हिंदी शायरी आवाज, शायरी+हिन्दी,
![]() |
हिंदी शायरी आवाज, शायरी+हिन्दी, |
मैं एक शाम जो रोशन दिया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।🙂
शायरी+हिन्दी
****
याद ऐसे करो की हद्द न हो,
भरोसा इतना करो कि शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो... ❤️
शायरी+हिन्दी
*****
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो दोस्त।
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो सभी करते है।🙂
शायरी+हिन्दी
*****
मेरी खामोशियों का लिहाज़ कीजिए!
लफ्ज़ आप से बर्दाश्त नहीं होंगे...
शायरी+हिन्दी
*****
ये ज़रूरी है कि आंखों का भरम क़ाएम रहे
नींद रक्खो या न रक्खो ख़्वाब मेयारी रखो
शायरी+हिन्दी
*****
कुछ बातों को छुपाने में ही समझदारी है
जैसे
उनके लिए दिल का धड़कना अब भी जारी है___!!❤️
शायरी+हिन्दी
****
अपना दिल पेश करूँ अपनी वफ़ा पेश करूँ
कुछ समझ में नहीं आता तुझे क्या पेश करूँ
तेरे मिलने की ख़ुशी में कोई नग़्मा छेड़ूँ
या तिरे दर्द-ए-जुदाई का गिला पेश करूँ
मेरे ख़्वाबों में भी तू मेरे ख़यालों में भी तू
कौन सी चीज़ तुझे तुझ से जुदा पेश करूँ
जो तिरे दिल को लुभाए वो अदा मुझ में नहीं
क्यूँ न तुझ को कोई तेरी ही अदा पेश करूँ
****
मैं यूं ही फिरता रहता हूं, गलियों में
मैं मुसाफिर नहीं मंजिल से भटका हूं
******
खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर,
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है
******
![]() |
हिंदी शायरी आवाज, शायरी+हिन्दी, |
जो तूफानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे है।😎
****
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पक्षी को ग़ालिब,
याद वही आते है जो छोड़कर उड़ जाते है !!
*****
ज़िंदगी का मुक़द्दर सफ़र दर सफ़र,
आखिरी सांस तक बेक़रार आदमी,
हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी,
फिर भी तनहाइयों का शिकार आदमी।
🖤
*****
मेरा तजुर्बा कहता हैं....
मजा तरसने मे ही हैं पा लेने में नही!
*****
मोहब्बत Shayari
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
ये दुनिया ख़ूबसूरत हो गई हैं,
ख़ुदा से रोज तुम को माँगता हूं,
मेरी चाहत इबादत हो गई है,
वो चेहरा चाँद है, आँखें सितारे,
ज़मी फूलों की जन्नत हो गई है,
बहुत दिन से तुम्हें देखा नहीं है,
चले भी आओ मुद्दत हो गई है।
हां तेरी याद दिल से, भुला दी हमने
झूठ कहकर सिगरेट,जला ली हमने
बद्दुआ ही दो हम इसी के लायक हैं
कब अपने हक में दुआ ली हमने
*****
मोहब्बत Shayari
मौत से भी इश्क है,
तुमसे भी प्यार है
मौत पर भी यकीन है,
तुम पर भी ऐतबार है,
देखते है पहले कौन आता है,
हमें तो दोनो का इंतजार है.
****
मोहब्बत Shayari
बदनामी का डर हो तो मोहब्बत छोड़ दें,
इश्क की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे.
🙂
****
मोहब्बत Shayari
बस उसके बाद मैंने गलतियां सुधार ली
मोहब्बत मेरी आख़री गलती थी ,
****
रुक गया है यह सफर
न जाने क्यों तुम पर,
वरना पहले भी हुई है
मुलाकात कई लोगों से।।
******
Motivational Shayari
कैसे चाहूँ तुझें बता मुझको,
इक लम्हा तो आजमा मुझको,
तेरी उल्फ़त मेरे नसीब में हो,
इतना अपने करीब ला मुझको,
तुझको पाना हैं पा के खोना नहीं,
अपनी तकदीर तू बना मुझकों।।
📖✍️✨
*****
कुछ लोग तुम्हारे साथ
सिर्फ तब तक होते है
जब तक उनके पास
कोई और नही होता🙂
Motivational Shayari
*****
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
*****
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
*****
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
*****
शाम तक सुबह की नजरों से उतर जाते हैं,
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं।🙂
*****
किताबों से दलील दूं या रख दूं खुद को सामने,
वो मुझ से पूछ बैठी है मोहब्बत किसे कहते हैं।
*****
हम दोनो मिलकर इश्क़ निभा हि लेंगे यारो,
मुझे उसके गले लगना पसंद हैं ओर उसे मुझे चुमना 🙈😘
*****
अगर यादों की कीमत एक पैसा भी होती,,,
तो आज तुम मेरे अरबों के कर्जदार होते।।।🙂
Motivational Shayari
****
हमें अपनों ने ही लूटा गैरों में कहाँ दम था .....
मेरी कश्ती वहीँ डूबी जहाँ पानी कम था। .....
Motivational Shayari
*****
उड़ने दे इन परिन्दो को आज़ाद फ़िज़ा में ग़ालिब,
जो तेरे अपने होंगे, वो लौट आएंगे किसी रोज़
Motivational Shayari
******
*तसल्ली से पढ़े होते*
*तो समझ में आते हम,*
*ज़रूर कुछ पन्ने बिना*
*पढ़े ही पलट दिए होंगे...🌸*
Motivational Shayari
*****
पीने पिलाने की क्या बात करते हो,
कभी हम भी पिया करते थे,
जितनी तुम जाम में लिए बैठे हो,
उतनी हम पैमाने में छोड़ दिया करते थे!!
0 टिप्पणियाँ