रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी (Romantic Love Quotes in Hindi)
कोई ठुकरा दे तो हँस के जी लेना दोस्त..!!!
मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नहीं होती..✨
***
डरने लगे है माँ बाप भी कुछ कहने से,
ये नई नस्ल पंखे से जल्दी लटक जाती है!!
***
धीरे धीरे सब छोड़ के जाते हे
दिसम्बर तो बस एक महीना हे
***
मैं फ़ना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी अच्छी रही नफरत उसकी।
💔
***
कैसे तुम भूल गए हो मुझे आसानी से,
इश्क़ में कुछ भी तो आसान नहीं होता है🙂
रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी (Romantic Love Quotes in Hindi) (Wathsapp Status
***
चल तने एक खेल खिलाउ
तू आंख बंद कर
तने पपिया म गिन्ति सिखाउ❤️❤️❤️
***
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
💝
***
love shayari for girlfriend
रोमांटिक लव शायरी /love shayari😍 |
लगता है फिर से दिल टूटने वाला है
किसी ने हंस के मेरा मिजाज पूछा है
***
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
💔
***
कागज के बेजान परिंदे भी उड़ते है दोस्तों,
बस डोर सही हाथ में होना चाहिए।
***
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।
💔
***
बात तो सही है मैं बराबरी का नही हूं,
तुम तक पहुंचने में गिरना बहोत है... !!
***
चांद ख़ामोश सा जा रहा था कहीं
हमने भी उससे कोई बात नहीं की
***
ख्वाइश यह नहीं की तारीफ सब कोई करें बस कोशिश यही है कोई गलत ना करें
***
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ |
***
तुम हमारे लिए एक समीन हो मोहतरमा
जैसे किसी मुसाफ़िर के लिए सजर की छाया
रोमांटिक लव शायरी /love shayari😍 |
***
हम इश्क और मोहब्बत के फरिश्ते है !
अनजानों से भी हमारे अच्छे अच्छे रिश्ते है !!🥀🥀
***
वो बेवफा है तो क्या मत कहो बुरा उसे
जो हुआ सो हुआ खु़दा खुश रखे उसे...
***
मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।
💔
***
तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।।
***
रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी (Romantic Love (Love Status) (Wathsapp Status)
मोहब्बत भी शरारत भी सराफत भी इबादत भी
बहुत कुछ करके देखा फिर भी हम तेरे हो न पाए💔
रोमांटिक लव शायरी /love shayari😍 |
***
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई
जब मोहब्बत तुम से हुई...❤
***
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे
ए ख़ुदा
ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है।
***
लोगों को पसंद नहीं है उसका गुस्सा करना....
मैं सच बताऊँ मुझे वो क़यामत लगती है गुस्से सी शकल में...
***
कुछ लोग तुम्हारे साथ
सिर्फ तब तक होते है
जब तक उनके पास
कोई और नही होता🙂
***
रवैया बहुत खराब है अभी मेरे हालातों का.....
लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं मेरी बातों का...
***
love status and shayar |
0 टिप्पणियाँ