शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
ज़ख्म दिल पर लगा है मेरे,
और वो ढूंढ मेरी आंखों में रहे हैं!!
*****
यूँ तो मुझे बदनामी अपनी
अच्छी नहीं लगती,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें
तो बुरा भी नहीं लगता !!
*****
निकला है जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद प्यार जताने आई है।
🤬
*****
तू ये मत सोचना तुझसे जुदा हो के हम सुकून से सोते है ,
तुझे क्या पता तेरी तस्वीर को रखके हम कितना रोते हैं।।
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
जहां आंखों के आंसू बोलते हैं
वहीं भगवान भी पट खोलते हैं
*****
ख़्वाब में मेरे उसका किस्सा चलता है,
अपना तो बस इतना हिस्सा चलता है,
जब उसका जी चाहे तब वो बात करें,
उसकी मर्ज़ी से ही रिश्ता चलता है।
*****
नया पाने की चाहत में पुराना छूट जाता है ,
मैं तेरा हाथ जो थामूं जमाना रूठ जाता है ,
मोहब्बत पढ़ने-लिखने में बहुत आसान होती है ,
पर मोहब्बत को निभाने में पसीना छूट जाता है।
*****
तेरे अश्को पे शर्मिन्दा हू,
अब भी उम्मीद पे जिन्दा हू....
निकलूगा ना कभी तेरी कैद से,
मैं बडा जिद्दी परिन्दा हू....
*****
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…
💖
*****
"अभी-अभी एक टूटा तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था...!"
*****
कभी देखो हस्र किताबो का पढ़ाई के बाद।
कभी देखो हस्र दीवानों का जुदाई के बाद।
बड़ा मुश्किल होता सच्ची मोहब्बत करना।
साथ नही छूटता है दिलवर का बड़ी से बड़ी तबाही के बाद।।
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे।
❤️🔥
*****
उस शख्स सा सुकून मेरे अक्स में नही
दिल भी उसी के रक्स में है बस में अब नही
*****
उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं;
उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं;
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी;
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी हैं.....🙃👀
*****
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है.🥀
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
इतना तो यकीन है मुझे अपने पर,
.
.
कि लोग हमें छोड़ तो सकते हैं
लेकिन भूल नहीं सकते....!!!
*****
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं
*****
कोई उस शख़्स सा दुनिया में कहां होता है ,
लाख चेहरों में जिसे दिल ने चुना होता है ,
हम तो उस मोड़ पे आ पहुंचे हैं मोहब्बत में जहां ,
दिल किसी और को चाहे तो गुनाह होता है ।
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
हमारी मुस्कुराहट पर न जाना.
दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है, 🥀
*****
मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखे है ऐसे फरिश्ते, माता पिता के रूप में..
*****
आधे से कुछ ज्यादा है - पूरे से कुछ कम ,
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क़, कुछ हम!
*****
तबस्सुम इत्र जैसा है
हँसी बरसात जैसी है
वो जब भी बात करती हैं
तो बाते भीग जाती है...😍
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है...
वो नज़र छुपा के मुझे देख रहा हो जैसे.,,,
🙈🥰😍
*****
सुकूँ में है अगर वो... बगैर मेरे
सुकूँ पर उसके .... मैं हर खुशी लुटा दूँ..
*****
तुम पर कोई जबरदस्ती नहीं
कि तुम मेरी सारी बातें मानो,
मुझे सिर्फ इतना पता है कि
मेरे लिए तुम बहुत जरूरी हो
अब आगे तुम जानो"
*****
हर पल हर कदम हम आपके साथ हैं
भले आपसे दूर सही लेकिन आपके पास है,
जिंदगी मैं हम कभी आपके हो या ना हो
लेकिन आपकी कमी का हमे हर पल एहसास है।।
*****
अगर दूसरों से वफादारी की चाहत रखो,,जनाब,,,
तो खुद भी वफादार बनना सीखो,,, 💔🥀✍👍
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी
हमसफर उनका कोई और होता है.
*****
जो हमारे साथ चले, तो खुशी मिले
वो गर हाथ छू ले, तो ज़िंदगी मिले
रास्ते ने मंजिल से गुमराह किया है
तू मेरी आंखों चूमे, तो रोशनी मिले
बारिश से दूर किया जिम्मेदारी ने मुझे
तू हमसफर बने,तो आवारगी मिले
एक से ख़्वाब थे, हम दोनो के कभी
मंज़िल हम दोनों को, एक सी मिले
जिस की टूट रही हों सांस बिस्तर पे
मुझे ज़िंदगी मिले,तो उसी की मिले
*****
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं...!!
*****
नजर और नसीब का रिश्ता भी
बहुत अजीब होता हैं,
नजर को भी वही पसन्द आता हैं
जो हमारे नसीब में नहीं होता.
💔
*****
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल,इतना कर दे खुदा।।
*****
फासले अच्छे सुकून ए पल के लिए
पास से देखने वाले अब नजरें फेर लेते हैं
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
मिले किसी से, गिरे जिस भी जाल पर मेरे दोस्त
मैं उसको छोड़ चुका उसके हाल पर, मेरे दोस्त
ज़मीन पर सबका मुक़द्दर तो मेरे जैसा नहीं
किसी के साथ तो होगा वो कॉल पर मेरे दोस्त
*****
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..😍❤️
*****
मोहबत को जो निभाते हैं
उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
उनको हमारा ये पैगाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो
फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
*****
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
💔
*****
जिसके खातिर हमनें अपना चैन सुकून गवाया है
उनको भी किसी और के प्यार में तड़पते पाया है।
अरे राज अब कहा रही वो लैला मजनू की मोहब्बत
आजकल तो बस पैसों वालो की मोहमाया है।।
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
मंजूर है हमे तुम्हारी शर्ते सारी ,
बस इस मोहब्बत के दर्द से हमे आजाद कर दो।।
🖤🖤😔😔
*****
तेरे नाम के धागे भी खोल दिए हैं हमने...!!
बन्धनो में इश्क़ अच्छा नहीं लगता हमें..!!
*****
मेरी पलकों का अब नींद से
कोई ताल्लुक नही रहा
मेरा कौन हैं ये सोचने में
रात गुज़र जाती हैं
*****
कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं,
ये दूरियां भी रोज कातिल बनकर निकलती हैं।
*****
चांदनी रात में तनहा बैठे हो सफ़क कोई बात है क्या
नींद नही आ रही या तुम ख्वाबों से डरते हो क्या
*****
कोई ठुकरा दे तो हँस के जी लेना दोस्त..!!!
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..✨
*****
डरने लगे है माँ बाप भी कुछ कहने से,
ये नई नस्ल पंखे से जल्दी लटक जाती है!!
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
तुम्हें दिल का हाल बताना चाहता हूं
चल रहे हैं जो ख्यालात सुनाना चाहता हूं
घुमा फिरा के बात करूं या सीधा बोल दूं
सुन लो साहेब तुम्हें दिल में छुपाना चाहता हूं
कुछ तो काम ऐसा हो जो मेरे कहने से हो
बस इतना सा तुम पे हक जताना चाहता हूं
खास थे खास हो खास ही रहोगे खलनायक
दिल ए नादान है तुम्हारा,ये तुम्हारे दिल को बताना चाहता हूं....
*****
धीरे धीरे सब छोड़ के जाते हे
दिसम्बर तो बस एक महीना हे
*****
मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी।
💔
*****
नदी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियाँ कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।
*****
कैसे तुम भूल गए हो मुझे आसानी से,
इश्क़ में कुछ भी तो आसान नहीं होता है🙂
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
चल तने एक खेल खिलाउ
तू आंख बंद कर
तने पपिया म गिन्ति सिखाउ❤️❤️❤️
*****
रौनक़ तो तब बढ़ी महफ़िल की,जब
दूर से घूँघट में चाँद दिखा।
बडे बेसब्र थे,देखने के लिए सभी,लेकिन
चाँद था बादल में छिपा।
*****
नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।
*****
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया
😞😞
*****
जाम् पे जाम् पीने से क्या फायदा
दोस्तों
रात मे पी हुई शराब सुबह उतर
जाएगी
अरे पीना ह् तो दो बूंद बेवफा के पी के
देख
सारी उम्र नशे मे गुजर जाएगी
*****
हँसती हुई आँखो को क्यों रुलाया तुमने।
गर मैं तेरा नही था मुझे अपना क्यों बनाया तुमने।
पता है मेरी यादें बहुत तड़पायेगी ऐ राज
मेरे मजाक को भी क्यों हकीकत बनाया तुमने।।
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
ये मैंने कब कहा कि मेरे हक़ में फ़ैसला करे
अगर वो मुझ से ख़ुश नहीं है तो मुझे जुदा करे
मैं उसके साथ जिस तरह गुज़ारता हूँ ज़िंदगी
उसे तो चाहिए कि मेरा शुक्रिया अदा करे
मेरी दुआ है और इक तरह से बद्दुआ भी है
ख़ुदा तुम्हें तुम्हारे जैसी बेटियाँ अता करे
बना चुका हूँ मैं मोहब्बतों के दर्द की दवा
अगर किसी को चाहिए तो मुझसे राब्ता करे
*****
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल केे अफ़साने
हम तुम्हे दिल से याद करते है बाकी तुम्हारे दिल की खु़दा जाने...
*****
दिखूं मैं तेरी आँखों में तू मेरी आँखों मे दिखा कर,
अच्छा लगेगा मुझे कभी मेरे लिए भी तो लिखा कर !
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
💝
*****
लगता है फिर से दिल टूटने वाला है
किसी ने हंस के मेरा मिजाज पूछा है
*****
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
💔
*****
मेरी हर बात पे नाराज न हो।
कुछ ऐसा नही कहता जिसमे एहसास न हो।
तेरा मेरा कैसे चलेगा आगे तक रिश्ता ऐ राज।
जब तुमको मुझपर और मुझे तुझपर विश्वास न हो।।
*****
बात तो सही है मैं बराबरी का नही हूं,
तुम तक पहुंचने में गिरना बहोत है... !!
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
इसे इत्तेफाक समझो
या दर्द भरी हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही था।
---------------------
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है...
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी।
*****
चांद ख़ामोश सा जा रहा था कहीं
हमने भी उससे कोई बात नहीं की
*****
फूलों की हिफाजत कर
ये तुम्हारी दुनिया महकाएगी,
यकीन ना हो तो किसी अपने को
दे कर देखो,
वो मुस्कुरा के तुमसे लिपट जाएगी।
*****
इस क़दर मुन्तजिर हूँ तेरे इंतजार का
आपने तो एक लफ्ज भी न समझा मेरे प्यार का।
ऐ राज तेरी हरकतें तो आजकल ऐसी है
न तू मेरा होगा न होगा कभी अपने यार का ।।
*****
नजर नजर में वफ़ा के उजाले और भी थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले और भी थे,
आपकी अदाएं हमें बहुत पसंद आ गईं....
वरना तुम्हारे शहर में दिलवाले और भी थे।।।
*****
ख्वाइश यह नहीं की तारीफ सब कोई करें बस कोशिश यही है कोई गलत ना करें
*****
तन्हा मौसम है और उदास रात है
वो मिल के बिछड़ गये ये कैसी मुलाक़ात है,
दिल धड़क तो रहा है मगर आवाज़ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये कितनी अजीब बात है!
*****
इश्क तो राधा ने किया था
जिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर
थी और रुक्मणी भी कबूल थी...❤️
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
तुम हिंदी का दोहा,
मैं गणित का सवाल,
मेरे हल एक है
तेरे अर्थ हजार.... 🙌
*****
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ |
*****
यूं नहीं हर शख्स तुम पर ही फिदा है
बस तुम्हारी आँख में इक मयकदा है,
लाख शक्लें देखता हूं महफिलों में
नूर तेरी शक्ल का सबसे जुदा है,
मैं मुसलसल ताकता रहता हूं तुमको
सोचना, इसमें मिरा क्या फायदा है,
रूठ जाती हो ज़रा सी बात में तुम
ये तुम्हारी कौन सी रंगीं अदा है।
*****
तुम हमारे लिए एक समीन हो मोहतरमा
जैसे किसी मुसाफ़िर के लिए सजर की छाया
*****
तेरी आरजू को मैने ख्वाब बना रखा है
अपनी निगाहों मैं तसव्वुर उसका उतार रखा है
इश्क का रास्ता मैने संवार रखा है
बस उसके इजहार का इंतजार कर रखा है
अपने दर्द को मैने किताबो मैं उतार रखा है
बस अपने जख्मों मैने दुनिया से छुपा रखा है
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
हम इश्क और मोहब्बत के फरिश्ते है !
अनजानों से भी हमारे अच्छे अच्छे रिश्ते है !!🥀🥀
*****
नींद की ओस से पलकों को भिगोये कैसे,
जागना जिसका मुकद्दर हो वो सोये कैसे,
रेत दामन में हो या दश्त में बस रेत ही है,
रेत में फस्ल-ए-तमन्ना कोई बोये कैसे,
ये तो अच्छा है कोई पूछने वाला न रहा,
कैसे कुछ लोग मिले थे हमें खोये कैसे,
रूह का बोझ तो उठता नहीं दीवाने से,
जिस्म का बोझ मगर देखिये ढोये कैसे,
वरना सैलाब बहा ले गया होगा सब कुछ,
आँख की ज़ब्त की ताकीद है रोये कैसे।
💝
*****
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।
*****
सबक किताबें हमको पढातीं कुछ और है,
रवायतें ज़माने की सिखाती कुछ और है,
दिलो दिमाग़ के दरमियाँ बरकरार फासले है,
अक़्ल कुछ और रुह बताती कुछ और है...!!
*****
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसे
जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसे...
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
सादगी मशहूर है हमारी,
खुशमिजाजी भी कमाल है,
हम शरारती भी इंतेहा के है,
तनहा भी बेमिसाल है।
🙂
*****
मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।
💔
*****
तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।।
*****
उसको छोड़ पाऊँगा मैने सोचा नही था।
उसके बढ़ते कदम को कभी रोका नही था।
जमाने ने मुझे बेवफ़ा कहकर उससे दूर कर दिया।
ऐ राज बिना उसके जीना पड़ेगा जिसे हमने कभी दिया धोखा नही था।।
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
धड़कने तेरे साथ चली गई
अब ये दिल खामोश रहता है
जिक्र नहीं करता मैं किसी से
तेरा नाम सिर्फ जहन में रहता है
उजालों से नफरत हो गई मुझे
ये दिल अंधेरों को घर कहता है
बेवफा नहीं शायद मजबूर था वो
जिसे दिल आजतक हमसफर कहता है
मिट जाए ये मनहूस लकीरें हाथो को
वो पागल पत्थरों पे पटकता रहता है
क्या मजाल एक बार झपक जाए
सीने का दर्द आंखो से बहता रहता है
*****
साहिल पे बैठे यूँ सोचता हुं आज,
कौन ज़्यादा मजबूर है.?
ये किनारा, जो चल नहीं सकता,
या वो लहर, जो ठहर नहीं सकती...
*****
मोहब्बत भी शरारत भी सराफत भी इबादत भी
बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे हो न पाए💔
*****
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई
जब मोहब्बत तुम से हुई...❤
*****
दवा असर ना करे तो नज़र
उतारना भी जानती है
माँ है जनाब, वो कभी हार
नहीं मानती हैं
❤️❤️❤️
*****
Motivational Shayari,
हम आँसूओ को शराब कहते है
और अाज हम ज़िन्दगी को अज़ाब
कहते हैं
हम से मिलना तो सोच समझ कर
मिलना
हमे लोग अक्सर ख़राब कहते हैं...
*****
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे
ए ख़ुदा
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है।
*****
आज रो पड़ा वो फकीर भी मेरे हाथो की रेखाएं देखकर😱
और कहा मौत में भी इतना दम नहीं की तुझे मार सके💪
तुझे किसी की याद ही मारेगी❤️
*****
लोगों को पसंद नहीं है उसका गुस्सा करना....
मैं सच बताऊँ मुझे वो क़यामत लगती है गुस्से सी शकल में...
शायरी +शायरी प्रेरक (Motivational Shayari hi Shayari)
*****
"रिद्धि दे, सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें..."
*****
किसी भी शर्त पे मंज़ूर उसकी कुर्बत थी,
जो दोस्ती है अभी कल वो ही मोहब्बत थी,
कमाल ये है कि जब भी किसी से बिछड़े हम,
यही लगा कि यही आख़िरी मोहब्बत थी. .!
*****
मैं इसलिए तो तेरे गले नहीं लग रहा,
तू बदल गया हैं पर, मुझे नहीं लग रहा,
मेरे अच्छे वक्त में तू ही तो मेरे करीब था,
मैं बहोत उदास हूं, क्या तुझे नहीं लग रहा।
*****
खुश है शाम को गाढ़ी कमाई मिलेगी।
पर डर भी है रस्ते में महंगाई मिलेगी।।
फिर भी वो लड़कर बचाकर लाता है-
पता है औलाद पलकें बिछाई मिलेगी।
गरीब गरीब,अमीर अमीर हो रहा है-
इनके बीच बहुत बड़ी खाई मिलेगी।
आपस में जुड़े हुए सब तार जानते हैं-
ऊपर से नीचे सबको बँधाई मिलेगी।
प्यादों के पास सिर्फ़ तेल मिलता है-
सूत्रधारों के पास दियासलाई मिलेगी।
══════❥❥══════
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें