माँ पापा के लिए शायरी हिंदी मैं स्टेटस - Status in shayari hindi for mother papa

माँ पापा के लिए शायरी in Hindi

माता-पिता पर सुविचार – Status for Parents in Hindi

वैश्विक माता-पिता दिवस के अवसर पर माता-पिता पर सुविचार (Quotes on Parents in Hindi) अवश्य पढ़ने चाहिए, जिन्हें आप अपने माता-पिता के साथ साझा कर सकते हैं। कुछ इस प्रकार हैं-

  1. “संकट की घड़ी में मानव का माता-पिता से बड़ा कोई दूसरा सच्चा साथी नहीं होता।”
  2. “माता-पिता के पालन पोषण से ही मानव के भाग्य का उदय होता है।”
  3. “माता-पिता के संघर्षों के कारण ही मानव सफलता के सिंहासन का अधिकारी बन पाता है।”
  4. “माता-पिता उस माली की तरह होते हैं जो नन्हें बीज को एक वट वृक्ष बनाने में सक्षम होते हैं।”
  5. “माता-पिता के अथक प्रयासों से ही सभ्य समाज की नींव रखी जा सकती है।”

Maa Papa ShayariDownload Image

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

तुम्हारे हर सुख दुःख में साथ रहूंगा,
जितना मुझे आपने दिया उससे कई गुना में आपको दूंगा!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
खुशियाँ जहां की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
पापा पल पल प्यार देते है,
अपनी जिंदगी हम पर वार देते है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते है,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
पापा मुझको भूल न जाना, गलतियाँ मेरी दिल पर मत लेना,
भूल हो जाती है मुझ नादान से, अपने बेटी को हमेशा गले लगाना!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

माँ पापा के लिए शायरी Miss You


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैसियत पूछते है,
वह मेरी माता-पिता ही है जो मेरी खैरियत पूछते है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन पाप के प्यार में असर बहुत है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मुझसे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से,
ना जाने पापा ने कौन से उंगली को पकड़कर चलना सिखाया था!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मेरी रब से गुजारिश है छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
कभी है धरती तो कभी आसमान है पिता,
मेरी आन भी है और मेरी जिंदगी की शान भी है पिता!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Maa Ki Shayari

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जब दवा काम नहीं आती,
तब माँ की दुआ काम आती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ से जीवन अच्छा है, माँ के बिना सब कच्चा है,
मै बड़ा कितना भी हूँ, पर माँ के लिए तो बच्चा हूँ!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
तेरे ही आँचल में निकला बचपन, तुझसे ही जुडी मेरी हर धड़कन,
कहने को तो सब माँ कहते, लेकिन मेरे लिए है तू भगवान!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई,
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

माँ पापा के लिए शायरी


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
सर पर हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबा की दोनों भाषा समझती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
हर दर्द हर मुसीबत से अकेले ही निकालती है,
किसी माँ से पूछना वो बेटी कैसे पालती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
पढ़ी लिखी हो या अनपढ़ हो, जिंदगी में आगे कैसे बढना
है वो माँ ही सिखाती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
उसके आँचल में मुझे बहुत सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है, जीने का जूनून मिलता है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Maa Ke Upar Shayari


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है लेकिन मुझे
इतना यकीन है की वो भी मेरी माँ की तरह होगा!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
वो लिखा के लायी है किस्मत में जागना,
माँ कैसे सो सकेगी की बेटा सफ़र में है!

माँ पापा के लिए शायरी 


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
दुनिया में एक माँ ही ऐसी शख्स है जो अकेले सबके
किरदार निभा सकती है, 
लेकिन माँ का किरदार कोई और नहीं निभा सकता!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अगर तुम घर में बैठी हुई माँ को खुश रखोंगे तो
मंदिर में बैठी हुई माँ अपने आप खुश हो जायेगी!

माता-पिता के लिए दो शब्द


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
कौन कहता है बचपन वापस नहीं आता, कभी माँ की
गोद में सर रखकर तो देखो, बड़े होने का मन ही नहीं करता!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Maa Ke Upar Shayari 

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
हर औलाद के नसीब में एक अच्छी माँ ही होती है,
लेकिन हर माँ के नसीब में हर औलाद अच्छी नहीं होती!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अब हर चहरे में कमी नजर आती है,
मै ने अपनी माँ को कुछ ज्यादा देख लिया!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
ढूँढती है ये आँखे इस अनजान शहर में एक चेहरा,
याद दिलाती है माँ की जब पड़ोस वाले घर से गुजरता हु मै!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
तुझसे प्यार है कितना यह बताना जरुरी नहीं,
बस इतना जान ले माँ तेरे बिना जिंदगी मेरी पूरी नहीं!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
आज बहुत दिनों बाद रोना आ गया माँ,
जब तेरे बने हाथ के उस खाने की याद आई,
जब बहुत भूख लगी थी और खाने में स्वाद नहीं था!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Dard Maa Shayari


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
उनके लिए हर मौसम बहार होता है,
जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती,
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
और कितना पराया करेगी ये दुनिया मुझे,
काश ऐसे वक्त में मेरी माँ मेरे साथ होती!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
कितनी मांगी है उसने दुआ जानते हो,
तुम मेरी माँ के बारे में भला क्या जानते हो!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
तेरे दामन में सितारे है तो होंगे ऐ फलक,
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Dard Maa Shayari New


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जब कभी जिंदगी में खुशियों की बात आती है,
भर जाती है मेरी आँख और बस माँ याद आती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ मेरी दौलत है और माँ ही मेरी शान है,
उसके कदमो में ही तो मेरा सारा जहां है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ की आगोश में कल मौत की आगोश में आज,
हम को दुनिया में ये दो वक्त सहाने से मिले!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अपने बच्चो के लिए लड़ जाती है सारे जहां से,
इतनी हिम्मत ना जाने माँ में आती है कहाँ से!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
हार जाता हूँ मै जब जिंदगी की रेस,
माँ हौसला बढ़ा देती है सर पे हाथ रखकर!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Maa Ke Liye Shayari 2 Line


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
सच्चा प्यार करने वाला देखना है तो,
वस एक नजर अपनी माँ को देख लेना!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊं!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
तूने तो रुला के रख दिया ऐ जिंदगी,
जाकर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
सब तरह की दीवानगी से मुखातिब हुए हम,
पर माँ जैसा चाहने वाला ज़माने भर में ना था!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ ने गोद में उठाकर जब प्यार किया था!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Maa Ke Liye Shayari 2 Line New

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है माँ ही
जीवन को जोड़कर रखने वाली कड़ी है!

माँ पापा पर शायरी


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करूँ तेरा सजदा,
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो साथ चलती है,
कैसे भी हो हालात माँ कभी नहीं बदलती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ दुनिया की वह हस्ती है
जिनके कदमो के नीचे जन्नत होती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है,
दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Maa Ke Liye Shayari In Hindi

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
ऐ अँधेरे देख ले मुहँ तेरा क़ाला हों गया,
माँ ने आँखे खोल दी घर मे उजाला हो गया!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना वरना,
हमारे लिए दुआ कौन करेगा!

माँ पापा के लिए शायरी 2 Line Hindi


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मेरे हर एक आहट का एहसास होता है,
जिसके पास माँ होती है उसके ऊपर,
ऊपर वाले की महर होती है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
हर छोटी चीज़ भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है,
माँ के साथ रहने में जिंदगी में अलग ही मिठास है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
बहुत देखे है हमने इश्क में जान लुटाने वाले,
कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे कितनी
सिद्दत से पाला है रातों में उठ उठकर!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

Maa Baap Shayari - माँ बाप शायरी


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
माँग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहां मिले,
फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी की मै तकदीर का लिखा देखता
बस अपनी माँ की मुस्कराहट देख कर समझ जाता था
की मेरी तकदीर बुलंद है!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
किसी को घर मिला तो किसी के हिस्से में दौलत आई,
मै मेरी माँ का लाडला था इसलिए मेरे हिस्से में माँ आई!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मैंने कल सब चाहतों की सब किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज़ पर लफ्ज़-ऐ-माँ रहने दिया!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरो पर खडा हो गया,
माँ तेरी ममता की छावं में जाने कब बड़ा हो गया!

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━

MAA KI Shayari Hindi and English 

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
 जब तक रहा हूँ धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी माँ का आखिरी ज़ेवर बना रहा
Jab tak raha hoon dhoop me chaadar bana raha
Main apni Maa ka aakhiri jewar bana raha

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
Kisi ko ghar mila hisse mein ya koi dukaan aai
Main ghar mein sabse chhota tha mere hisse mein Maa aai

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Ae andhere dekh le munh tera kala hogaya
Maa ne aankhe khol di ghar me ujaala ho gaya

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Is tarah mere gunaahon ko wo dho deti hai
Maa bahut gusse me hoti hai to ro deti hai

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Meri khwaahish hai ki main phir se farishta ho jaaun
Maa se is tarah lipat jaaun ki baccha ho jaaun

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
हादसों की गर्द से ख़ुद को बचाने के लिए
माँ ! हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Haadson ki gard se khud ko bachaane ke liye
Maa hum apne saath bas teri dua le jayenge


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Khud ko is bheed me tanha nahi hone denge
Maa tujhe hum abhi boodha nahi hone denge

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Jab bhi dekha hai mere kirdar pe dhabba koi
Der tak baith ke tanhai me roya koi


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाउँगा
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Yahin rahoonga kahin umra bhar na jaaunga
Zameen Maa hai ise chhod kar na jaaunga

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Abhi zinda hai Maa meri mujhe kuchh bhi nahi hoga
Main jab ghar se nikalta hoon dua bhi saath chalti hai

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
कुछ नहीं होगा तो आँचल में छुपा लेगी मुझे
माँ कभी सर पे खुली छत नहीं रहने देगी

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Kuchh anhi hoga to aanchal me chhupa legi mujhe
Maa kabhi sar pe khuli chhat nahi rahne degi


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकन भूल गई है

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Din bhar ki mashakkat se badan chur hai lekin
Maa ne mujhe dekha to thkan bhool gai hai

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
दुआएँ माँ की पहुँचाने को मीलों मील जाती हैं
कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Duaaen Maa ki pahunchaane ko meelo meel jati hai
Ki jab pardesh jane ke liye beta nikalta hai


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
दिया है माँ ने मुझे दूध भी वज़ू करके
महाज़े-जंग से मैं लौट कर न जाऊँगा

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Diya hai Maa ne mujhe Doodh bhi wajoo karke
Mahaaze-jang se main laut kar na jaaunga


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
बहन का प्यार माँ की ममता दो चीखती आँखें
यही तोहफ़े थे वो जिनको मैं अक्सर याद करता था

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Bahan ka pyar Maa ki mamata do cheekhati
Yahi tohafe the wo jinko main aksar yaad karta tha


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
बरबाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सबसे कह रही है कि बेटा मज़े में है

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Barbaad kar diya hume pardesh ne magar
Maa sabse kah rahi hai ki beta maze main hai


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से
बासी भी हो गई हैं तो लज़्ज़त वही रही

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Khaane ki cheeze Maa ne jo bheji hai gaaon se
Baasi bhi ho gai hai to lazzat wahi rahi


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
मुक़द्दस मुस्कुराहट माँ के होंठों पर लरज़ती है
किसी बच्चे का जब पहला सिपारा ख़त्म होता है
Mukaddas muskuraahat Maa ke hontho par larzati hai
Kisi bacche ka jab pahla sipaara khatm hota hai
*****
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़—ए—माँ रहने दिया
Maine kal shab Chaahaton ki sab kitaabe phad di
Sirf ik kaagaz pe likha lafz-e-Maa rahne diya
*****
माँ के आगे यूँ कभी खुल कर नहीं रोना
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती
 Maa ke aage yoon kabhi khul kar nahi rona
Jahan buniyaad ho itani nami achchhi nahi hoti
*****
मुझे कढ़े हुए तकिये की क्या ज़रूरत है
किसी का हाथ अभी मेरे सर के नीचे है
Mujhe kadhe hue takiye ki kya jaroorat hai
Kisi ka haath abhi mere sar ke neeche hai
*****
बुज़ुर्गों का मेरे दिल से अभी तक डर नहीं जाता
कि जब तक जागती रहती है माँ मैं घर नहीं जाता

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Bujurgon ka mere dil se abhi tak dar nahi jaata
Ki jab tak jaagti rahti hai Maa main ghar nahi jaata

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
अब भी रौशन हैं तेरी याद से घर के कमरे
रौशनी देता है अब तक तेरा साया मुझको

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Ab bhi raushan hai teri yaad se ghar ke kamre
Raushani deta hai ab tak tera saya mujhko

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
मेरे चेहरे पे ममता की फ़रावानी चमकती है
मैं बूढ़ा हो रहा हूँ फिर भी पेशानी चमकती है

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Mere chehre pe mamta ki farwaani chamkati hai
MAin boodha ho raha hoon phir bhi peshaani chamakti hai


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
आँखों से माँगने लगे पानी वज़ू का हम 
काग़ज़ पे जब भी देख लिया माँ लिखा हुआ

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Aankhon se maangne lage paani wajoo ka hum
Kaagaz pe jab bhi dekh liya Maa likha hua


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Ye aisa karz hai jo main adaa kar hi nahi sakta 
Main jab tak ghar na lautoon, meri maa sazde me rahti hai 


━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━ 
चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखि है

━━━━ 🌷 मेरी माँ 🌷 ━━━━
Chalti firti hui aankhon se azan dekhi hai
Maine jannat to nahi dekhi hai maa dekhi hai

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ