Shayari Hi Shayari - love status and shayari (लव स्टेटस और शायरी)

Shayari Hi Shayari - love status and shayari (लव स्टेटस और शायरी)

उस शख्स सा सुकून मेरे अक्स में नही 
दिल भी उसी के रक्स में है बस में अब नही
***
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है.🥀
***
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं
***
हमारी मुस्कुराहट पर न जाना.
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है, 🥀
***
मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखे है ऐसे फरिश्ते, माता पिता के रूप में..
***
आधे से कुछ ज्यादा है - पूरे से कुछ कम ,
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क़, कुछ हम!
****

Sad shayari in hindi / रोमांटिक लव शायरी /love shayari😍


वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है
 *****
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद
 *****

Shayari Hi Shayari - love status and shayari (लव स्टेटस और शायरी)

इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे
 *****
आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम
 *****
आप और आपकी हर बात
मेरे लिए खास है यही शायद
प्यार का पहला एहसास है


कोई नफरत कर बैठा मुझसे
और कोई प्यार कर बैठा है
किसी को यकीन नहीं मेरी
और कोई ऐतबार कर बैठा है
कितनी अजीब है ये दुनिया
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इन्तजार कर बैठा है
 *****
रख लो छुपा के किसी
दिल के कोने में यही
तो इश्क है मेरा एक
दूसरे के बाहो में होने में
 *****

Shayari Hi Shayari - love status and shayari (लव स्टेटस और शायरी)

गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू
 *****
हमें ये दिल हारने की बीमारी ना होती
अगर आपकी दिल जीतने की
अदा इतनी प्यारी ना होती
 *****
इस क़दर बेताब हूँ तेरे इंतजार को
तूने तो कुछ भी न समझा मेरे इस बेइंतहां प्यार को
ऐ मेरे मोहब्बत तेरी हरकतें भी लाहजवाब है
न तू मेरी हुई न अपने किसी यार को

अगर हो इजाजत तेरी वफा
में हम पूरी महफिल सजा देंगे
रूठ ले तू जितना रूठना है मुझसे
फिर भी हम तुझे मना लेंगे
 *****
सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में
उसने कहा प्यार तो है
पर तुमसे नहीं किसी और से
 *****

Shayari Hi Shayari - love status and shayari (लव स्टेटस और शायरी)

इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर
देख आए वही लोग ही समझदार
निकले जो किनारे से लौट आए
 *****
ना रूठना तूम हमसे कभी
हमें तो मनाना भी नहीं आता
चाहत कितनी है दिल में
हमें तो यह बताना भी नहीं आता
इन्तेजार है तुमसे कब मिले
तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता
 *****
तेरा इश्क सागर जितना गहरा
है डूब गया तो निकल ना पाऊं
बस मन करे तैरता रहूं और
चाह कर भी किनारे ना आऊं

टिप्पणियाँ