मोहब्बत शायरी, !! सच्ची मोहब्बत शायरी- Love Shayari, !! True Love Shayari

मोहब्बत शायरी, !! सच्ची मोहब्बत शायरी- Love Shayari, !! True Love Shayari


मोहब्बत शायरी, !! सच्ची मोहब्बत शायरी !! बेइंतहा मोहब्बत शायरी !! जबरदस्त मोहब्बत शायरी !! तेरी मोहब्बत शायरी !!  सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन !! खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi !! जबरदस्त मोहब्बत शायरी !! सच्ची मोहब्बत शायरी !! सच्ची मोहब्बत शायरी 
============================
!! मोहब्बत शायरी, !! 
बेवफाई के किस्से जमाने भर के सुनकर,
मुझे उनकी मोहब्बत पर नाज़ होने लगता है...
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
की है मुहब्बत तो निभाना है ता उम्र ,
मुख्तसर ये कि अब मेरी ज़िन्दगी हो तुम।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
आई थी जिंदगी में एक लड़की दर्द बाटने,
चली गयी अब,अपना दर्द भी मुझे देकर.!
!! मोहब्बत शायरी, !!

सच्ची मोहब्बत शायरी

==============================

सच्ची मोहब्बत शायरी


तेरी आंखों में ये
आज शरारत नई है


बदन में मेरे उठी
ये हरारत नई है


क्या ये सब मेरे
इश्क़ का असर है


या तेरे दिल में ये
पल रही चाहत नई है


ये तेरे मस्कारे
ये तेरा जुल्फे संवारना


लगता आज
किसी पे क़यामत नई है


तेरे बेवफा इशारे
खूब समझता हूं


लगता आज मेरे
दिल पे शामत नई है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
दिलासे सुनना मेरा मिज़ाज नहीं,
मर्ज़े इश्क़ है मुझें मैं जानता हूँ मेरा इलाज नहीं।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
मोहब्बत तो मुसलसल बैचेनी है किसी के लिए...!!
करार आ जाये तो तौहीन -ए-मोहब्बत है...!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
सच्ची मोहब्बत शायरी
==============================
किसी का साथ अगर तुम ज़िन्दगी भर चाहते हो,
उसे ये मत बताओ कि उसे कितना चाहते हो......


!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
पहले मुफ्त लूटा कर इसकी आदत लगाई जाती है,
इश्क हो या नशा,बाद में बड़ी कीमत चुकाई जाती है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
जाना हमेशा से ही सरल रहा है, 
अगर कुछ मुश्किल है तो वो है रुके रहना।
   !! मोहब्बत शायरी, !!

बेइंतहा मोहब्बत शायरी 

मोहब्बत शायरी, !! सच्ची मोहब्बत शायरी




==============================
अक्सर तुम तहरीर में उतर आते हो,
कलम से अल्फ़ाज़ों को बेहतरीन बना देते हो।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
बात जो दिल में धड़कती है मोहब्बत की तरह,
उससे कहनी भी नही उससे छुपानी भी नही!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
बदले में जन्नत भी मिले तो गंवारा नहीं,
मैं किसी का भी नहीं अगर तुम्हारा नहीं ||
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
पास अगर होते तो मेरी बाहों में होते..
बडी़ जोर की तलब लगी है तुम्हें गले लगाने की..!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
है ही नज़रों का अंदाज़ ज़ालिमाना उसका,
फिर क्यूँ  ख़ौफ़ न खाए ये दिवाना उसका।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
हम वो दीवाने हैं जिनको मेहबूब,
बिछड़ कर और भी हसीन लगता है।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
मोहब्बत शायरी, !! सच्ची मोहब्बत शायरी
==============================
झुकी नज़र में होता है 
क़यामत सा असर,


हुस्न कुछ और निखर जाता है 
शर्माने के बाद !!!!! 
!! मोहब्बत शायरी, !!

 जबरदस्त मोहब्बत शायरी

==============================
शायरियों में हम  
तुझसे मोहब्बत करते हैं
और लोग कहते है हम 
क्या खूब लिखते हैं।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
मोहब्बत का तब-तब पतन हुआ,
इश्क की ख्वाहिश जब बदन हुआ...!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
अब तो आता नही किसी पे एतबार, 
अब तो हर शक्श उससा फरेबी लगता है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
Netflix के जमाने में ,
दूरदर्शन जैसी प्रेमिका की तलाश है ! !
😌😌😌😌😌
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
मैखाने से तो निकलता हूँ,पूरे होशोहवास में,
गुजरता हूँ उनकी गली से,तो लड़खड़ा जाता हूँ मैं..!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
हम ने अव्वल से पढ़ी है ये किताब आख़िर तक, 
हम से पूछे कोई होती है मोहब्बत कैसी...
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
रौशन कर दे ......
जो... 
मेरे इश्क़ का जहाँ
कोई... 
तुम सा हमसफ़र 
होगा कहाँ??
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
दे इजाजत कि रूह बनके,
तेरे जिस्म मे ढल जाऊँ,
दे इजाजत कि तेरे सीने में,
दिल बन के धड़क जाऊँ,
तेरी सांस महके मेरे "इश्क" के इत्र से,
मै  मैं ना रहूँ मुझ में यूँ  तुझ में 
समा जाऊँ।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
हसरतें कुछ और हैं...
वक्त की इल्तजा कुछ और है


कौन जी सका है...
ज़िन्दगी अपने मुताबिक


दिल चाहता कुछ और है
होता कुछ और है...!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
बात होती तो 'हल' निकल आता....
बात करना ही तो 'मसला' था साहब !
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
ना पूछो तो लाख
शिकवे हैं,
पूछो तो कोई
बात नहीं..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================

 तेरी मोहब्बत शायरी 

Love Shayari, !! True Love Shayari

बेरंग सी दुनिया में रंग भर जाता है,
जाने ये इश्क़ क्या जादू कर जाता है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
और बताओ क्या मिला उसके हर मैसेज का
रिप्लाई एक मिनट के अंदर देकर??
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
तुझे मुझसे बेहतर तो मिलेगा,
पर तुझे सुकून नहीं मिलेगा।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
ले दे के अपने पास फक़त एक नजर तो है,,
क्यों देखें जिंदगी को किसी और की नजर से हम !!
!! मोहब्बत शायरी, !!
Love Shayari, !! True Love Shayari
==============================
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नहीं पाओगी, 
मोहब्बत को कभी मेरी मार नहीं पाओगी,, 
आशिक मेरी जान फिर भी सुधार जाते  हैं,,, 
शायर जो बिगड़ा तो सुधार नहीं पाओगी.....
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
सब्र अब कब तक किया जाये मुर्शेद,
उसकी याद मेरी जान पर बन आयी हैं....!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
लौटी है दिल मे धडकन ज़िन्दगी मे तुम्हारे आने से,
ज़िन्दगी कुछ दूर तलक चलेगी इसी बहाने से..!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
थोड़ा इश्क़ थोड़ा होश थोडा जोश में आऊँ,
जान अगर हो इजाज़त तो आगोश में आऊँ।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
जिंदगी तेरी हसरतों से खफा कैसे हो,
तुझे भूल जाने की खता कैसे हो..!!


रूह बनकर समा गयें हो हम में,
तो रूह फिर जिस्म से जुदा कैसे हो..!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
कभी तड़प, कभी यादें,
कभी फ़िक्र से भी होती है,


ज़रूरी नहीं है के मुहब्बत
बयां ज़िक्र से ही होती है।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
मैं ढेर सारा हो जाऊ,
तू ज़ो थोड़ा सा मुझें मिल जाएं...!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
क्या तुझे मालूम है तेरे दीदार की ख़ातिर,
हम राहों में कितना हुस्न ठुकरा के आए हैं।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
अब तो आता नहीं किसी पर भी ऐतबार,
अब तो हर कोई उस सा फरेबी लगता है...!!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
उठ कर तो आ गए हैं तेरी महफ़िल से मगर,
ये दिल ही जानता है किस दिल से आएं हैं।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
एक मुद्दत से तेरी याद भी आई नहीं हमें,
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
वो एक नाम जो चेहरे की रंगत बढ़ा दे,
हां वही इश्क़ कहलाता है साहिब।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
कोई तरसता रहा एक बूंद इश्क़ को,
और 
किसी को रास ना आया सारा समुन्दर।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं|
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
मोमबत्तियां नहीं जला करती है लाइट के बिना....!!
चांद नहीं चमक सकता नाईट के बिना....!!
तो फिर मैं कैसे सो जाऊं आपको गुड नाईट कहे बिना....!!
  !! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
जिनके करीब बहुत लोग हो,
उनसे फासले रखना ही ठीक होता है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
फूलों की चुभन पूछिये हमसे
साहिब,
कांटों से जख्म तो दुनिया 
खाती है..!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
ये सवालिया आँखे और अफ़ीम सी बिंदी,
ये चाहती कुछ और है,और बोलती कुछ और..!

!! मोहब्बत शायरी, !!

==============================
तुमसे ही लड़ूं और तुमसे ही मानूं,
कभी कभी ऐसी मनमानी करने को जी चाहता है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================

हुस्न तो उसके दर का फ़कीर है साहब,
वो अपनी सादगी से बादशाहों को झुका देती है...!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
तुमसे महक जाते हैं तमाम ख्याल मेरे ,
मेरे ज़हन में रहने वाला हसीन सवाल हो तुम...!!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
लोग जिसे हमारी बेरुखी समझते हैं,
हम उसे एहतियात कहते हैं।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
पढ़ने तक ही सीमित रहिए जनाब,
मुझको जान जाओगे तो तड़प जाओगे .!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
सांसों की डोर तुम संग बांध ली
तुम्हें ही अपनी हर खुशी जान ली ,


खो दिया मैंने खुद को तुझमें ही कहीं 
इस कदर अपनी चाहत तुम्हारे नाम की।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
उनका शौक है मोहब्बत के अल्फाज़ पढ़ना, 
और मेरी तलब है उन्हें देखकर मोहब्बत लिखना !
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
सुनो 
आज फिर आपके दीदार की 
ख़्वाहिश हुई है 
आज फिर आपको 
ख़्वाबों में आना होगा ...❤️
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नहीं पाओगी, 
मोहब्बत को कभी मेरी मार नहीं पाओगी, 
आशिक मेरी जान फिर भी सुधार जाते  हैं,
शायर जो बिगड़ा तो सुधार नहीं पाओगी.....
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================

 सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन 

अच्छा लिखना ही सब कुछ नहीं होता जनाब,
पढ़ने वाले भी तो दिलदार होने चाहिएं....!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
तज़ुर्बा कभी बेकार नहीं जाता साहिब, 
गर मोहब्बत न करते तो आज शायर न होते..!!
😌😌
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
वो जो तुमसे बात करने को तरस जाया करता था कभी,
आज उस लड़के में सब्र आ गया है !!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
तुम्हे चाहना मंदिर में धूप जलाने जैसा,
जलता रहता हूं महकता रहता हूं।।
❤️
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
कैसे न इतराऊं 
किस्मत पर अपनी,
कोई चाहता है मुझे 
खुद से ज्यादा।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


वो किसी का दिल नही तोड़ती,
मैं उसे कई I'D से आज़मा चुका हूँ....!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
वो मेरा दिल दुःखाना चाहती है,
मुझे उसकी मदद करनी पड़ रही है...!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
हम नहीं कहते हैं कि
हमें जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,


बस दूर होकर भी दुरियां न लगे,
इतना सा रिश्ता बनाए रखना....!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
बड़ी सादगी से हो गए हैं गुम,
तेरे रास्ते,
तेरे राब्ते,
और तुम।।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
रुख़्सत हुआ तो आँख मिला कर नहीं गया,


वो क्यूँ गया है, ये भी बता कर नहीं गया..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
कभी बन के साया मेरे तुम करीब रहना..
और बनकर इश्क मेरी आंखों में रहना..


मैंने खुदा से दौलत मांगी ही कब है जीवन मे..
बस "दुआ" है तू बन के हर दम मेरा नसीब रहना..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================

!! खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi !!

आने को तो बहुत आये इस ज़िन्दगी में,
पर तुम्हारे जैसी मोहब्बत मुझे कोई ना दे पाया....
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तेरे जैसा कोई मिला ही नहीं
कैसे मिलता कहीं पे था ही नहीं...😊
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


पहले के जमाने में प्यार एक तरफा होता था, 
आज के ज़माने में प्यार चारों तरफा है...!
😄😄
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


आज न नींद आयी न ख़्वाब आये,
तुम जो ख़्यालों में बेहिसाब आए।
           ❤️गुड मॉर्निंग❤️
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


जो मोहब्बत पर खूब लिखते हैं,
वो मोहब्बत करना छोड़ चुके होते हैं...!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================

जबरदस्त मोहब्बत शायरी



खूबियों पे तेरी ज़माने को फ़िदा होने दे,
हम तो तेरे एबो पे दिल दिए बैठे है..!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


एक फर्ज मोहब्बत का निभाया नही गया 
वह जा रहा था हमसे मनाया नही गया,


एक बार उसने हमें निगाहो से छू लिया 
फिर और कोई दिल में बसाया नही गया,


पलकों में ख्वाब उसका जबसे जागने लगा
आँखों को सारी रात सुलाया नही गया, 


उसके बगैर आज भी तन्हा है जिंदगी 
फिर महफ़िलों को हमसे सजाया नही गया।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


हज़ारो "कमियाँ" है मुझ मैं मुझे
मालूम है,
लेकिन एक शख़्स है नादान जो मुझे बहुत "अनमोल" कहता है..!


❤️❤️Good morning❤️❤️
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


सुनो तुमसे एक सवाल हैं मेरा...
क्या ? मेरे जैसा ही हाल है तेरा...


जितना आती हो तुम मेरे ख्यालों ने...
क्या तुम्हें ? जरा भी ख्याल हैं मेरा...!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================



तेरा बदला मैं अब दुसरो से लेता हूँ,
जो मुझे चाहता हैं मैं उसे छोड़ देता हूँ..!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मसरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हे तन्हा न कर दे,
रिस्ते फुरसत के नहीं तबज्जो के मोहताज़ होते हैं।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


हासिल की कदर नही और,
लाहासिल की हसरत खत्म नहीं होती......!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
कब्र पर कब्र बन रहीं हैं मेरी,
एक लड़की पर बार बार मर रहा हूँ मैं...
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मेरी कोशिश यही रहती है,
अल्फ़ाज़ कम लिखे जाएं और एहसास ज़्यादा !!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================



मैंने रात में जुगनुओं से उजाला करना चाहा ..
जान पड़ा के मेरे आसमान में एक चाँद रहता है ..
ताउम्र भटकता रहा एक बूंद पानी की तलाश मे  ..
पता चला, मेरे आँगन में एक समंदर रहता है..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


ठहरिए होश में आ लूँ तो चले जाइएगा,
आपको दिल में बिठा लूँ तो चले जाइएगा।
😌😌
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================



जब थक जाओ दुनिया की महफ़िल से तुम,
आवाज़ देना, हम अक्सर अकेले ही रहते है..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


यकीनन उसे तलाशती हैं मेरी आँखें ,


ये अलग बात है अब हम ज़ाहिर नहीं होने देते।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


ऐसी बातों पे लड़ाई कैसी,
उसने छोड़ा है तो कुछ सोच के छोड़ा होगा.!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


रूह में शामिल है फ़क़त नस नस में नही, 
वो एक शख़्स जो हमारे दस्तरस में नही, 
बेहतर तो यह है कि भूल जाएं उसे, 
और यही एक बात हमारे बस में नही!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


एक तू ही है जिसे
हर किस्सा सुनाने को जी चाहता हैं..!


वरना यूं तो हमारे
लफ्ज सुनने को दुनिया बेताब हैं....!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


इजहार-ए-मुहब्बत नहीं होगा हमसे, 
आपको आँखो से ही समझना होगा ...❤️
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मैं उसे खुलकर लिखता हूं,
वो मुझे छुपकर पढ़ती है.....!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तेरे झुमके बालों में उलझने लगे है आज कल,
हमारी  उँगलियों का इन्हे इंतज़ार हो जैसे!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
हमने कब कहा कि हमें चांद चाहिए...
बस हाथों में हाथ और एक शाम चाहिए ।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


अब जो रूठे तो हार जाओगे सनम, 
हम मनाने का हुनर खो बैठे है..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


कितनी कातिल है ये आरजू जिदंगी की,
मर जाते हैं किसी पर लोग जीने के लिए....।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


किस्मत पे नाज़ है तो वजह तेरी मोहब्बत,
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी मोहब्बत,


मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे ना करु,
चलती जो सांस है तो वजह तेरी मोहब्बत ।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


साथ वो हैं तो एक नूर है मुझ में,
बिन उनके अब कहां पूरा हूँ मैं ..!


उनके इश्क़ ने किया है मुक़म्मल,
वरना ज़िंदगी में बहुत अधूरा हूँ मैं..!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


आओ वफ़ाएं सीख लो हमसे,
किसी ना किसी से तो निभानी पड़ेंगी।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


उस वक्त भी लौट आना तू मैं राह तकूंगा,
हाथों की मेहंदी जब तेरे बालों में आ जाए।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


एक वफादार सांवली लड़की,
एक धोखेबाज सुंदरी से कहीं बेहतर है !!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================

सच्ची मोहब्बत शायरी 



ना हो के भी तू मौजूद है मुझमे,
क्या खूब तेरा वजूद है मुझमे।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


खैर मोहब्बत कुछ अलग सी है हमारी तुमसे,
तुम ख्यालों में ही नहीं दुआओं में भी रहती हो,
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


जो हमें मुकम्मल नही मिल सकता,
उससे मुकम्मल बिछड़ना लाज़मी है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


वो जो है दर्द की वजह,
वही दवा भी क्यूँ है....???
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


काश मुमकिन हो सके वो गुफ्तगू फिरसे,
आएं कुछ लोग रूबरू फिरसे,


खामोशी से समेट लें दुख एक दूजे के,
आ करें यही आरजू फिरसे,


यूँ लगता है कि तुम लौट आओगे,
हर सिम्त है वही खुसबू फिरसे...
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मेरे इश्क ने तुझे इतना मुश्किल तो कर ही दिया है, 
कि हासिल करने वाला भी तुझे पूरा नहीं पा सकेगा।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


हमें याद करने की
जहमत ना किजिए,
वादा करते हैं
हम खुद ही याद आएंगे ।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


नींद पलकों पे बोझिल ख़्वाब सिरहाने बैठे हैं,
रात मुंतजिर है चांद की हम भी दिवाने बैठे है, 


सोलह करवटों में एक करवट ही नजर आयी है,
तारे भी बुझे बुझे से हैं जाने कब से महताब मनाने बैठे है   ।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


क्यूँ आती हो तुम मेरे ख्वाबो में किसी ख़्वाब की तरह,
क्यूँ रहते हो मेरे जहन में सुबह शाम इस तरह,


क्या हर पल बस तेरी याद में इक याद सा ठहर जाऊ,
इश्क़ कबूल है तो कबूल कर, या वक़्त सा गुजर जाऊ!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


क़रीब रहके सुलगने से कितना बेहतर था,
किसी मुक़ाम पे हम-तुम बिछड़ गए होते.!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


हजार चाहने वाले हो जिसके फिर भी वो किसी एक केे लिए तरसे,
लानत है ऐसी किस्मत पर....!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


इश्क़ अच्छा लगता है नया होने पर,
पर समझ आता है तज़ुर्बा होने पर।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


अग़र कभी कहूँ जाओ जरूरत नही है तुम्हारी,
तो ठहर जाया करो सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है तब तुम्हारी...😒😒
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================



इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नही होता,
            
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तुम मेरे लिए अब कोई इल्ज़ाम न ढूंढो,
चाहा था तुम्हें इक यही इल्ज़ाम बहुत है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तुम्हारी आंखें जैसी कोई जहर,
मेरी चाहत इसमे डुब कर मर जाऊं.... 🙈
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


सिमट गया है तुम तक, 
दायरा अल्फ़ाज़ों का..!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================

सच्ची मोहब्बत शायरी 

जहां से भी सफ़र आगाज़ कर लूँ,
थकन तेरे ही दर पर सांस लेंगी!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


कभी सोचा है...
भाग रहे हो जिसके पीछे, 
अगर मिल गया वह तो क्या करोगे..
 
ठान जो ली है मंजिल की चाह, 
पहुंच गए जो वहां तो क्या करोगे...


ये जिसे तुम सुकून कहते हो, 
इससे भी सुकून न मिला तो क्या करोगे...!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तेरे श्रृंगार में शामिल हो मेरा भी हिस्सा,
तेरे चेहरे पर मैं भी कहीँ तिल हो जाऊँ ।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


कई आँखों में रहती है कई बांहें बदलती है, 
मुहब्बत भी सियासत की तरह राहें बदलती है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


महफ़िल में शायरी ग़ज़ल पढ़ने वाले बहुत है,
तुम ऐसा करना मेरी आँखों की नमी पढ़ना .!


मेरी खिलखिलाती हसी के दीवाने बहुत है,
तुम ऐसा करना मेरी हर मुस्कान की वजह बनना .!


चेहरे पर मरने वाले बहुत मिलेंगे,
तुम ऐसा करना मेरी रूह से प्यार करना.!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


नजरों से दूर रहते हो और दिल पर कब्जा जमाए बैठे हो,
मिलने तो कभी आते नही और ख्वाबों में समाए रहते हो!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


ना आजाद हैं ना हिरासत में हैं,
शुमार एक दूसरे की आदत में हैं।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तुम्हें पसंद थी न शायरी मेरी,
लौट आओ कुछ लिखा है तुम्हारे लिये!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


हम हुस्न नहीं लिखते अदा लिखते हैं,
जब देखतें है तुम्हें दुआ लिखते हैं,


गर देखले तुझे मेरी आँखों से कोई,
फिर जान जायेकिसे खुदा लिखते हैं।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


वही छीन लेता है मुस्कान चेहरे की,
जिसे बता दिया जाए तुम जरूरी हो...!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तो क्या सच-मुच जुदाई मुझ से कर ली,
तो ख़ुद अपने को आधा कर लिया क्या।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


भूलना ख़ुद को तो आसाँ है भुला बैठा हूँ,
पर वो सितमगर तो भूले से भी ना भुलाया जाए।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मेरी रूह में समायी है तेरी खुशबू,
लोग कहते हैं तेरा इत्र लाजवाब है।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


कितनी भारी क़र्ज़ था ,
तुम्हारे जाने से उतरा !!!💔🖤
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


ज़हर भी है एक दवा भी है इश्क़,
तुझसे और तुझ तक मेरी रज़ा है इश्क़,


जिस्म छू कर तो हर कोई एहसास पा जाए,
रूह तक महसूस हो वो नशा है तेरा इश्क़।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


कुछ यूँ बरसती है मुहब्बत निगाहों से 
लोग कहते हैं हम नशे में हैं..❤️
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


ना दोस्त है ना दुश्मन हैं
  हमसे लड़ता कौन ?


ना तूफान हैं ना सैलाब हैं
  हमसे डरता कौन ?


ना ग़ालिब हैं ना गुलजार हैं
   हमको पढ़ता कौन ?


ना साँसे हैं ना धड़कन हैं 
  हम बिन मरता कौन ?


!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


ये झुकी आँखें,खामोश होठ,उलझे केश और,
कमर पर तिल हाय एक नदी में इतनी सारी लहरें।


!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मैंनें उसे यूँ चाहा है,
जैसे मेरी ख़्वाहिश थी कोई चाहे मुझे..!!


!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


नजर भी क्या चीज है जनाब,
ढूंढती उन्ही को हैं जो नजरअंदाज करते हैं..!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


नराजगी जायज है तुमसे,
मगर नफरत मुमकिन नही!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================
आँखों को जब किसी की चाहत हो जाती है,
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है,


कैसे भूल सकता है कोई किसी को...
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है,


मोहब्बत कुछ इस कदर हो जाती है उससे,
की रब से पहले उसकी इबादत हो जाती है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तुम्हारी तवज्ज़ो पाना ही तो इश्क़ है,
मैं हरदम यूँही तो नही तुम्हे याद करता हूँ।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


जो अपना हो न सके उसी को चाह करके...
लुत्फ़ आता है बहुत ऐसा गुनाह करके..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तुझ से मिलने को बे-करार हैं दिल,
तुझ से मिलने के बाद भी बे-करार ही रहेगा।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


जहाँ आपस में फ़लक और ज़मीं मिलते हैं,
जो बिछड़ जाते हैं वो लोग वहीं मिलते हैं...


कुछ हैं ऐसे जो बिछड़ कर भी जुदा होते नहीं,
और कुछ हैं कि जो मिलकर भी नहीं मिलते हैं..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,


जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।!❤️
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


इश्क़ है बे-मज़ा,जिसमे वादा न हो,
वो सफलता ही क्या जिसमें बाधा न हो...


प्राण बिन देह जैसे अधूरी लगे
कृष्ण आधा लगे संग राधा न हो..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


बात उस से नहीं करनी, 
मगर 
बात उसी की करनी है ❤
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


कुछ इस तरह फिर इश्क़ ने बीमार किया,
दिल ओ जान तुझपे निसार किया,


मोहब्बत कब तक छुपा कर सांस लेता कोई,
फिर इक पल आया...जब इस दिल ने इजहार किया।।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


उसने भी हाल पूछ लिया मेरा,
उसे तो मालूम होना चाहिए था।।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


कैसे उठाऐं ये पलकें
कहीं तु फनाह न हो जाए,
जो नजरें मिलायें तुमसे
इश्क़ ए कयामत न हो जाए।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मंजिलें - वंजिलें अब नज़र में नहीं हैं,
हमसफर तेरे बिन हम सफर में नहीं हैं !
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मेरे शायरी करने की अदा पर 
फिदा मत हुआ करों..
मेरे दिल के हर अल्फ़ाज़ पर 
मेरे दिलबर का हक है।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तू उंगली बढ़ा ,
मैं कलाई पकड़ लूंगा ,


तू करीब आ ,
मैं सीने में भींच लूंगा ,


तू कांधा थाम ,
मैं कमर से खींच लूंगा ,


तू देखे जो मुझे ,
मैं पलकों को चूम लूंगा ,


तू गाल दे चूमने को
मैं तेरे लब चूम लूंगा ,


तू सांसों को उलझा
मैं सांसों को एक कर दूंगा ।।


!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


क्यूँ मुझे बेवजह मोहब्बत में
उलझा जाते हो तुम..!! 
धड़कनें बढ़ जाती है क्यों इतना 
क़रीब आ जाते हो तुम...!! 
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


इस तरह मिल कि मुलाक़ात अधूरी न रहे
ज़िंदगी देख कोई बात अधूरी न रहे...


पास आ जाना अगर चाँद कभी छुप जाए
मेरे जीवन की कोई रात अधूरी न रहे..


मेरी कोशिश है कि मैं उस से कुछ ऐसे बोलूँ
लफ़्ज़ निकले न कोई बात अधूरी न रहे...
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


नफ़रत भी नही है गुस्सा भी नहीं हूँ,
पर तेरी जिन्दगी का अब हिस्सा भी नहीं हूँ..
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मोहब्बतों को सलीका सिखा दिया मैंने,
तेरे बगैर भी जी कर दिखा दिया मैंने,


बिछड़ना - मिलना तो किस्मत की बात है लेकिन,
दुआएं दे तुझे शायर बना दिया मैंने,


जो तेरी याद दिलाता था चहचहाता था,
मुंडेर से वो परिंदा उड़ा दिया मैंने।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मिल जाओ तो, रूह में बस जायें हम।
फिर किसी को भी, नज़र न आएं हम॥


कोई चाहें भी तो, कोई छू न पाएं हमें।
चाहत है तेरी, बाहों में बिखर जाएं हम॥
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


किरदार देख कर ज़माना हुआ मुरीद,
हमने किसी के दिल पर कभी कब्ज़ा नही किया।
😌
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


अपनी उम्मीद की टोकरी को
खाली कर दीजिये,
परेशानियां नाराज होकर
खुद चली जायेंगी...


!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


हम तो फिर भी शायर हुए इश्क़ हार के,
हमने तो सुना है लोग पागल भी हो जाते है...!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तुम्हें भी कहाँ आया मनाने का हुनर,
तुम मिलने भी आई तो बाल बाँध कर..!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


मशहूर बहुत है मेरे अल्फाज की तासीर,
मगर एक शख्स ऐसा भी है,जो मुझ से मनाया नही जाता......!!!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


दिल के तमाम एहसास लिख दूं,
तेरे इश्क़ में कुछ खास लिख दूं,


अबतक जो बुझ ना सकी,
जन्मों की वो प्यास लिख दूं,


मेरी नज़्म के साथ बज रहे,
इश्क के सुरीले साज़ लिख दूं,


पाने को तुझे करते हैं रात दिन,
रब के दर की वो फरियाद लिख दूं,


इश्क़ सोच कर किया नहीं तुझसे,
तेरे नाम सारी कायनात लिख दूं ।
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


ना सोना चाँदी मैं चाहूँ    
ना  नया नवेला श्रंगार  मिले 
ना हाथ गैर का  मैं थामूं
ना किसी गैर का साथ मिले 
बस मिले मुझे मेरा मनमीत 
हर जन्म उसी का प्यार मिले 
किस विधि पूजूँ तुमको हे ईश्वर.
कि जीवन मैं जब यह त्योहार मिले,
उन्हीं के हाथों मुझे जलाहार मिले||
उनको चांद दिखे है चांद की
जिन्हें तलाश 
मुझको वही एक दीदार मिले..


!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


तेरे लब से कोई लफ्ज़
न ढुलके तो कोई बात नहीं,


तेरी मौजूदगी ही काफ़ी है
महफ़िल में चकाचौंध की ख़ातिर....!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================


कोई सबूत नहीं होता मोहब्बत का,
नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाए तो समझो, मोहब्बत बेइंतेहा है!!
!! मोहब्बत शायरी, !!
==============================

टिप्पणियाँ