शायरी ही शायरी + मोहब्बत शायरी +शुभ प्रभात (Shayari Hi Shayari + Love Shayari + Good Morning)

शायरी ही शायरी + मोहब्बत शायरी +शुभ प्रभात (Shayari Hi Shayari + Love Shayari + Good Morning)

 ******
मोहब्बत शायरी, 
गुलाब की खुश्बू की तरह,
अपने भीतर उतार लिया है तुम्हें,
एहसासों में बसा लिया है तुम्हे,
अपनी रूह में बसा लिया है तुम्हें।
******
अजब ये है कि मोहब्बत नहीं की अब तक,
गजब ये है कि शायरी का हुनर रखता हूँ...
******
तुम बसे हो आंखों में जिस तरह,
कोई और ऐसे बसा ही नहीं,
                      
तुम हुए हो जितना करीब,
कोई और उतना हुआ ही नहीं,
                       
जो दिल में है तुम्हारा मुकाम,
वो किसी और को दिया ही नहीं,
                       
जो रिश्ता है तुमसे बन गया,
वो फिर किसी और से बनेगा ही नहीं....
#GoodNight 💖
******
हमने नहीं पढ़ी कभी कोई इश्क की क़िताब,
इक चाय, इक हम और बस तेरा ख्याल लाजवाब...!!
******
तुम पर आया है तो खुशनसीब हो तुम, 
यूँ हर किसी पर नहीं आता है मेरा दिल ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗
******
गैर मौजूदगी खलती है 
मुझे अक्सर उसकी......
मैं इसे फिकर कहू या 
कहूं मोहब्बत उसकी.....♥️
******
रूह में जज़्ब हो गयी इस क़दर तासीर उनकी...
हम किसी के हो नहीं पाए उनको खो देने के बाद...
******
तुम्हारे सपने चुभते हैं, मेरी आंखों में,
तुम मेरी नींद बन जाओ तो,कुछ बात बने,
खिल जाए मेरी जिंदगी, बहारों की तरह,,
तुम वह बसंत बन जाओ, तो कोई बात बने। 
 
हो जाए मेरी रूह, तुमसे रूबरू,
तुम वह पल बन जाओ,तो कुछ बात बने।
#GoodMorning❤️
******
क्या कह दूँ कि मुस्कुराओ तुम
लफ़्जों को छू कर अपनाओ तुम...
नज़रें चमकें मोहब्बत दमके,
और भी दिल के करीब आ जाओ तुम...
सुनो 
तुम ही कहो क्या कहू दूँ मैं तुम से
कि बन इश्क़ मुझ पर 
बरस जाओ तुम...

शायरी ही शायरी + मोहब्बत शायरी +शुभ प्रभात (Shayari Hi Shayari + Love Shayari + Good Morning)

******
तेरे इश्क़ से ज्यादा बड़ा मेरा कोई आशियाना
नही,
हर वक़्त वहीं मिलूँगा दूसरा मेरा कोई ठिकाना नही ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗
******
धुआँ बन के मिल जाओ हवाओं में तुम,
​साँस लेकर तुम्हें दिल में उतार लेंगे हम।❣️
******
किसी के रंग से नहीं रंगने वाली वो,
मैं गले मिलूँगा और रंगीन कर दूँगा उसको ... !!
******
तुम्हारे नाम अपनी जिंदगी कुछ इस तरह कर दें,
     
तेरी बाहों में शब गुजरे पनाहों में सुबह कर दें ।
#GoodMorning❤️
******
मैं कैसे मान लूँ की ख्वाब था वो,
नींद खुली हर जगह बिखरी हुई थी खुशबु उसकी...
#GoodMorning❤️
******
सब कुछ खराब करके बैठा हूँ
उससे इश्क़ लाज़वाब करके बैठा हूँ..! 
मुझे मालूम है मेरी हरकतों का हल;
मैं अपनी किस्मत का हिसाब करके बैठा हूँ..!!
******
तुम्हारे ख्यालों का तकिया जब हम सिराहने लगाते हैं..
तब कहीं जाकर मेरी बेचैनियों को, नींद आती है ।
******
जब रात को तुम्हारी याद आती है, 
सितारों में तेरी तस्वीर नज़र आती है, 
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को, 
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
#GoodMorning❤️
******
बनकर चाय तेरे होठों तक आने की तलब है,
एक एक घूंट के साथ तेरी रूह में समाने की तलब है,
मदहोश हो जाऊ तेरी बाहों में इस तरह तुझे पाने की तलब है।
#GoodMorning❤️
******
लफ्ज़ लफ्ज़ समेटकर पूरी कहानी लिखना,
कितना मुश्किल है अश्क को पानी लिखना,
लिखने को तो बहुत कुछ था तेरे सिवा भी पास मेरे,
मगर अच्छा लगा सरेआम खुद को तेरा दीवाना लिखना..!😌

शायरी ही शायरी + मोहब्बत शायरी +शुभ प्रभात (Shayari Hi Shayari + Love Shayari + Good Morning)

******
मेरे दिल की सोच कहीं और जाती ही नहीं,
धड़कनें तेरे सिवा कहीं और चैन पाती ही नहीं ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶🏻
******
अब तेरी कोई ख़्वाहिश रही नहीं मुझको 
अब मुझे महज़ तेरा इंतज़ार रहता है ..
अब कुछ नहीं चाहता तुझसे ये दिल 
कि यादों का गुलिस्ताँ गुलज़ार रहता है ... !!
******
ज़ेहन से कभी उतरती ही नहीं तस्वीर तुम्हारी... 
ख्वाब ख्याल तसव्वुर कुछ भी तो नहीं तुमसे खाली...
#GoodMorning❤️
******
बेवजह जो कोई मुलाक़ात हो,
हो हंस के जो मिलना तो क्या बात हो,
शब्दों में भी कर देंगे बयान एक दिन,
जो नज़रों से समझो तो क्या बात हो ।
******
मेरी बातें सुनकर मुस्कुराना याद आएगा..!
हमारे बाद तुमको ये जमाना याद आयेगा..!
मुँह मोड लेना तुम मोहब्बत की कहानी से..!
तुम्हे जब इश्क मेरा जानेजाना याद आएगा..!
जब याद आएगी हमारे साथ की होली..!
तेरे गाल को रंगों से सजाना याद आएगा..!
कभी जो ढूँढ लो तुम कुछ लम्हें फुर्सत के..!
फुर्सत के समय यादें भुलाना याद आएगा..!
सफर-ए-जिंदगी में इक दिन ऐसा आएगा..!
मेरी गजल पढकर गुनगुनाना याद आएगा..!
******
हमको भी कहां आती थी ये इश्क शायरी,
          
तेरी आँखों के शिकार हैं बस तबसे बीमार है।
#GoodMorning❤️
******
तेरा मेरा अलग सा रिश्ता लगता है,
कभी हासिल तो कभी जुदा लगता है,
अजीब इश्क है हम दोनों के दरमियां,
कभी हुआ कभी नहीं हुआ लगता है,
शख्सियत उसकी रंग बदलने की है,
कभी बावफा तो कभी बेवफा लगता है,
उसकी तबियत भी कुछ बादलों जैसी है,
कभी मेहरबां कभी खफा लगता है।
#GoodMorning❤️
******
तुम पहली नज़र में नहीं आय हो पसन्द मुझे,
मैंने कई रोज़ तुम्हे ख्वाबों में देखा हैं।

शायरी ही शायरी + मोहब्बत शायरी +शुभ प्रभात (Shayari Hi Shayari + Love Shayari + Good Morning)

******
रंगीन हुए जा रहे हैं ख़यालात सारे,
बयार होली की दस्तक दे रही है शायद।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🫶🏻
Happy Chhoti Holi🤗
******
तुम्हे सोचता हूं और लिखता हूं बस,
शायरी से मेरे ख्यालात बन जाते हैं, 
तुम्हारा ही इश्क़ है तुम्हारा ही हुस्न,
तुम्हारी ही महक है मेरे लफ़्ज़ों में...
******
रंग खिलते रहें, 
दिल मिलते रहें ! 
नफ़रतें मिटती रहे
मोहब्बत बढ़ती रहे !!
उल्लास, प्रसन्नता व सद्भावना के पावन पर्व होली की मोहब्बत शायरी की तरफ़ आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं कामना करता हूँ कि यह उत्सव आप सभी के जीवन में आपसी स्नेह व भाईचारे के रंग को और प्रगाढ़ करे।
आपका जीवन समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो!
#HappyHoli2024
🟣🟣🟢🔵🔴🟡🔴🔴🟢🟢🟣🟣
******
हर रंग लग गया देह पर,
फिर भी तन ना लाल हुआ..!
लेकिन जब मिली नजर
तुमसे मेरा रोम रोम गुलाल हुआ..!!
******

शायरी ही शायरी + मोहब्बत शायरी +शुभ प्रभात (Shayari Hi Shayari + Love Shayari + Good Morning)

महोब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
******
इश्क़ बिखरा है फिज़ाओं में साथ रंग के घुलकर..❤️
महक रहा है ज़हन में तेरा खयाल गुलाल के जैसा🤗😍
******
मैं कितने भी रंगों में
क्यो ना रंग जाऊं
एक तेरा रंग ना लगे
जिन्दगी बेरंग सी लगती है ।
******
गिले शिकवों को दरकिनार रखना,
अपनी चाहत यूं ही बरकरार रखना
ज़माना लाख तुम्हे बरगलाए,
बहकाए अपनी बातों से,
सुनो,
तुम बस मेरी आंखो को पढ़ना,
और मेरी मौहब्बत पर एतबार रखना..!
******
तुमसे बात करने के लिए मैंने पुख्ता इंतजाम किए हैं,
 
ख्वाब, ख़याल और तसव्वुर तीनों ही तुम्हारे नाम किए हैं।।
#GoodMorning❤️
******
मोहब्बत जहां में बदनाम है साहब,
शरीफों का इसमें क्या काम है साहब,
प्यार करते हैं लोग यूं छुपा छुपाकर
बेवफाई तो जैसे खुलेआम है साहब,
जमाने में तुम्हें मिलेगी इज्जत तभी
गर पास में नौकरी और दाम है साहब,
तुम इतने गम में भी हंस रहे हो कैसे
तुम्हारी हिम्मत को सलाम है साहब...
जो दर्द ए जुदाई मिटा दे पल भर में
क्या तुम्हारे पास ऐसा बाम है साहब?
कोई दर्द समझने वाला मिले
गम तो जिन्दगी में तमाम है साहब,
कोशिशें नाकाम रहीं उसे भुलाने की
दिल तो उसका जैसे गुलाम है साहब,
क्यों रो रहे हो किसी के दूर जाने से ?
लोगों का बिछड़ना तो आम है साहब,
मेरे दिल का बोझ भी उतर जाता
सुनो कुछ वक्त का कलाम है साहब।
******
इश्क़ में उनके, संवर गया है कोई,
दिल पर दस्तखत कर गया है कोई ।।
शाम ओ सहर महकता रहता हूं मैं,
बनकर खुशबू बिखर गया है कोई ।।
#GoodMorning❤️
******
प्यार भरा एहसास लिखा है,
तुमको अपने पास लिखा है,
पूरी दुनिया अपनी है पर,
तुमको सबसे खास लिखा है।
#GoodMorning❤️
******
तुम्हारे रूबरू होने भर से मैं,मैं नहीं रहता,
बेबाक हो जाता हूँ मैं,कोई भय नहीं रहता,
मेरी यादें भी याद फ़कत तुम्हें ही करती हैं,
मेरे ज़र्रे ज़र्रे में तुम हो,कोई और नहीं रहता ।
******
जो रिश्ते दिल में पला करते है..
सिर्फ वो ही चला करते है,
आंखों को पसंद आने वाले,
हर रोज बदला करते है।
#GoodMorning❤️

शायरी ही शायरी + मोहब्बत शायरी +शुभ प्रभात (Shayari Hi Shayari + Love Shayari + Good Morning)

******
तुम लफ्ज़ बन कर समाये हो मुझमें,
अब कागजों पे उतरे हो स्याही बन कर...!!
******
उसकी निगाहों में देखा तो जाना,
यहीं है ठहरना यहीं है ठिकाना।
#GoodMorning❤️
#HappySunday🤗
******
तेरे हिस्से फूल अपने हिस्से काँटे कर लेंगे,
जैसा चाहेगी तू वैसी ही हम बातें कर लेंगे,
उतार देंगे अपने ज़िस्म के ज़र्रे-ज़र्रे में तुझे,
दे देंगे धड़कन भी और तुझे साँसे कर लेंगे।
#GoodMorning❤️
******
हम शायर नहीं हैं जनाब,
हम तो कैद हैं उन की मौहब्बत में,
बस जब याद आती है उनकी,
तो अल्फाजों में ढाल देते हैं।
#GoodMorning❤️
******
मैं लफ़्ज़ों में ख़याल लिखता हूँ,
जाने कैसे लोग नाम तेरा पढ़ लेते हैं।
******
हम रातों में नींद का इंतजार
ही कर रहे हैं कबसे,
आँख लगी ही नहीं,
उनसे आँख मिली है जबसे ।
******
हम दोनों को कोई भी बीमारी नहीं है,
फिर भी वो मेरी,मैं उसकी दवा हूँ..😘
#GoodMorning❤️
******
तुमको ही सोचते हैं और तुम्हें ही लिखते हैं,
तेरे ही ख़यालों में हम दिनभर खोए रहते हैं,
ये शायरी तो बस तुझे याद करने का बहाना है,
हम तो इन अल्फाजों में ही तुझे ढूंढते रहते हैं...
******
तुम्हारे नहीं होते हुए भी.,
सिर्फ़ तुम्हारा होना इश्क़ है...!!
तुमसे दूर रह कर भी.,
तुम्हारे करीब होना इश्क़ है ......!!
उम्मीदें टूट जाने पर भी.,
सिर्फ़ तुमसे ही उम्मीद करना इश्क़ है...!!
तुम पर मरते हुए भी.,
तुम्हारे लिए ही जिए जाना इश्क़ है...!!
******
समेटना मुझे तिनका तिनका
तेरे पहलू में जो बिखर जाऊं,
तू जो मुझको ये इजाजत दे दे
उम्र भर को यहीं ठहर जाऊं I 
#GoodMorning❤️

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ