टूटी शायरी इन हिंदी , दिल टूटी शायरी, टूटी हुई गुलाब की शायरी, hua dil (Broken Shayari)

 टूटी शायरी इन हिंदी , दिल टूटी शायरी, टूटी हुई गुलाब की शायरी,  hua dil (Broken Shayari)

#Broken_Shayari
💔💔💔💔💔💔💘💘


#Broken_Shayari💔💔💘💘

गुलाब और कांटे की प्रेम कहानी 🥀🌷टूटी हुई गुलाब की शायरी,


गुलाब: तुम मेरी ज़िंदगी का कांटा हो
कांटा: तुम मेरी ज़िंदगी का फूल हो

गुलाब: मैं ख़ुशबू देती हूं
कांटा: मैं तुम्हारी हिफ़ाज़त करता हूं

गुलाब: मुझे सब पसंद करते हैं
कांटा: और फिर फेंक देते हैं

गुलाब: तुम्हें कोई पसंद नहीं करता
कांटा: मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता

गुलाब: तुम चुभते हो
कांटा: हां, तुम्हारे लिए, 
उनको जो तुम्हें तोड़ना चाहते हैं

गुलाब: मैं प्यार की निशानी हूं
कांटा: मैं प्यार की मिसाल हूं

गुलाब: वो कैसे ?
कांटा: जब तुम मुरझा कर, 
सूख कर, बेरंग हो जाओगी, 
तब भी मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा

क्या आपकी ज़िंदगी में कोई कांटा है ?
#Broken_Shayari #शायरी_ही_शायरी
******
जो बोलकर नहीं दी जाती,
उन बद्दुआओं से बचना....!!

#Broken_Shayari💔💔💘💘
#Broken_Shayari
💔💔💔💔💔💔💘💘
****
जिंदगी की उलझनों से फरार चाहिए, 
मुझे बचपन का एक दिन उधार चाहिए 🙏
*****
अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है...🖤🥀
*****
मैं ख़ुदा को सुनाता हूँ अपना हाल-ए-दिल 
मैं अब जमीन वालों पे यक़ीन नहीं करता 
****
जितना चाहे दिल को चीखने और चिल्लाने दो, 
जो तुम्हारी ना सुने उसे जाने दो.🥀
*****
सब खफा हैं मेरे लहज़े से, 
मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं..

#Broken_Shayari
💔💔💔💔💔💔💘💘
****
हकीकत पूछी ना किसी ने, 
ना हमसे बताई गई कहानी वैसी नहीं थी, जैसी सुनाई गई..!!
*****
ज़ख़्म सारे भर जाए दिल के, 
कर सको तो कुछ ऐसा कर दो,
चलो मैं तुमको माफ़ कर देता हूँ,
तुम मुझे पहले जैसा कर दो.. 🌜
*****
Broken Shayari:
खुद से ही बातें करना सीख लीजिये जनाब,
नजदीकियां कितनी भी क्यों ना हो फासले हो ही जाते है...!!
🖤🖤
****
तकलीफ होती है उसके नाज़ुक ख्यालों से
यूँ अकेले बैठकर उसको सोचा जो करते है...
****
मैं चला भी जाऊँ तो मेरा प्रेम सहेज लेना तुम"
जैसे मोर के चले जाने के बाद भी उसका पंख सहेजा जाता है"👏🏿
*****
तुमसे मुलाकात की एक ख्वाहिश है
    यूं तो मेरे फ़ोन में तेरी तस्वीर कई है
😍😘

#Broken_Shayari  टूटी शायरी इन हिंदी 
💔💔💔💔💔💔💘💘

****
💞"प्यार वो नहीं जिससे दिल लग जाए"💞
💞'प्यार वो है जिसके बिना दिल ना लगे"💞
****
हुनर झुकने का मुझमें बहुत है ,,मगर
  हर चौखट पे सजदा,गवारा नहीं
***
कुछ लोग जिधर की हवा है उधर चल पड़ते हैं,
हालांकि ये काम कचरे का होता है !!
****
किसी से कोई शिकायत नहीं है"
हम खुद मानते हैं हम किसी के लायक नहीं"💯💔
****
कितना महफूज़ था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया...

टिप्पणियाँ