शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, प्यार में कितनी ताकत होती है (The best poetry in the world, there is so much power in love.)
शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, प्यार में कितनी ताकत होती है (The best poetry in the world, there is so much power in love.)
शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, |
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
इंतज़ार 🙆🏻♂ की आरज़ू,
अब खो 💔 गयी है,..!!
खामोशियो 💝 की अब,
आदत ❣हो गयी है,..!!
न शिकवा 🤷🏻♂ रहा,
न शिकायत 🙋🏻♂ किसी से,
अगर ☝️ है.....
तो एक 💞 मोहब्बत.!!!
जो इन तन्हाइयों,🦋
से हो गई है ।
★┈┅═◈❀💞 ❀◈═┅┄★
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, |
कितनी मासूम होती है ये दिल की धड़कनें,
कोई सुने या ना सुने ये खामोश नही रहती...
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
वो चाँद है..❤
सुबह होते होते... उसके साथ ढलना चाहती हूँ...
मै उसकी जिंदगी का... सबसे खूबसूरत पल बनना चाहती हूँ... ✍️
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
मैं अपने लिए हमेशा एक लापरवाह लड़का था मुझे कभी किसी लड़की के लिए इतनी चिंता नही हुई जितनी उसके लिए रही लेकिन जब मैं प्यार में पड़ा तब पता नही कैसे धीरे धीरे मैं इतना केयरिंग इतना जिम्मेदार कैसे हो गया केयरिंग भी और लोगों के लिए नही अपने प्यार के लिए उसने खाना खाया या नही वो ठीक है या नही इसीमे पूरा दिन रात खोया रहता था अगर उसको दर्द होता तो मुझे भी उसका एहसास होने लगा था मानों जैसे आत्मा का रिश्ता ही जुड़ गया था उधर वो बीमार होती थी और इधर मेरा दिल घबराने लगता था मैं समझ ही नही पाता था ये सब क्या है शायद ये मेरा प्यार ही था उसी प्यार की ढोर से ये सब होता था मैं जब भी कभी भगवान के सामने बैठता था एक ही मन्नत मांगता था कि इस दुनिया से पहले मैं जाऊ ताकि कभी भी मुझे उसके बिना न जीना पड़े यही मेरे लिए मेरी जीत थी मैं रहु ना रहु बस मेरा प्यार रहना चाहिए
शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, |
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
कितना अच्छा लगता है जब आपके बुरे दिनों से लेकर,
आपके अच्छे दिनों तक का साथी कोई एक ही इन्सान हो !!
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, |
किसी पर हँसने से बेहतर,
किसी के साथ हँसें, क्योंकि,छोटी छोटी खुशियाँ ही तो जीने का सहारा बनती है ।।
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
किसी की गलतियों को यू बे-नक़ाब ना करो
राम बैठे है.. तुम हिसाब ना करो।
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, |
कौन कहता है, ख़ूबसूरती पूरे में होती है
चाँद और इश्क़,अधूरे भी बेहद ख़ूबसूरत हुआ करते हैं
❤️😂#शायरों_सच्ची_बातें❤️
*****
मैं आज भी हर रोज़ अकेले में ये बात सोचता हूँ...,
क्या वो भी अकेले में मेरे बारे में सोचती होगी...!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें