मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस /Motivational Shayari and Status
मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस /Motivational Shayari and Status
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
»»——💗——««
![]() |
मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस |
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
»»——💗——««
मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन
लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त...
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।
»»——💗——««
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
»»——💗——««
अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।
»»——💗——««
जो दिल के करीब थे ,वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे ,हम मशहूर हो गए
»»——💗——««
अब काश मेरे दर्द की कोई दवा न हो
बढ़ता ही जाये ये तो मुसल्सल शिफ़ा न हो
बाग़ों में देखूं टूटे हुए बर्ग ओ बार ही
मेरी नजर बहार की फिर आशना न हो
»»——💗——««
मेरी याद आने के बाद,
कोई काम भी नहीं होगा
मेरी याद मिटाने का,
कोई इंतजाम भी नहीं होगा
अपने दोस्तों से कहते हो,
मेरे जैसे बहुत मिलते हैं
तेरे शहर में मेरे जैसा,
किसी का नाम भी नहीं होगा
अंदर ही अंदर मरोगे,
मेरी मोहब्बत याद करके
तुम देखना कत्ल तुम्हारा,
सरे आम भी नहीं होगा
»»——💗——««
आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग...🥀
»»——💗——««
वक़्त बीत जाये तो लोग
भुला देते हैं,
बेवजह लोग अपनों को भी
रुला देते हैं,
जो दिया रात भर रोशनी
देता है,
सुबह होते ही लोग उसे भी
बुझा देता है...!!!
»»——💗——««
तू अपनी दुनिया बसा ले मैं नाराज नही हूं,
जुल्फों में गजरा सजा ले मैं नाराज नही हूँ,
हम जुगनू बनकर सुबह तलक बुझ जाएंगे,
रक़ीब को भंवरा बना ले मैं नाराज नही हूँ,
मैंने हर दम तेरी खुशियों की दुआएँ माँगी,
तू अपनी बारात बुला ले मैं नाराज नही हूं,
तेरा संसार आबाद रहेगा मैं आबाद रहूंगा,
मेरी धड़कनों की दुआ ले मैं नाराज नही हूँ,
ग़ैर की बाहें तुझे सुकून दे तू सुकून से रहे,
जा थोड़ा सुकून कमा ले मैं नाराज नही हूँ,
करता हूँ हँसते हँसते विदा तुझको जिंदगी से,
डोली वाले डोली उठा ले मैं नाराज नही हूँ,
खफ़ा नही मैं हरगिज़ तेरी बेवफाई से,
घूंघट आखरी बार हटा ले मैं नाराज नही हूँ।
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
»»——💗——««
जब सहनशक्ति बढ़ जाती है,
तो दुःख छोटे लगने लगते है....
🌼
»»——💗——««
वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर
अक्सर मायूस हो जाती है,
शायद,
उसे भी एहसास हो गया है की
वो मेरी क़िस्मत मे नही है.
»»——💗——««
Motivational Shayari:
"तुमने भी उस वक्त बेवफाई की,
जब यकीन आखिरी मुकाम पर था !!"
»»——💗——««
शाम से आंखों में नमी सी है
फिर यादों में तेरी कमी सी है
»»——💗——««
दफ्न कर दो की सांस न मिले
जब मिले तो तुम मिले
न मिले तो कुछ न मिले
»»——💗——««
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है.
»»——💗——««
लोग हर मोड़ पे रुक-रुक के संभलते क्यों हैं
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं
मैं न जुगनू हूँ दिया हूँ न कोई तारा हूँ
रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं
नींद से मेरा त'अल्लुक़ ही नहीं बरसों से
ख्वाब आ आ के मेरी छत पे टहलते क्यों हैं
मोड़ होता है जवानी का संभलने के लिए
और सब लोग यहीं आके फिसलते क्यों हैं
»»——💗——««
ख़ुदको इतना भी मत बचाया कर
बारिशें हों तो भीग जाया कर
काम ले कुछ हसीन होटों से
बातों बातों में मुसकुराया कर
धूप मायूस लौट जाती है
छत पे कपड़े सुखाने आया कर
चाँद लाकर कोई नहीं देगा
अपने चेहरे से जगमगा या कर
- शकील आज़मी
![]() |
मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस |
मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
»»——💗——««
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ...!
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है ...!!
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत
की,....
तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है....!!
»»——💗——««
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें