शायरी हिंदी 2 लाइन ,प्यार किसे कहते हैं शायरी, हिंदी+शायरी, शायरी हिंदी जिंदगी (Shayari Hindi 2 lines, what is love called poetry, Hindi+ poetry, poetry Hindi life)

शायरी हिंदी 2 लाइन ,प्यार किसे कहते हैं शायरी, हिंदी+शायरी, शायरी हिंदी जिंदगी (Shayari Hindi 2 lines, what is love called poetry, Hindi+ poetry, poetry Hindi life)

"हिंदी+शायरी"

❛❛सबको इश्क करवाओ,
सब बर्बाद होने चाहिए।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛हमारे हालातो पर ही सह,
फ़क़त आप बस हस्ते रहिये।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛नींद बहुत कीमती चीज़ है,
तभी तो लोग इसे सोना कहते है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛इस क़दर मेरे वजूद में वो समाया है,
धूप मुझ पर है और जमीन पर तेरा साया है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛जिस परिस्थिति को मन,
स्वीकार कर ले वही सुख है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛तू डालता जा साक़ी शराब मेरे प्याले में,
वो फिर से आने लगी है मेरे ख्यालों में।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛तोड़ के तमाम वादे उसने पापा की इज्जत रख ली,
फिर उसने साड़ी पहन ली और हमने दाड़ी रख ली।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛उम्मीद कम रखिए,
खुशी बेहिसाब होगी।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛खूबियां जानकर चाहना आकर्षण है,
कमियां जानकर चाहना प्रेम है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛होने वाले खुद ही अपने हो जाते है,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛सौ दर्द छुपे हैं सीने में,
मगर अलग ही मज़ा है हँस के जीने में।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛महंगाई का दौर है जनाब,
अब रिश्ते सिर्फ मुनाफा देखते हैं।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛ना समझ ही रहते तो अच्छा था,
समझदार बनते गए, उलझने बढ़ती गई।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛कुछ घाव कभी,
माफी की इजाज़त नहीं देते।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛मैं आदी हूँ ग़म का सब सह जाऊगा,
तुम चले जाओगे, मैं रह जाऊंगा।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛सुकून भी अगर ढूंढना पड़े
तो इस से बड़ा कोई दर्द नही।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
उसकी बातों से अब जुदाई की महक आ रहीं है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛अंत ही प्रारंभ है, वासना ही मोह है, इच्छा ही लालच है।
समझ ही ज्ञान है, अपेक्षाए ही दुख है, एकांत ही सुख हैं।।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛जो हमें समझ नहीं सका,
उसे हक है कि वह हमें बुरा ही समझे।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛बड़ी हिम्मत का काम है साहब,
खुद को ख़ुद ही की गिरफ्त से छुड़ा ले आना।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛इज़्ज़त बड़ी कमाल चीज़ है,
नीलाम होती है पर ख़रीदी नहीं जा सकती।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛तुम्हें भूलने का सामर्थ नही है मुझमें
ना ही पाने का भाग्य लेकर जन्मा हूं मैं।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛ज़िंदगी भी किताब सी होती है,
सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛इतनी चाहत से न देखा कीजिए महफ़िल में आप,
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛सादगी मशहूर है हमारी, 
खुशमिजाजी भी कमाल है।
हम शरारती भी इंतेहा के है, 
तनहा भी बेमिसाल है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛वक्त, विश्वास और इज्जत ऐसे परिंदे हैं,
जो उड़ जाये तो वापस नहीं आते।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛मुझे न होता इश्क़ चाय से,
गर तू सांवली ना होती।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛मत खोल मेरे, दर्द से लिपटी क़िताब को,
लफ़्ज़ जी उठे तो, खौफ़ से मर जाओगे।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛मोहब्बत की अमानत हैं महबूब की तस्वीरें,
इश्क़ मे लोग इसे बर्षों सम्भाले रखते है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛तस्वीरें लेना भी जरुरी है जिंदगी में साहब,
आईने गुजरा हुआ वक़्त नहीं बताया करते।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛उनके साथ चंद महीनों का अनुभव,
मेरे कई सालों पर भारी पड़ गया।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛एक शोर है मुझमें,
जो खामोश बहुत है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛गिरा मैं तो कोई उठाने वाला नहीं मिला,
मर गया तो परिंदे भी हक जमाने लगें।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛उम्र का एक एक साल बीत रहा है,
और हम वक्त के साथ खाक हो रहे हैं।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛जिस इंसान के साथ सुकून मिलता हैं,
उस इंसान के साथ वक़्त बहुत कम मिलता हैं।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛पसंदीदा लोग,
तकलीफ बड़ी देते हैं।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛मर्द की पसंदीदा औरत,
उससे बात ही नहीं करती।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛इश्क़ हो रहा है तुमसे क्या किया जाए,
रोके खुदको या होने दिया जाए।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛इश्क के शहर की हकीकत है,
हरेक शख्स यहाँ अंधा मिलेगा।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛प्रेम के विरोध में सारा संसार है,
प्रेम का भूखा भी सारा संसार है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛बात बेबात पर यूं तेरा बात न करना,
बहुत याद दिलाता है वो तेरा बात करना।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛मैं कहूँ तो सुन लेना कुछ बात मेरी,
मैं हर किसी से सब कुछ नही कहता।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛हालत कह रहे हैं मिल नहीं सकेंगे कभी,
उम्मीद कह रही है बस थोड़ा इंतज़ार और।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛किसी को पसंद आने थोडे आए हैं यहाँ,
जीने आए हैं अपने तरीके से जियेंगे।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛कोई भी नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
और कोई नहीं जिसे मैं तेरी तरह प्यार कर सकूं।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛जीभ जलने पर जब चाय नही छोड़ी,
तो दिल जलने पर क्या खाक इश्क़ छोड़ देंगे।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛अच्छा नही लगता बार बार किसी को अपना याद दिलाना,
अगर अहमियत होगी तो लोग खुद याद कर लेंगे।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛शब्द, मन, जज्बात,
एक एक करके सब खामोश हो गए।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛तुम्हें पाना मेरी मंज़िल नहीं,
तुम्हें पूरी ज़िन्दगी ख़ुश देखना मेरा ख़्वाब है।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛बहोत दिनों से कोई ज़ख्म नहीं मिला,
जरा पता करो मेरे अपने कहा हैं।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛मैं तुम्हें मुफ्त में मिला हूं,
कदर ना करना हक है तुम्हारा।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛तुम पसंद उसकी हो,
जिसे हर कोई पसंद नहीं आता।
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

"हिंदी+शायरी"
❛❛वो छीन ही लेते हैं मुस्कुराहट चेहरे की,
ज़िन्हे बता दिया जाए कि तुम ज़रूरी हो।❜❜
#शायरी_हिंदी_2_लाइन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ