Best Attitude Quotes and Shayari Blog

Best Attitude Quotes and Shayari Blog


1. खानदानी घमंड
खानदानी घमंड है कोई #SHOW_OFF नही
ऊपर वाले के अलावा किसी का खौफ नही


2. बदमाशी और नोटों का खेल
अगर बदमाशी का इतना ही शौक है
तो कुछ पैसे भी कमा ले थाने में होंठों से नहीं
नोटो से बात होती हैं 🤑💸


3. प्यार और जिंदगी का खेल
प्यार मोहब्बत मेरे बस की बात नहीं और
किसी की जिंदगी से खेलना मेरी आदत नहीं 😌


4. सच्चे यार की परिभाषा
हम उस यार को यार नहीं मानते जो लड़ाई होने पर वजह पूछे
यार तो वो होते हैं जो लड़ाई होने पर जगह पूछे 🧦


5. खौफ और इरादों की बात
तुम्हारे लश्करों का क्या खौफ हमें
हम तो खुद अपने इरादों से डरते हैं 💀


6. अपना ATTITUDE अपने पास रखो
अपना #ATTITUDE अपने पास रखो
यहां खुद का #CONTROL नहीं होता 🙃


7. कहानी का लेखक
मैं अपनी कहानी का लेखक खुद हूँ
जब मन होगा पन्ना बदल दूंगा 😇


8. LEGEND का सम्मान
दो साल हो गए दुनियां छोड़ कर गए हुए लेकिन
आज भी किसी को आगे आने नहीं दिया 💀

#USTAAD 🧠🧦💔
#SIDHU_MOOSE_WALA


9. SELF RESPECT और घमंड
मैं अपनी #SELF_RESPECT में कोई #COMPROMISE नहीं करता
अगर आपको ये घमंड लगता हैं तो
𝕀 𝔻𝕆ℕ'𝕋 ℂ𝔸ℝ𝔼 😇


10. साफ बोलने की कीमत
साफ-साफ बोलने के चक्कर में
जिंदगी से ही लोग साफ हो रहे 🙄


11. भरोसा और खुद पर विश्वास
भरोसा ना करना जिंदगी में
करना भी तो अपने आप पर
ना तो फिर अपने बाप पर 🤝


12. ज्यादा SERIOUS ना रहो
ज्यादा #SERIOUS ना रहा कर मित्र
तुम दुनियां में आए हो #ICU में नहीं 🙄


13. नजर समय पर रखना
नजर समय पर रखना मित्र
सुईया घूमना शुरू हो चुकी हैं 😎


14. मिट्टी और मेरा बचपन
धूल से सना है मेरा बचपन
मिट्टी में मिलाने की धमकी किसी और को देना 😎


15. जिद्दी लोग बातें नहीं भूलते
कल तो तुम मिन्नते करोगे मगर
हम जिद्दी लोग बातें नहीं भूलते 😇


16. शांत लेकिन संत नहीं
शांत हूं संत नहीं KM/H के हिसाब से पेले जाओगे 💀


17. खतरनाक किरदार
अपना किरदार इतना खतरनाक रखो कि
तुम्हारा शांत रहना लोगों के दिल में घाव कर दे 🙂


18. खुद के सहारे जीना
हमारी बात अलग है
हम दूसरों के नहीं खुद के सहारे जीना पसंद करते हैं 😇


19. समाज की असलियत
हम उस समाज के डर से अपने फैसले बदल देते है
जो समाज गरीबी में पहचानता नहीं और अमीरी में तलवे चाटता है 🧢


20. पैसों का घमंड
जब बारी पैसों की आती है तो
हर किसी का घमंड टूट जाता है 🥰


21. मोह-माया और कुत्ता
मोह माया से बस कुत्ता ही मुक्त है
दो करोड़ की गाड़ी पर दो सेकेंड में मूत कर चला जाता है 🙃


22. ठंड का असली आगमन
जब तक सुसु करते समय धुंआ नहीं निकलने लगता
तब तक ठंड का आगमन नहीं माना जाएगा 😅


23. आवाज उठाने की हिम्मत
तुम हमारे खिलाफ आवाज उठाओ और
तुम्हे कोई परेशानी ना हो हलवा है क्या 🙄


24. कर्म और फल का हिसाब
जैसे मेरे कर्म है उस हिसाब से
फल क्या छिलका भी ना मिले 😆


25. शौक और आदत
मैं शौक दवा का रखता हूं बीमार थोड़ी हूं
तुम कहती हो रोज मिलू अख़बार थोड़ी हूं


26. मिजाज और कद्र
मिजाज थोड़ा सख्त ही सही मगर
कद्र करने वालों की कद्र करता हूँ 🙏


27. ताज और स्वाभिमान
ना सर पे ताज है ना सर
ताज का मोहताज है 😎


28. घर की मुर्गी और दोस्त की बीवी
घर की मुर्गी दाल बराबर
दोस्त की बीवी माल बराबर 😜


29. हेलमेट और पत्नी
हेलमेट और पत्नी दोनों का स्वभाव एक जैसा है
सिर पर बिठा कर रखो तो जान बची रहेगी 🤠


30. खुद में सर्वश्रेष्ठ
ना औरों से कम ना औरों से श्रेष्ठ
बस खुद से बेहतर और खुद में सर्वश्रेष्ठ 😅

अफवाहों पर ध्यान ना दे आज कल हमें बदनाम करने की हवा जोर से चल रही⚠️

━━━━✧❂✧━━━━

कुछ बड़ा करने की तयारी चल रही हैं इसलिए तो हम महफिलों में नही दिख रहे💀

━━━━✧❂✧━━━━

साजिश कर ए दुश्मन जो लिखा है वो तो होना ही है😇

━━━━✧❂✧━━━━

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वारा सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार जीवन में आए खुशियां आपार शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं🪔💫

━━━━✧❂✧━━━━

गलत फहमी निकाल दो अपने मन से शरीफ सिर्फ चेहरा है हम नही🤙

━━━━✧❂✧━━━━

पटाखों की ध्वनि से कुत्तों को तकलीफ होती है इसलिए कुत्तों से विनम्र निवेदन है कि अपने घर पर ही रहें

━━━━✧❂✧━━━━

सबको जल्दी #REPLY देना मेरी अच्छी आदत है और तुम सोचते हो की #SPECIAL हो🫵😆

━━━━✧❂✧━━━━

मैं सिर्फ #SOCIAL_MEDIA पे #SOCIAL हूं #REAL_LIFE में मिलूंगा तो #SIDE से निकल जाऊंगा♠️

━━━━✧❂✧━━━━

#FREE होने पर #MESSAGE किया था ना चल अब #FREE होने का #WAIT कर😎🫰

━━━━✧❂✧━━━━

परेशानियां तो हर किसी के #LIFE में है उदासियां चेहरे पर दिखाई जाए ज़रूरी तो नहीं😇

━━━━✧❂✧━━━━

सहारे की ज़रूरत उन्हें होती हैं जिनका अपना खानदान कमजोर हो💀

━━━━✧❂✧━━━━

तेरे हर जुल्म का हर जवाब मिलेगा तेरे ही आंगन में तुझे हिसाब मिलेगा💀

━━━━✧❂✧━━━━

स्टाइल और दिल दोनों राजाओं वाले रखो धन का क्या है वो तो आता जाता रहेगा💀

━━━━✧❂✧━━━━

अलग ही लाइन के खिलाड़ी है हम बराबरी की छोड़ तू हमारी लाइन में भी नही

━━━━✧❂✧━━━━

वक्त के साथ नई सोच में ढल जाते हैं हम वो सिक्के है जो हर दौर में चल जाते हैं💀

━━━━✧❂✧━━━━

एकांत में बैठा मेरा मन अब प्रेम से ज्यादा धन चाहता है🤑

━━━━✧❂✧━━━━

गलत जगह सम्मान दे दिया व्यर्थ दे दिया प्यार हीरे की कीमत क्या जाने कचरे के ठेकेदार🤧

━━━━✧❂✧━━━━

करने दो पीठ पीछे बुराई कुत्ते पीठ पीछे ही भौंकते है🙂‍↔️

━━━━✧❂✧━━━━

बुरा वक्त सबका आता हैं DON'T WORRY तुम्हारा मैं लेकर आऊंगा वादा है खुदसे😈

━━━━✧❂✧━━━━

मुझे पसंद है शांत रहना पर ये मेरी कमजोरी नहीं😎

━━━━✧❂✧━━━━

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ