दिल से शायरी, दिल मिलाने की शायरी, कैसी लगी शायरी, क्योंकि शायरी(Shayari from the heart, Shayari to make your heart happy, How did you like the Shayari, because Shayari)

दिल से शायरी, दिल मिलाने की शायरी, कैसी लगी शायरी, क्योंकि शायरी(Shayari from the heart, Shayari to make your heart happy, How did you like the Shayari, because Shayari)

******
गिरा तो फ़िर कभी,उठा ना मिला
बंदों का हुज़ूम था,खुदा ना मिला
ज़िस्म ना मिले,तो क्या हुआ यार
वो दिल से कभी, जुदा ना मिला
परिंदों के जैसा था, इश्क़ उसका
कोई वादा, कोई वास्ता ना मिला
ऐसे हुआ दिल पर,कब्ज़ा उसका
धड़कनों को भी, रास्ता ना मिला
उसके शाहपरस्त भी हैं,बादशाह
कोई भी पत्थर,तरास्ता ना मिला
******
Beautiful hindi shayari on love emotions

दिल से शायरी, दिल मिलाने की शायरी

******
हाथ ठीक है,गले ऐसे नहीं लगते
दुश्मन मेरे, बराबर के नहीं लगते
लहर को कब रोका है,साहिल ने
सैलाब झरनों के, मुंह नहीं लगते
तुम्हें आदत है, चेहरे बदल ने की
सुनो ढाक कभी, शेर नहीं लगते
हम वही है,जो दोस्ती में ज़ा दे दें
अखरोड के पेड़ में,बेर नहीं लगते
******
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।
******
अदावत भी तुम हो इनायत भी तुम हो
मेरी हर उलझन का हल भी तुम हो
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो
मुझमें होने वाली बेकरारी का सबब भीं तुम हो
सनम ख्वाब बस  तेरे सजाते हैं हम
मेरे हर अरमानों की वजह तुम हो
ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो
कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम
दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो
*****

कैसी लगी शायरी, क्योंकि शायरी

******
ग़म बिछड़ने का नयन सहने लगे
ख़ुशनुमा मंज़र ख़फ़ा रहने लगे
जिस्म की मजबूरियां रौशन हुर्इं
दूरियों की धूप तन सहने लगे
हौसलों के शहर बे मंज़र हुये
आस्थाओं के महल ढहने लगे
मुझ को भाती है गर्इ रूत की महक
उसको अच्छे ख़्रवाब के गहने लगे
आ गया स्पर्श का मौसम 'कंवल’
अनसुने किस्से बदन कहने लगे
******

दिल से शायरी, दिल मिलाने की शायरी

******
Beautiful hindi shayari on love emotions
गिरा तो फ़िर कभी,उठा ना मिला
बंदों का हुज़ूम था,खुदा ना मिला
ज़िस्म ना मिले,तो क्या हुआ यार
वो दिल से कभी, जुदा ना मिला
परिंदों के जैसा था, इश्क़ उसका
कोई वादा, कोई वास्ता ना मिला
ऐसे हुआ दिल पर,कब्ज़ा उसका
धड़कनों को भी, रास्ता ना मिला
उसके शाहपरस्त भी हैं,बादशाह
कोई भी पत्थर,तरास्ता ना मिला
******
अब जिंदगी कटेगी सुकून से यारों,
अब मै भी मतलबी हो गया,🥀
******
Wo ruth jati he me mana leta hu
Harta nhi hu sar juka leta hu 😊
#love
******
खुदा के सामने दिल से इबादत कौन करता है
तिरंगा हाथ में लेकर शहादत कौन करता है
ये कसमें और वादे चार दिन में टूट जाते हैं
वो लैला और मजनूं सी मोहब्बत कौन करता है।
******
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, 
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, 
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.🥀
******
कभी वो ग़ज़ल का,मतलब पूछती थी
एक एक शेर मेरा,सारी रात सोचती थी
दौर था कभी जब,इश्क़ ए ज़वानी का
हम नहीं, हमारी वो बोतल झूमती थी
वो हमे भूलने की, कोशिश कर रहें हैं
जिनके ये कामयाबी,क़दम चूमती थी
उसे मखमली बिस्तरों पर नींद आती
और मेरी फ़कीरी,मेरे पाव नोचती थी
******
Beautiful hindi shayari on love emotions
सूरज से ज़ंग ज़ितने निकले थी बेवकूफ
सारे सिपाही मोम के थे, धूल के आ गए
******
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज़...सुलगते-सुलगते।।
******
काया काशी हो गयी ,मन बद्री केदार...
ढाई आखर ने किया,रोम-रोम हरिद्वार।।
******
Beautiful hindi shayari on love emotions
गुनाहगार न बन उसको बद्दुआ देकर!
ग़ुरूर उसका उसे खुद ही मार डालेगा!!
******
आज हम दोनो को फ़ुरसत है चलो इश्क करे,
इश्क हम दोनो की ज़रूरत है चलो इश्क करे,
आप हिंदू , ये मुसलमान, वो ईसाई, ये सिख,
यार छोड़ो ये सब सियासत है चलो इश्क करे।
🥰❤️
******
मांगना ही छोड़ दिया हमनें वक्त किसी से,
क्या पता उनके पास इनकार का भी वक्त न हो...
******
कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं हमारे, 
कभी दिल से समझने की तकलुफ़्फ़् तो कीजिए।
******
वो किसी और के होकर बोलती है.
तुम्हारी जगह कोई और नही ले सकता.🥀
******
दर्द  ए  दिल  कितना
     पसन्द  आया  उसे... 
       मैं  ने  जब  की  आह
             उस  ने  वाह  की...!!
******
Beautiful hindi shayari on love emotions
नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।
******
धड़कनों की सिफारिश पर हम चाय पर गए
वरना वो गुलाबी शाम हमसे कजा न होता 
अब सामने ही बैठा है महबूब तो क्या बात करे हम
निगाहे बात कर लेता तो वो खफा न होता
******
तुम हमारे लिए एक समीन हो मोहतरमा
जैसे किसी मुसाफ़िर के लिए सजर की छाया
******
बिन तेरे जिने मे क्या राखा है ,
अब खोने को कुछ बाकि नही राखा है !
जिंदा हु सिर्फ तुझे पाने के लिऐ ,
वरना जहर पीने मे क्या राखा है !
😊
******
तेरी आंखों में ये आज शरारत नई है
बदन में मेरे उठी ये हरारत नई है
क्या ये सब मेरे इश्क़ का असर है
या तेरे दिल में ये पल रही चाहत नई है
ये तेरे मस्कारे ये तेरा जुल्फे संवारना
लगता आज किसी पे क़यामत नई है
तेरे बेवफा इशारे खूब समझता हूं
लगता आज मेरे दिल पे शामत नई है
******
इस मोहब्बत को दिल से निकाल फेंका है हमने 
इसकी जगह पत्थर रखा है हमने 
यह जो गैर ए नए हुस्न इतराते है अपने
 रंग ए हुस्न पर इनको बेकार करार दिया है हमने 
अब कोई आए तो,,, वो मोहब्बत नहीं
समझों जिस्म की गर्मी शांत करने के लिए रखा है उसे हमने।
जागते थे बिना मतलब के रातों में 
आज से सोने के लिए शराब का सहारा लिया है हमने 
******
रंजिश ही सही,दिल ही दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ,
किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम,
तू मुझसे खफा है तो जमाने के लिए आ ।।
******
Beautiful hindi shayari on love emotions
आजकल मोहब्बत कटी पतंग सी हैं 
गिरती वही हैं जिसकी छत बड़ी हो...!!
******
तुम्हारे बिन कहाँ तक साल गिने अब हम,
समय का ये अंतर भी ख़त्म होने को है।
कल ही की तो बात थी जनवरी आयी थी,
आज देखो दिसंबर भी ख़त्म होने को है!!
******
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, 
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, 
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.🥀
******
छलकते दर्द को होठों से बताऊं कैसे,
ये खामोश गजल मैं तुमको सुनाऊं कैसे,
दर्द गहरा हो तो आवाज़ खो जाती है,
जख़्म से टीस उठे तो तुमको पुकारूं कैसे,
मेरे जज़्बातों को मेरी इन आंखों में पढ़ो,
अब तेरे सामने मैं आंसू भी बहाऊं कैसे,
इश्क तुमसे किया, जमाने का सितम भी सहा,
फिर भी तुम दूर हो हमसे, ये जताऊं कैसे.
😰
******

दिल से शायरी, दिल मिलाने की शायरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ