टूटी शायरी, उम्मीद टूटी शायरी, टूटी शायरी 2 लाइन, tute dil (Broken Shayari)
#Broken_Shayari
कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिलगी के लिए
हर कोई मोहब्बत ढूढ़ रहा है अपनी लाइफ के लिए
****
![]() |
heart broken shayari in hindi for girlfriend |
बैगानी सी इन पलकों पर, एक आस लगा कर रक्खी है..!
पलकों के सिरहाने पर मैंने, एक याद दबा कर रक्खी है..!
मैं दुनियां से अनजान हूँ, दुनियां से मुझे कोई जाने ना..!
तेरी मेरी ख़्वाबों में मैंने, दुनियां एक बना के रक्खी है..!
तुम मेरे हो मैंने ख़ुदको, ये बात बता कर रक्खी
है..!
****
यूँ तो मुझे बदनामी अपनी
अच्छी नहीं लगती,
मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें
तो बुरा भी नहीं लगता !!
***
उसकी यादें आज भी आती हैं
अंधेरी रातों में
ना जाने क्या कशिश थी
उसकी बातों में
बरसों गुजर गए उससे बिछड़े हुए.,
मगर मोहब्बत मुझे आज भी
उसी से है पूरी कायनातों में...
******
निकला है जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद प्यार जताने आई है।
🤬
*****
emotional broken heart shayari
कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं....
***
मैं मोहब्बत में बेवफाई नहीं करता
वरना उसकी एक सहेली भी बहुत प्यारी है 😉
*****
इस ज़माने में सच्ची मोहब्बत किसे होती है,
और जिसे होती है अक्सर उससे धोखेबाजी होती है,
और फिर खुद से बहानेबाज़ी होती है की
किस्मत साथ छोड़ देती है,
पर सच तो ये है की नदी जब भर जाये तब अक्सर
समंदर की तरफ रास्ता मोड़ देती है I
****
गहरी थी रात लेकिन हम खोए नहीं
दर्द बहुत था दिल में पर हम रोये नहीं
*****
कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे जग रहे
हो किसी के लिए या सोया ही नहीं😔🥺
*****
true love broken heart shayari
सच बडी क़ाबलियत से छुपाने लगे है हम...
हाल पूछने पर बढिया बताने लगे है हम...
****
ना रात कटती है ना जिंदगी,
एक शख्स वक़्त को बहुत धीमा कर गया!
****
एक जिस्म से जवानी ऐसे
बिछड़ रही है...!!!
जैसे दुल्हन की मेहंदी
बिस्तर पे झड़ रही है...!!!
****
वो जाने के बावजूद भी जिंदगी मे
रह गई
कुछ इस तरह
रोने के बाद सिसकियाँ रह जाती है
जिस तरह
😔😔
*****
उसे दूरियाँ
पसंद आने लगी थी ,
और फिर हमने भी
वक़्त माँगना छोड़ दिया ..
****
उनके आने से आ जाती है
मेरे चेहरे पे रौनक ,,
और वो समझते हैं कि
मेरा हाल अच्छा है…
*****
मुझे कोई गम नही,
अगर तुम मेरे साथ ना हो...
मरते दम तक तमन्ना है मेरी
बस तुम सही सलामत रहो...
*****
वक़्त-ए-इफ्तार जो होंठों से लगे...
ऐसे पानी से भी अजीज हो तुम!!♥️
****
heart broken shayari in hindi for girlfriend |
अब कहां जरूरत है
हाथों में पत्थर उठाने की
तोड़ने वाला तो अपनी
जुबान से ही दिल तोड़ देता है
***
किस्मत खराब नहीं थी,
भरोसा गलत लोगों पर था..
***
takleef dard broken heart shayari
तू दिल में आया तो हर शय निकल गई दिल से,
तेरी तलब ने ज़माने से बे-तलब कर दिया।
****
वो बात और है तुम्हें परहेज है अब हमसे,
हमसे कोई पूछे तो इश्क़ तुमको ही कहेंगे।
****
उसकी मोहब्बत एक बात सीखा गई....
उनके बिना दुनियां के सारे रंग बेरंग से लगते हैं
****
दिल मे उतर जाने से लेकर,
दिल से उतर जाने तक के सफर में कई अफ़साने बने।
जिन्हें याद कर अब भी जी बहला लेता हूँ मैं,
तो कभी अनचाहे ही दिल दहल उठता है।
****
हमने तो उसके साथ मोहब्बत-ए-सोहबत में मरने का सोचा था,
सो... होके मोहब्बत-ए-रेगिस्तान में मर गये I
****
जो आज कल के आशिक मोहब्बत में बरबाद हो रहे है,
यारों....सारे फ़रेब है पंखों पर नहीं लटक रहे है I
****
निभाना जिसको कहते है वो कुछ लोगों को आता है ,
बहुत आसान है ये कहना की मुझे मोहब्बत है तुमसे ..!!
*****
रात के इस सन्नाटे में हमने क्या-क्या
धोके खाए है,
अपना ही जब दिल🫀 धड़का तो, हम
समझे वो आए है😔
![]() |
heart broken shayari in hindi for girlfriend |
*****
एक फूल हाथ में....
एक फूल साथ में...
पानी पहले दू किसे मैं...
उलझे है हम इस बात में...
******
शुकून में डूबा एक शायर गुम सा लगता है
☕️☕️
****
ए चाय,, मुझे ये इश्क़ तुमसा लगता है
0 टिप्पणियाँ