love status and shayari part 7 (लव स्टेटस और शायरी पार्ट 7)
फासले अच्छे सुकून ए पल के लिए
पास से देखने वाले अब नजरें फेर लेते हैं
***
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
💔
***
मंजूर है हमे तुम्हारी शर्ते सारी ,
बस इस मोहब्बत के दर्द से हमे आजाद कर दो।।
🖤🖤😔😔
***
तेरे नाम के धागे भी खोल दिए हैं हमने...!!
बन्धनो में इश्क़ अच्छा नहीं लगता हमें..!!
***
कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं,
ये दूरियां भी रोज कातिल बनकर निकलती हैं।
***
चांदनी रात में तनहा बैठे हो सफ़क कोई बात है क्या
नींद नही आ रही या तुम ख्वाबों से डरते हो क्या
****
love status and shayari |
Shayari Hi Shayari Love story shayari in hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
*****
मोहब्बत की भी देखों ना
कितनी अजीब कहानी है
जहर तों पिया मीरा ने
फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं
*****
love status and shayari |
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे
हर खवाब मे बुलाया है तुझे
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे
*****
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना
*****
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते
love status and shayari |
Shayari Hi shayari Romantic love shayari in hindi
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है
*****
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का
जो दिल को इतना याद आते हो तुम
*****
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम
*****
न जाने क्या कशिश है
उनकी मदहोश आँखों में
नज़र अंदाज़ जितना करो
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है
*****
बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो
love status and shayari |
Shayari Hi Shayari Pyar ki shayari in hindi
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रख
*****
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है
*****
love status and shayari |
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो
मुझे पसंद है
तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना
*****
जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है
*****
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो
*****
रूबरू होने का मौका तो नहीं मिलता है हर दिन
इसलिए शब्दों से अपने छू लेता हूँ मैं तुम्हे
*****
मौसम ए इश्क़ है ये जरा
खुश्क हो जायेगा
ना उलझिये हमसे जनाब वर्ना
इश्क हो जायेगा
0 टिप्पणियाँ