फ वक्त होता है,
इन्सान तो यूँ ही गुरुर करता है !!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
नम्रता से बात करना
हर एक का आदर करना
शुक्रिया अदा करना
और
माफी मॉगना
ये गुण जिसके पास हैं
वो सदा
सबके करीब औऱ
सबके लिये खास है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
मित्र, पुस्तक, रास्ता,
और विचार
गलत हों तो गुमराह कर देते हैं,
और यदि सही हों तो
जीवन बना देतें है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!
सबसे खूबसूरत आपकी "वाणी" है..!
चाहे तो दिल "जीत" ले.
चाहे तो दिल "चीर" दे"!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखिये ,
जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है ,
जितनी की किसी गरीब की झोपड़ी में ।।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से
रिश्तों को बनाए रखो
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
दमदार सुविचार (आज का सुविचार ) हिंदी इंग्लिश
.png)
मन भागता है.. तुम्हारे पीछे..
तुम ठहर क्यूं नहीं जाती हो मेरे भीतर..!!
The mind runs.. Behind you..
Why don't you stay inside me..!!
===================================
बिना बजह के तो नही ..!!
मिले हो तुम #हमसे
प्यार अधूरा रह गया होगा शायद ..!!
पिछले जनम मै #तुमसे 😍😍
Not without any reason .. !!
Have you met #us
Maybe the love has remained incomplete .. !!
In the last life #with you 😍😍
===================================
जब पाने की लालसा खत्म हो जायेगी,
तब खोने का डर भी नहीं रहेगा।
# जय श्री राधे राधे 🌹🙏🚩
When the desire to get will end,
Then there will be no fear of losing.
# Hail Shri Radhe Radhe 🌹🙏🚩
===================================
फिसल कर वक्त के फर्श पर उम्र ढल रही है,
बिन जिए ही लगता है जैसे जिंदगी निकल रही है!!
Age is slipping on the floor of time,
Without living it feels like life is going on!!
===================================
परवाह न कर, तमाशे होते रहेंगे ताउम्र ,
तू ये ख्याल रख कि किरदार बेदाग रहे..!! ✍️😊,,,,,,,
Don't worry, the drama will continue to happen,
You keep in mind that the character remains immaculate..!! ✍️😊,,,,,,,
===================================
सुनो ...
कुछ आरज़ू-ए-इश्क़ तो हमें भी
बयां कर लेने देते,,,,,,!!!
इज़हार न सही तो ना_सही
इक_तरफा इश्क ही कर लेने देते,,,,,,!!!
Listen up ...
Some wishes of love for me too
Let me explain,,,,!!!
If you are not expressed, then not right
Let me do one-sided love,,,,!!!
===================================
प्रेरक शायरी, Motivational Shayari,
.png)
======================================
नजर और नसीब का रिश्ता भी
बहुत अजीब होता हैं,
नजर को भी वही पसन्द आता हैं
जो हमारे नसीब में नहीं होता.
💔
======================================
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल,इतना कर दे खुदा।।
======================================
फासले अच्छे सुकून ए पल के लिए
पास से देखने वाले अब नजरें फेर लेते हैं
======================================
मिले किसी से, गिरे जिस भी जाल पर मेरे दोस्त
मैं उसको छोड़ चुका उसके हाल पर, मेरे दोस्त
ज़मीन पर सबका मुक़द्दर तो मेरे जैसा नहीं
किसी के साथ तो होगा वो कॉल पर मेरे दोस्त
======================================
Motivational Shayari,
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..😍❤️
======================================
Motivational Shayari,
मोहबत को जो निभाते हैं
उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
उनको हमारा ये पैगाम हैं,
======================================
“वादा-ए-वफ़ा करो तो
फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
======================================
.png)
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
💔
======================================
जिसके खातिर हमनें अपना चैन सुकून गवाया है
उनको भी किसी और के प्यार में तड़पते पाया है।
अरे राज अब कहा रही वो लैला मजनू की मोहब्बत
आजकल तो बस पैसों वालो की मोहमाया है।।
======================================
Motivational Shayari,
मंजूर है हमे तुम्हारी शर्ते सारी ,
बस इस मोहब्बत के दर्द से हमे आजाद कर दो।।
🖤🖤😔😔
======================================
Motivational Shayari,
तेरे नाम के धागे भी खोल दिए हैं हमने...!!
बन्धनो में इश्क़ अच्छा नहीं लगता हमें..!!
======================================
Motivational Shayari,
मेरी पलकों का अब नींद से
कोई ताल्लुक नही रहा
मेरा कौन हैं ये सोचने में
रात गुज़र जाती हैं
जुनून मोटिवेशनल शायरी
======================================
Motivational Shayari,
कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं,
ये दूरियां भी रोज कातिल बनकर निकलती हैं।
======================================
Motivational Shayari,
चांदनी रात में तनहा बैठे हो सफ़क कोई बात है क्या
नींद नही आ रही या तुम ख्वाबों से डरते हो क्या
======================================
Motivational Shayari,
कोई ठुकरा दे तो हँस के जी लेना दोस्त..!!!
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..✨
======================================
Motivational Shayari,
डरने लगे है माँ बाप भी कुछ कहने से,
ये नई नस्ल पंखे से जल्दी लटक जाती है!!
======================================
तुम्हें दिल का हाल बताना चाहता हूं
चल रहे हैं जो ख्यालात सुनाना चाहता हूं
घुमा फिरा के बात करूं या सीधा बोल दूं
सुन लो साहेब तुम्हें दिल में छुपाना चाहता हूं
कुछ तो काम ऐसा हो जो मेरे कहने से हो
बस इतना सा तुम पे हक जताना चाहता हूं
खास थे खास हो खास ही रहोगे खलनायक
दिल ए नादान है तुम्हारा,ये तुम्हारे दिल को बताना चाहता हूं....
======================================
धीरे धीरे सब छोड़ के जाते हे
दिसम्बर तो बस एक महीना हे
======================================
.png)
======================================
जाम् पे जाम् पीने से क्या फायदा
दोस्तों
रात मे पी हुई शराब सुबह उतर
जाएगी
अरे पीना ह् तो दो बूंद बेवफा के पी के
देख
सारी उम्र नशे मे गुजर जाएगी
2 लाइन प्रेरणादायक शायरी
======================================
हँसती हुई आँखो को क्यों रुलाया तुमने।
गर मैं तेरा नही था मुझे अपना क्यों बनाया तुमने।
पता है मेरी यादें बहुत तड़पायेगी ऐ राज
मेरे मजाक को भी क्यों हकीकत बनाया तुमने।।
======================================
ये मैंने कब कहा कि मेरे हक़ में फ़ैसला करे
अगर वो मुझ से ख़ुश नहीं है तो मुझे जुदा करे
======================================
मैं उसके साथ जिस तरह गुज़ारता हूँ ज़िंदगी
उसे तो चाहिए कि मेरा शुक्रिया अदा करे
======================================
मेरी दुआ है और इक तरह से बद्दुआ भी है
ख़ुदा तुम्हें तुम्हारे जैसी बेटियाँ अता करे
======================================
बना चुका हूँ मैं मोहब्बतों के दर्द की दवा
अगर किसी को चाहिए तो मुझसे राब्ता करे
======================================
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल केे अफ़साने
हम तुम्हे दिल से याद करते है बाकी तुम्हारे दिल की खु़दा जाने...
======================================
दिखूं मैं तेरी आँखों में तू मेरी आँखों मे दिखा कर,
अच्छा लगेगा मुझे कभी मेरे लिए भी तो लिखा कर !
======================================
.png)
======================================
लगता है फिर से दिल टूटने वाला है
किसी ने हंस के मेरा मिजाज पूछा है
======================================
जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी
मेरी हर बात पे नाराज न हो।
कुछ ऐसा नही कहता जिसमे एहसास न हो।
तेरा मेरा कैसे चलेगा आगे तक रिश्ता ऐ राज।
जब तुमको मुझपर और मुझे तुझपर विश्वास न हो।।
======================================
बात तो सही है मैं बराबरी का नही हूं,
तुम तक पहुंचने में गिरना बहोत है... !!
======================================
इसे इत्तेफाक समझो
या दर्द भरी हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही था।
======================================
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है...
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी।
======================================
चांद ख़ामोश सा जा रहा था कहीं
हमने भी उससे कोई बात नहीं की
======================================
फूलों की हिफाजत कर
ये तुम्हारी दुनिया महकाएगी,
यकीन ना हो तो किसी अपने को
दे कर देखो,
वो मुस्कुरा के तुमसे लिपट जाएगी।
======================================
इस क़दर मुन्तजिर हूँ तेरे इंतजार का
आपने तो एक लफ्ज भी न समझा मेरे प्यार का।
ऐ राज तेरी हरकतें तो आजकल ऐसी है
न तू मेरा होगा न होगा कभी अपने यार का ।।
======================================
नजर नजर में वफ़ा के उजाले और भी थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले और भी थे,
======================================
आपकी अदाएं हमें बहुत पसंद आ गईं....
वरना तुम्हारे शहर में दिलवाले और भी थे।।।
======================================
ख्वाइश यह नहीं की तारीफ सब कोई करें
बस कोशिश यही है कोई गलत ना करें
सम्मान शायरी रेख़्ता
======================================
तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
======================================
इश्क तो राधा ने किया था
जिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर
थी और रुक्मणी भी कबूल थी...❤️
.png)
======================================
मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी।
💔
प्रेरणादायक शायरी दो लाइन
======================================
नदी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियाँ कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।
======================================
कैसे तुम भूल गए हो मुझे आसानी से,
इश्क़ में कुछ भी तो आसान नहीं होता है🙂
======================================
चल तने एक खेल खिलाउ
तू आंख बंद कर
तने पपिया म गिन्ति सिखाउ❤️❤️❤️
======================================
रौनक़ तो तब बढ़ी महफ़िल की,जब
दूर से घूँघट में चाँद दिखा।
बडे बेसब्र थे,देखने के लिए सभी,लेकिन
चाँद था बादल में छिपा।
======================================
नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।
======================================
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया
😞😞
======================================
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
💝
.png)
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
==================================
💐 आज का सुविचार 💐
साहेब
उलझनें भी मीठी हो सकती है.!
"जलेबी"
इस बात की जिन्दा मिशाल है.!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
==================================
☀️ आज का सुविचार ☀️
कुछ नही मिलता
दुनिया में मेहनत के बगैर
मेरा अपना साया
मुझे धुप में आने के बाद मिला
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
==================================
🌺 आज का सुविचार 🌺
सबसे बेहतरीन नजऱ वो है, जो अपनी कमियों को देख सके।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
==================================
🌺 जय श्री कृष्णा 🌺
किसी से रूठ कर..
दरवाज़े भले बंद करिए..
पर...
एक खिड़की ज़रूर खुली रखिए,
गुंज़ाइश की.. उम्मीदों की.. !!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
==================================
🌿 आज का सुविचार 🌿
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनियां उसके साथ होती है!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
==================================
🌻 आज का सुविचार 🌻
बुरे वक्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी पर तालियों से ज्यादा कीमती होता है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
==================================
🌺 आज का सुविचार 🌺
खुशी के फूल
उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,
जो अपनों से
अपनों की तरह मिलते हैं
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
==================================
.png)
🌺 आज का सुविचार 🌺
अगर कुछ तोड़ना है तो रिकॉर्ड तोड़ो
किसी का हौसला नही
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
नम्रता से बोलना
हर एक का आदर करना
शुक्रिया अदा करना
और माफ़ी माँगना
ये चार गुण जिस
व्यक्ति के पास है
वो सबके क़रीब
और सबके लिए खास है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
मैं सब जानता हूँ
यही सोच इंसान को
कुएँ का मेंढक बना देती है।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
मेहनत का फल
और
समस्या का हल
देर से ही सही
पर
मिलता जरूर है..
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
छोटी छोटी बाते
दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्तें
कमजोर हो जाते है।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
ये वक्त की नजाकत
और बदलते दौर की मजबूरी है
लड़के को पराठे 🍪
और लड़की को कराटे 👊
सिखाना बहुत जरूरी है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
कोई अगर आप पे आँखे बंद
करके भरोशा करता है
तो उसे कभी ये एहसास
मत दिलाना की वो अंधा है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
त्याग के बिना कुछ भी पाना
संभव नही क्योंकि सांस लेने
के लिए भी पहले सांस
छोड़नी पड़ती है.।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
एक बात हमेशा ध्यान रखो कि
समय और स्थिति कभी भी
बदल सकती है इसलिए कभी
भी किसी का अपमान मत करो।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
दुनिया पर जीत हासिल करने
से पहले अपने मन पर
जीत हासिल करना जरुरी है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
इस तरह से अपना व्यवहार
रखना चाहिए कि अगर कोई
तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे
तो कोई भी उस पर विश्वास
न करे।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
किरण चाहे सूरज की हो
या आशा की जीवन के
सभी अंधकार को
मिटा देती हैं
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
इस दुनिया में "सफल" होने का,
सबसे अच्छा तरीका है..
उस "सलाह" पर काम करना,
जो आप "दूसरों" को देते हैं.
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
सम्मान सभी को देना
मगर आत्मसम्मान कभी
न खोना।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
.png)
🌺 आज का सुविचार 🌺
अच्छे जरूर बने लेकिन
साबित करने की कोशिश ना करें...
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो
कोई फायदा नहीं ,
और अगर रोज किसी एक
को भी हँसा दिया तो ,
आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं !!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
खूबी और खामी
दोनो ही होती है
लोगों में
आप क्या तलाशते हो
ये महत्वपूर्ण है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
जिंदगी में ऐसे लोग भी मिलते हैं....
जो वादे तो नहीं करते
लेकिन
निभा बहुत कुछ जाते है.,.
अक्सर वही रिश्ते,
लाजवाब होते हैं...
जो एहसानों से नहीं,
एहसासों से बने होते हैं..!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
शीशे की तरह चरित्रवान बनो ताकि लोग तुम्हे देखकर अपने चरित्र के दोषों को दूर करें
जैसा कि वे शीशे को देखकर अपने चेहरे के दोषों को दूर करते हैं
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
अच्छे इन्सान की सबसे पहली
और सबसे आखिरी निशानी ये है
कि
वो उन लोगों की भी इज्जत करता है
जिनसे उसे किसी किस्म के फायदे की
उम्मीद नही होती..!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
जब रिश्तों में झूठ बोलने की
आवश्यकता महसूस होने लगे,
तब समझ लेना चाहिए
कि रिश्ता समाप्ति की ओर है।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है
जो रास्ता आसान लगता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
🌺 आज का सुविचार 🌺
लोगों को भरपूर सम्मान
दीजिये....
इसलिए नहीं कि, उनका
अधिकार है...
बल्कि इसलिए कि, आप
में संस्कार है ...!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
==========================
0 टिप्पणियाँ