प्यार के लिये 100+ शायरी love shayari hi shayari

प्यार के लिये 100+ शायरी love shayari hi shayari 

दिलों पर तो लोग बेवजह इल्जाम लगाते है,
इल्जाम तो उनपे लगाओ जो आधे में ही छोड़ जाते।।
🖤🖤

प्यार के लिये 100+ शायरी 2 line

अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है...🖤🥀

प्यार के लिये  100+ शायरी 2 line

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
पुराना जहर नयें नाम से,
यूँ पिला रहा है
ये सिरफिरा इश्क मुझे फिर से,
आजमा रहा है....
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

प्यार के लिये 100+ शायरी शायरी लव

लोगों को शोर में
नींद नहीं आती,
मुझे एक इंसान की
खामोशी सोने नहीं देती...

प्यार के लिये 100+ शायरी शायरी लव

तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए।
💔

प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।

प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी


ठहरी हुई ख़्वाहिशों की बंद किताब हूँ मैं...!
ज्यादा तो नहीं मगर खुद में ही, बेहिसाब हूँ मैं...!!

प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

चलो हम गलत थे ये मान लेते है..
ऎ जिंदगी..
पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद.
 😢 💔 😒

प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

लफ्ज़ो पर बंदिशे है तो तू ये इलाज कर, 
आचार संहिता लगी है तो ईशारो में बात कर!,,,🥀

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है..!!!

उसकी आँखों में अब हया चश्मे नहीं है
अब उसकी बातों में लजाकत नहीं है
अरे तुमने मोहब्बत कैसे कर लिया उससे
ये जानते हुए कि वो मोहब्बत केे क़ाबिल नहीं है

आज वही कल है..
जिस कल की फिक्र
हमें कल थी !
══════❥❥══════

प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।
कुछ आत्माएँ शाश्वत प्रेम से बंधी होती हैं,
यह तब भी बना रहता है जब वे अलग होते हैं,
वे जीवन को सुंदर बनाने का सपना देखते हैं,
उसके साथ जो उनका दिल रखता है.❤✍️✍️

प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

बेहद सादगी और इज्ज़त से इश्क़ करते हैं वो 
आसमां भर की रिहाई देकर मुझे कैद किया गया है।। 🌸

इश्क़ बला टलती नही है धागो से,
पीर कितने सर पटक के मर गए.!!!
#life

प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

ख़त्म कर दी थी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर,
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे🙈❤️।

प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।

गहरी थी रात लेकिन हम खोये नही,
दर्द बहुत था दिल में लेकिन हम रोये नही,
कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे,
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोये नही.
💖

प्यार के लिये 50 शायरी बेवफा शायरी शेरो शायरी

बहुत लोगों ने दिल तोड़ा है
एक पत्थर ऐ राज तेरे नाम का सही।
अब तक तो दुनिया ही कहती थी
आज आपने भी कह दिया मेरे काम का नही।।

बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी, 
 हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं। 
💔

प्यार के लिये 50 शायरी dard bhari

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
 जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
*****
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल....!!
अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका.. ...!!
*****

किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.
*****
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।

प्यार के लिये 100+ शायरी, love shayari hi shayari,  प्यार के लिये 50 शायरी बेवफा शायरी शेरो शायरी, प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

*****
अदा है, ख्वाब है, तकसीम है, तमाशा है,
मेरी इन आंखों में एक शख्श बेतहाशा है.
******
इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.
******
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !
*****

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं, पर मोहब्बत नही.
*****
तुझ में बात ही कुछ ऐसी है,
दिल न दिया तुझे तो जान चली जाएगी।
tujh me baat he kuchh aise hai, 
dil na diya tujhe to jaan chalee jaegee.

प्यार के लिये 100+ शायरी, love shayari hi shayari,  प्यार के लिये 50 शायरी बेवफा शायरी शेरो शायरी, प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

*****
अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा.
******
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
*****

आज हम दोनों को फ़ुर्सत है, चलो इश्क़ करें
इश्क़ दोनों की ज़रूरत है, चलो इश्क़ करें 
*****
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !
******
मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है.
*****
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी ।
*****
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है.
*****

प्यार के लिये 100+ शायरी, love shayari hi shayari,  प्यार के लिये 50 शायरी बेवफा शायरी शेरो शायरी, प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है
******
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
***********
जितना प्यार है आपसे उससे और
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है
*****
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !
*****
रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पे मरता रहूं..
जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं…
******
जो उसकी आँखों से बयां होते है,
वोह लफ्ज़ किताबो में कहाँ होते है।

प्यार के लिये 100+ शायरी, love shayari hi shayari,  प्यार के लिये 50 शायरी बेवफा शायरी शेरो शायरी, प्यार के लिये 50 शायरी शेरो शायरी

*****
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।
*****
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
****
ठुकरा दे कोई चाहत को तू हस के सह लेना,
प्यार की तबियत में ज़बर जस्ती नहीं होती।
*****
जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,
उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ