जिंदगी में एटीट्यूड का तड़का: बेहतरीन शायरी
हर किसी की जिंदगी में एक ऐसा दौर आता है जब हमें अपने एटीट्यूड का प्रदर्शन करना पड़ता है। नीचे दिए गए कुछ एटीट्यूड शायरी को पढ़कर आप अपनी लाइफ में एटीट्यूड का तड़का लगा सकते हैं।

मेरी जान तू कितनो को गम में डूबाएगी
ये बता BUSINESS तेरा यही तक था
या शादी के बाद भी चलाएगी
🐈🐈🐈
*****
जब दुश्मन पत्थर मारे तो उसका
जवाब फूल से दो
पर वो फूल उसकी
कब्र पर होना चाहिए......!!!!!
*****
बचपन से शौक था अच्छा
इंसान बनने का बचपन खतम
शौक ख़तम...!!!
*****
मन मे वहम हो तो निकाल देना लाडलो
ना यारो की कमी है ना जिगर की
*****
एटीट्यूड दिखाना
तो इस गर्ल का पैशा है
तुम बताओ जनाब
तुम्हारा हाल कैसा है..!
*****
जो तालाबो पे चौकीदारी करते है
वो समुंदरों पे राज नही कर सकते
*****
हम तुम्हारी हस्ती और बस्ती दोनों जानते है
वक़्त आने पर दोनों जला देंगे
*****
ना मै गुंडा ना मवाली ना ही कोई
डॉन हूं
बस मुझे छेड़ना मत भाई
उसके बाद मुझे खुद नही पता मै कौन हूं ...
*****
मैं कभी लोगों कि इंसल्ट नहीं करता…
मैं बस उन्हे उनकी औकात बता देता हूँ

*****
हमारी हैसियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।
*****
ज़िन्दगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औक़ात में रहते है..
*****
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है

*****
टक्कर 💪 की बात मत करो 😒
जिस दिन 📆 सामना होगा,
उस दिन 😏 हस्ती मिटा देंगे..
*****
लोग मुझे कभी block करते हैं
कभी unblock...
अब मैं क्या बताऊं
मैं हूं ही blockbuster
😎😎😎
*****
दर्द,गम,डर जो भी है बस तेरे अंदर है
खुद के बनाए हुए पिंजरे से निकलकर
तो देख तू भी एक सिकंदर है ।।।
😎😎😎
*****
जब तक शांत हु शोर करलो,
क्योंकि जब मेरी बारी आयेगी आवाज भी नही निकाल पाओगे . . .
😎😎😎
*****
कुछ देर की ख़ामोशी है,फ़िर कानों में शोर आयेगा
तुम्हारा तो वक़्त आयेगा हमारा तो दौर आएगा..
😎😎😎

*****
हमारा अंदाज़ ही कुछ ऐसा है जनाब
कि देखने वाले को Cute
और जलने वालो को Attitude लगता है
😎😎😎
*****
तेरी Ego तो 2 दिन की कहानी है,
But मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।
😎😎😎
*****
कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद
इतनी भी तेरी औकात नहीं . . .
😈😈😈
*****
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो
बुरा बन गया तो
झेलने की औकात नहीं तुम्हारी
💀💀💀
*****
जिनके आते ना थे जवाब उनके
सलाम आने लगे वक्त बदला तो
मेरे नीम में भी आम आने लगे
💀💀💀
*****
खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude
की दीवानी है . . ! !
💀💀💀
*****
रिश्तों से आजाद मैं,
नखरे की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं,
पीठ पीछे बदनामी नही करता
💀💀💀
*****
पूंछ तो कुतिया की
भी कभी सीधी नहीं हुई,
लेकिन लोगों ने बदनाम
सिर्फ कुत्ते को किया है
💯💯💯
*****

बात बात पर बिगड़ा मत करो,
हम बिगड़े तो तुम्हारा नक्शा बिगाड़ देंगे।
💀💀💀
*****
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा
रहा हूँ तबाही।
💀💀💀
*****
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
💀💀💀
*****
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
💀💀💀
*****
लोग अगर जलते हो आपसे,
तो समझ जाइए जलवा है आपका....
💀💀💀
0 टिप्पणियाँ