जय श्री राधे कृष्णा सुप्रभात !! जय श्री कृष्णा सुप्रभात इमेजेज !! जय श्री कृष्णा इमेज सुविचार !! जय श्री कृष्णा शुभ प्रभात Download !! प्रभात वंदन जय श्री कृष्णा शुभ प्रभात !! राधे राधे जय श्री कृष्णा
![]() |
जय श्री राधे कृष्णा सुप्रभात |
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺,
सफल होने के बाद अपने माता पिता को रोब नही दिखाना चाहिए।
क्योंकि वो खुद हारे है आप को जिताने के लिए
🌷जय श्री कृष्णा🌷 🙏 शुप्रभात 🙏
=============================
दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है,
" वाह...." 👌
जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं,
तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है,
बल्कि एक दिल भी जीत लेते है....!!!!
सुप्रभात
🌷जय श्री कृष्णा🌷 🙏 शुप्रभात 🙏
=============================
🦆 "उम्मीदों" से बंधा,
एक जिद्दी परिंदा है इंसान
🦆 जो घायल भी
"उम्मीदों" से है और,
जिन्दा* भी "उम्मीदों" पर हैं..
🌷जय श्री कृष्णा🌷 🙏 शुप्रभात 🙏
=============================
जय श्री कृष्णा सुप्रभात इमेजेज !!
” कमज़ोर तब रुकते है जब वो थक जाते है
और..विजेता तब रुकते है जब वो जीत जाते है ।”
🙏🙏 जय श्री राम 🙏🙏
=============================
🍃🍂 _*उदय किसी का भी अचानक नहीं होता...*_
_*सूर्य भी धीरे धीरे निकलता है...और ऊपर उठता है..!*_
_*धैर्य और तपस्या जिसमें है..*_
*_..वही संसार को प्रकाशित कर सकता है..!_*
*जीवन में प्रसन्न व्यक्ति वह हैं*
*जो स्वयं का मूल्यांकन करता हैं...*
*दुःख़ी व्यक्ति वह हैं जो सिर्फ*
*दूसरों का मूल्यांकन करता है*🍃🍂
🌺🌞 Good morning 🌞
=============================
Every step taken toward humanity will prove a milestone in mitigating your own worries.
मानवता के दिशा में उठाया गया प्रत्येक कदम आपकी
स्वयं की चिंताओं को कम करने में मील का पत्थर साबित होगा।
🌻प्रातः वंदन🌻
🌹 जय श्री कृष्णा🌹
=============================
![]() |
जय श्री राधे कृष्णा सुप्रभात |
आपकी और मेरी
मुस्कान में क्या फ़र्क है ..?
आप खुश होकर मुस्कुराते हो,
और मैं आप को
खुश देखकर मुस्कराता हूँ
और दुआ करता हूँ
आप खुश रहे ताकि, मेरी मुस्कराहट यूं ही बनी रहे.
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
अंहकार की "आरी"और
"कपट"की कुल्हाड़ी.....
सबंधो को काट ड़ालती
है..............!!
¸.•*""*•.¸
*🌹💐🌹*
""सदा मुस्कुराते रहिये""
हँसते रहिये हंसाते रहिये
🙇♂जय श्री कृष्णा🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
जय श्री कृष्णा इमेज सुविचार !!
*✍वक्त से लड़कर*
*जो नसीब बदल दे !!*
*इन्सान वही जो*
*अपनी तक़दीर बदल दे !!*
*कल क्या होगा*
*कभी मत सोचो !!*
*क्या पता कल वक्त खुद*
*अपनी तस्वीर बदल दे !!*
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏शुभ संध्या🙏
=============================
जिस दिन आप बुरे विचारों पे अच्छे विचारों को रख देंगे
ज़िन्दगी खुदबाखुद बेहतरीन हो जायेगी"
🙇♂जय श्री कृष्णा🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
![]() |
जय श्री राधे कृष्णा सुप्रभात |
बुराई ढूढने का शौक है तो
शुरूआत ख़ुद से कीजिए दूसरों से नहीं..
🙇♂जय श्री कृष्णा🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
भाग्य से "उम्मीद"
अकसर निराशा देती है...
मगर कर्म में "विश्वास "
"उम्मीद" से भी अधिक देता है...
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपकी उम्र क्या है ,
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि सोच किस उम्र की रखते हो.....
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 प्रातः नमन 🙏
=============================
हमे हमारा लक्ष्य प्रपात करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए।
अगर रास्ता मिल गया तो ठीक..
नही तो मैं खुद रास्ता बना लूँगा
✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️✔️"
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
"पैसा" मानव इतिहास की
सबसे खराब खोज है !!
लेकिन...
मनुष्य के 'चरित्र" को
परखने की सबसे
विश्वसनीय सामग्री है !!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
जय श्री कृष्णा शुभ प्रभात Download !!
![]() |
जय श्री राधे कृष्णा सुप्रभात |
👌💫 उतम सुविचार 💫👌
कोई भी व्यक्ति आपके
पास तीन कारणों से आता है !
भाव से,अभाव से और प्रभाव से
यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो
अभाव में आया है तो मदद करो
और यदि प्रभाव में आया है
तो प्रसन्न हो जाओ कि परमात्मा ने
आपको इतनी क्षमता दी है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
यूँ ही नहीं आती,
खूबसूरती रंगोली में ।
अलग-अलग रंगो को
"एक" होना पड़ता है।
🙇♂जय श्री कृष्णा🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
साल बदल रहा है रिश्ता नहीं,
स्नेह बनाए रखें।
🙏🙏🙏
🙇♂जय श्री कृष्णा🙇♂
🙏सुप्रभात🙏
=============================
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
"तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?"
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :-
"इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं.!!"
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
🙏🏻🌹आज का सुविचार🌹🙏🏻
⭐चाहे कितने भी भारी भारी शब्दों से सजावट कर के सुविचार भेज दे*
यदि .....आंखों में स्नेह, होठों पर मुस्कान,
और ह्रदय में सरलता और करुणा नहीं तो सब कुछ व्यर्थ है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
शब्दों की ताक़त को कम नहीं आँकिये.. साहब क्योंकि छोटा सा –( हाँ )
और छोटा सा – ( ना ) पूरी ज़िंदगी बदल देता है।”
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
🙏🏻🌹आज का सुविचार🙏🏻🌹
हे प्रभु,,,
कुछ और दे या ना दे
पर,,, आदर भाव और
संस्कार जरूर देना
मुझसे मिलने के बाद कोई भी,
मेरे पीछे से ये ना कहे कि
किस घमंडी से मिल लिया बल्कि
लोग ये कहें कि..
दुनिया बदल गई पर ये बंदा
आज भी
वैसा ही है जैसा कल था
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
प्रभात वंदन जय श्री कृष्णा शुभ प्रभात !!
मदद करने के लिये धनी होना जरुरी नहीं है,
मदद करने का इरादा होना चाहिये !! ..
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
👌 बहुत ही सुंदर वर्णन.🌿
✍🍃 मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए...
अभिमान मर जाएगा
आँखों को थोड़ा भिगा कर देखिए...
पत्थर दिल पिघल जाएगा
दांतों को आराम देकर देखिए...
स्वास्थ्य सुधर जाएगा
जिव्हा पर विराम लगाकर देखिए...
क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए...
खुशियों का संसार नज़र आएगा..
🙇♂जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
🌹आज का सुविचार 🌹
मुस्कुराने की वजह न ढूँढो, वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी.,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो, आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी....!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
🌹 आज का सुविचार 🌹
अगर "ऊपर वाले" के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत हैं..!!
तो"धरती वाले" आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते है...!!
परमात्मा की तस्वीर लगाओ
“मन के "कक्ष" में"
फ़िर सारे फै़सले होंगें
“आपके "पक्ष" में
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏🏻 सुप्रभात🙏🏻
=============================
🌺 आज का सुविचार 🌺
अपनी कमियों को तो केवल हम ही दूर कर सकते हैं,
और कोई नहीं
बाकी तो सब इनका फायदा ही उठाना जानते हैं।।
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏🏻 सुप्रभात 🙏🏻
=============================
🌺 आज का सुविचार 🌺
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं,,,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,,,
उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो!!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
💐 आज का सुविचार 💐
“अपशब्द” एक ऐसी चिंगारी है,
जो कानों में नहीं, सीधा “मन” में आग
लगाती है…!!!……
हमेशा मधुर बोलें 😊
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
🍁 आज का सुविचार 🍁
°
आत्मसम्मान एक छोटी सी चीज़ है
जो आपको दूसरों से अलग बनाती है।"
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
🍁 आज का सुविचार 🍁
समझ...ज्ञान से ज्यादा गहरी होती है..!!
बहुत से लोग आपको "जानते" हैं..!!
परंतु कुछ ही आपको "समझते" हैं..!!
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
🍀 आज का सुविचार 🍀
दुनियाँ में अगर कुछ छोड़ने जैसा है
तो दुनियाँ से उम्मीद करना छोड़ दो।"
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
🌷आज का सुविचार 🌷
"समय" "सत्ता" "संपत्ति"
और "शरीर"
चाहे साथ दे ना दे,
लेकिन
"स्वभाव"
समझदारी"
और "सच्चे संबंध"
हमेशा साथ देते हैं...
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
=============================
राधे राधे जय श्री कृष्णा
💫 आज का सुविचार 💫
पत्थर🖱तब तक सलामत है
जब तक वो पर्वत से जुड़ा है.
पत्ता 🍂तब तक सलामत है
जब तक वो 🌴पेड़ से जुड़ा है.
इंसान 👳तब तक सलामत है
जब तक वो 👪परिवार से जुड़ा है.
क्योंकि,
परिवार 👪से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन
संस्कार 👏🏻चले जाते हैं.
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏🏻
अच्छे विचारों का असर आज कल इसलिए नही होता
क्यों की लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दुसरों के लिए है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🌹💐🌹 सुप्रभात 🌹💐🌹
=============================
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
🙇♂जय श्री कृष्णा🙇♂
🙏🌺🍁सुप्रभात🍁🌺🙏
=============================
दुनिया वो किताब है जो कभी नही पढ़ी जा सकती,
ज़माना वो उस्ताद है जो सब कुछ सीखा देता है...!!
राम राम जी
🙏
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
0 टिप्पणियाँ