सच्चा प्यार करने वाली शायरी, प्यार भरी शायरी दो लाइन, रोमांटिक प्यार भरी शायरी, (True love poetry, love poetry two lines, romantic love poetry,)

सच्चा प्यार करने वाली शायरी,  प्यार भरी शायरी दो लाइन,  रोमांटिक प्यार भरी शायरी,

True love poetry, love poetry two lines, romantic love poetry,
 मैं बात कर के बात, बढ़ा रहा हूं
फोन से कुछ तस्वीरें,हटा रहा हूं
तेरा नाम याद रख सकूं,इसलिए
तेरे नाम के पासवर्ड लगा रहा हूं
मेरे बाद,है तेरा कोई एक रफ़िक
तुझसे पूछ नहीं रहा,बता रहा हूं
मेरी बात पर, यकीन नहीं है इसे
सोए एक शख्स को,जगा रहा हूं

सच्चा प्यार करने वाली शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

heart touching love quotes 

वो हुज़रा हमको,मक़ान से प्यारा है
उसका इश्क़ हमे, ज़ान से प्यारा है
नफ़रत करता है,अफताफ अंधेरे से
जुगनू को अंधेरा,ज़हान से प्यारा है
तुम्हारे मुंह से,ये अच्छा नहीं लगता 
उसका नाम,मेरी ज़ुबान से प्यारा है
वाकी सारे है, इन सितारों की तरह 
बस वो एक चेहरा, चांद से प्यारा है
सब काट के,एक लकीर उसकी बना 
वो नफा,हज़ार नुकसान से प्यारा है
घूम लो जाकर, हज़ारों देश विदेश
कोई नहीं,जो हिंदुस्तान से प्यारा है

रोमांटिक प्यार भरी शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

उसे हमसे कभी ना हुआ इश्क, तो दिल को क्या गिला...
डर उसे भी किसी ना किसी बात का रहा होगा...
सज़दे भी किए उसे  ख़ुदा मानकर, तो हमें क्या मिला...
मेला हम जैसे आशिको का उसके दर पे लगा होगा...
हक में हमारे नहीं है तू तो ना सही ए मेरे दोस्त...
कर्ज़ मेरी मुहब्बत का तमाम उम्र तुझे याद रहेगा...
✍✍

रोमांटिक प्यार भरी शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

हम इश्क नहीं लिखते अदा लिखते हैं,
जब देखते हैं तुम्हें तो दुआ लिखते हैं,
गर देखले तुझे मेरी आँखों से कोई,
जान जाएंगे हम किसे खुदा लिखते हैं.... ❤️

रोमांटिक प्यार भरी शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

फूल...
महकती हुई जिन्दगी बांटते हैं
ज़माने में सबको ख़ुशी बांटते हैं
भले उनकी किस्मत में कांटे लिखे हों
मगर फूल हमको हंसी बांटते हैं

रोमांटिक प्यार भरी शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

तुम्हारे चांद से चहरे पे गम अच्छे नहीं लगते
हमें कह दो चले जाओ अगर हम अच्छे नहीं लगते
******

रोमांटिक प्यार भरी शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

Mujhe nafrat hai mehfil se , 
takllum se , tabassum se
Mujhe tanhaiyon de do,
Mujhe Khamosh rehna hai
******
heart touching love quotes 

Tanhaiyon Ke Shehar Me Ek
Ghar Bana Liya
Ruswaiyo Ko Apna Muqaddar
Bana Liya
Dekha Hain Yaha Patthar Ko
Poojte Hain Log
Isliye Humne Apne Dil Ko Bhi
Patthar Bana Liya

सच्चा प्यार करने वाली शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

वह जो लगता था पयम्बर इक दिन
अपना ही भूल गया घर इक दिन
कांच का घर उसे याद आयेगा
खूब पछतायेगा पत्थर इक दिन
ठंड पंहुचायेगा,राहत देगा
रेत का गर्म ये बिस्तर इक दिन
लाज रख लेगी तेरे जज़्बों की
मेरे अहसास की चादर इक दिन
आतिशे-वक़्त में तपते तपते
हीरे बन जायेंगे कंकर इक दिन
लुत्फ़े-शोहरत मुझे दे जायेगा
तपते लफ़्ज़ों का समुंदर इकदिन
पाप जल जायेगा दुनिया का 'कंवल’
आंख जब खोलेगा शंकर इक दिन
heart touching love quotes 
******

प्यार भरी शायरी दो लाइन,  #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

मैं खो भी दूँ सब कुछ और मलाल भी ना करूं,
वो कहती जाए बेबाक और मैं सवाल भी ना करूँ....

सच्चा प्यार करने वाली शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

नींद आए तो सो जाया करो....
रात में जागने से मोहब्बत नहीं मिलती!

सच्चा प्यार करने वाली शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

कभी हो मुखातिब तो कहूँ क्या मर्ज़ है मेरा,
अब तुम दूर से पूछोगे तो ख़ैरियत ही कहेंगे...

सच्चा प्यार करने वाली शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

बड़े दिन बाद, कोई ज़बाब आया
ये शुक्र है, उसे मेरा ख्याल आया
क्यूं ना निकलें, नींद में आंसू मेरे
बहुत दिन बाद तेरा,ख़्वाब आया
हर एक बूंद में है, एक घर रोशन
मेरे हिस्से में चांद का दाग आया
तुम से नफ़रत भी, लाज़वाब थी
तुम पे इश्क़ भी, बेहिसाब आया

सच्चा प्यार करने वाली शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 


कभी नैन देखता हूँ कभी नक्श देखता हूँ,
तेरी शोख अदाए तसल्ली बख्श देखता हूँ...
चांद सी कशिश है ताजमहल सा जिस्म,
झील सी गहरी आँखों में इश्क देखता हूँ...
अंगारों से होठ तेरे जुल्फ़ घटा सावन की,
हर तरफ फज़ाओं में तेरी मुस्कान देखता हूँ...❤️🥰

सच्चा प्यार करने वाली शायरी, #Love_Shayari_Hindi_Sayari, 

तकलीफ तो मुझे भी होती  है
मगर ये बात हौंसला देती है कि 
जब तुम रह सकते हो मेरे बगैर 
तो मैं क्यूँ नहीं!!!⚡️⚡️

सच्चा प्यार करने वाली शायरी, 

मैने ऊपर वाले से पूंछा कि
मेरी मोहब्बत अधूरी क्यूं लिखी..!!
वो भी रो पड़ा ये कहकर,
मुझे भी राधा कहां मिली...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ