मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस !! Motivational Shayari and status

मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस !! Motivational Shayari and status 

जुनून मोटिवेशनल शायरी !! जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी !! जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी !! मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन !! Shayri in Hindi !! मेहनत मोटिवेशनल शायरी !!  जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन !!गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी

मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


लगा कर आग गुलशन में वो हाले दिल पूछते हैं।
अरे तुम क्या जानोगे हम तुमहारे बारे क्या सोचते हैं।
मेरी और तेरी सोच का ये हमेशा फासला रहा।
जिन पत्थर को तुमने राह का रोड़ा समझा उसी को हम पूजते हैं।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


जरूरत ही नहीं उस जीत की जिसमे तुम न हो, 
तुम्हारे साथ की खातिर चलो हम हार जाते हैं..!!
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


सालों गुजर गये हैं मगर फिर भी कमाल है..!!
इस दिल में अब तलक जिंदा उसका ख्याल है..!!
😞😞
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


खाया होता यदि धोखा सिर्फ मोहब्बत में ।
तब भी मुस्कुरा लेते हम इस गम भारी जिंदगी में
इश्क , दोस्ती ,बहन , भाई सबने ही तो तोड़ दिया है मुझे
😞😞
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


इज़्ज़त करने पर आऊं तो मुझ सा बाअदब कोई नही,
किसी बात पर डट जाऊं,,, तो बगावत मशहूर है मेरी...
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌



कुछ चीजों को कितनी भी शिद्दत से चाहो,
वो सिर्फ हसरत की तरह ही रह जाती है।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


तुम मेरे हो, 
ये वहम है 
ये वहम भी मेरे लिए 
कितना अहम हैं.
💔
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌



कौन सुनेगा हाल मेरे दिले घायल की।
ये तो कयी बार टूटा है आवाज सुनके पायल का।
आजकल तो हर कोई प्यार करता है मुझे।
कहते है लोग ऐ राज बड़ा अच्छा दिल है इस पागल का।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस


तेरे सही होने की लोगों को हम कुछ ऐसे मिसाल देते है,
दिल में गम रखकर हसी की स्माइली के साथ बातों को टाल देते है।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


बाँधकर ज़ुबान मेरी कह रहा था वो ज़ालिम...
अब तुम्हे इजाज़त है हाल-ए-दिल सुनाने की.,,
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

जुनून मोटिवेशनल शायरी !! जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी !!

किसी की बद्दुआ की गिरफ्त में हूँ मैं,
मुझे मेरे नसीब की मोहब्बत नहीं मिली!!
#sad
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

कहते हैं लोग....
प्यार, मोहब्बत, इश्क 
और जंग में सब जायज है,
फिर न जाने उसने क्या 
समझ लिया इसे 
जो बेवफाई कर दी हमसे।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


ज़ख्म दिल पर लगा है मेरे,
और वो ढूंढ मेरी आंखों में रहे हैं!!
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


जहां आंखों के आंसू बोलते हैं
वहीं भगवान भी पट खोलते हैं
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


कभी देखो हस्र किताबो का पढ़ाई के बाद।
कभी देखो हस्र दीवानों का जुदाई के बाद।
बड़ा मुश्किल होता सच्ची मोहब्बत करना।
साथ नही छूटता है दिलवर का बड़ी से बड़ी तबाही के बाद।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


पढ़ तो लिया है इनको मगर कैसे फैंक दू
खुशबू तुम्हारे हाथ की इन कागजों में आज भी है
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


बूढ़े मां बाप के आँख का नूर था वो बेटा
जो तुम्हारी मोहब्बत में अब टूट चुका है
😞😞
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस


खुदा तो इक तरफ..
खुद से भी कोसों दूर होता है
इंसान जिस वक्त..
ताकत के नशे में चूर होता है...
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

इस दौर में इंसान का चेहरा नहीं मिलता,
कब से मैं नक़ाबों की तहें खोल रहा हूँ।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


होंठो में ही दम तोड़ देते हैं अब अल्फ़ाज़ मेरे।
कौन ख्याल रखेगा मेरा बाद तेरे।
कैसे जीने देगा हर वो लम्हा मुझे ऐ राज
जो जीवन गुजारा है मैंने साथ तेरे।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

मुझे पाने की ज़िद तू ना कर,
किसी की छोड़ी हुई मोहब्बत हूँ मैं...
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


खुदा सलामत रखे उनकी आँखो की रौशनी ,
जिनकी नज़रों को हम चुभते बहुत है।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


वह रो रो कर कहती रही मुझसे नफरत है
तुमसे मगर एक सवाल आज भी परेशान किए हुए हैं 
कि अगर नफरत ही थी तो वह इतना रोई क्यों
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ और हम भी मुस्कुरा दिए
क्यूंकि सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

​कहाँ से ​लाऊ हुनर उसे मनाने का​​
कोई जवाब नहीं था उसके रूठ जाने का​​
मोहब्बत में सजा मुझे ही मिलनी थी​​
क्यूंकी जुर्म मैंने किया ​था ​उससे दिल लगाने का।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


मोहब्बत है तुमसे 
इसलिए खूबसूरत लगती हो 
खूबसूरत हो इसलिए 
मोहोब्बत नही है
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


उधर उनकी चल रही है औरों से गुफ़्तगू,
इधर मेरी खुद से भी बोल चाल बंद है..
══════❥❥══════


गुज़र गया वो वक़्त 
जब तेरी हसरत थी मुझको, 
अब तू खुदा भी बन जाए 
तो भी तेरा सजदा ना करू।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखे है ऐसे फरिश्ते, माता पिता के रूप में..
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता है...
वो नज़र छुपा के मुझे देख रहा हो जैसे.,,, 
🙈🥰😍
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


हर पल हर कदम हम आपके साथ हैं
भले आपसे दूर सही लेकिन आपके पास है,
जिंदगी मैं हम कभी आपके हो या ना हो
लेकिन आपकी कमी का हमे हर पल एहसास है।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌



जिसके खातिर हमनें अपना चैन सुकून गवाया है
उनको भी किसी और के प्यार में तड़पते पाया है।
अरे राज अब कहा रही वो लैला मजनू की मोहब्बत
आजकल तो बस पैसों वालो की मोहमाया है।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं,
ये दूरियां भी रोज कातिल बनकर निकलती हैं।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌



चांदनी रात में तनहा बैठे हो सफ़क कोई बात है क्या
नींद नही आ रही या तुम ख्वाबों से डरते हो क्या
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌




डरने लगे है माँ बाप भी कुछ कहने से,
ये नई नस्ल पंखे से जल्दी लटक जाती है!!
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

चल तने एक खेल खिलाउ 
तू आंख बंद कर 
तने पपिया म गिन्ति सिखाउ❤️❤️❤️
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

रौनक़ तो तब बढ़ी महफ़िल की,जब 
दूर से घूँघट में चाँद दिखा।
बडे बेसब्र थे,देखने के लिए सभी,लेकिन
 चाँद था बादल में छिपा।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

जबरदस्त मोटिवेशनल शायरी !! मोटिवेशनल शायरी 4 लाइन !!

मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस


नीलाम कुछ इस कदर हुए,
बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया
😞😞
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

हँसती हुई आँखो को क्यों रुलाया तुमने।
गर मैं तेरा नही था मुझे अपना क्यों बनाया तुमने।
पता है मेरी यादें बहुत तड़पायेगी ऐ राज
मेरे मजाक को भी क्यों हकीकत बनाया तुमने।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


दिखूं मैं तेरी आँखों में तू मेरी आँखों मे दिखा कर,
अच्छा लगेगा मुझे कभी मेरे लिए भी तो लिखा कर !
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

चांद ख़ामोश सा जा रहा था कहीं
हमने भी उससे कोई बात नहीं की
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

फूलों की हिफाजत कर 
ये तुम्हारी दुनिया महकाएगी,
यकीन ना हो तो किसी अपने को 
दे कर देखो,
वो मुस्कुरा के तुमसे लिपट जाएगी।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


ख्वाइश यह नहीं की तारीफ सब कोई करें
बस कोशिश यही है कोई गलत ना करें
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


इश्क तो राधा ने किया था 
जिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर 
थी और रुक्मणी भी कबूल थी...❤️
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ |
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


सादगी मशहूर है हमारी, 
खुशमिजाजी भी कमाल है,
हम शरारती भी इंतेहा के है, 
तनहा भी बेमिसाल है।
🙂
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


मुझे शिकवा नहीं कुछ बेवफ़ाई का तेरी हरगिज़,
 गिला तो तब हो अगर तूने किसी से निभाई हो।
💔
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


तेरी नफरत बता रही है ,
मेरी मोहब्बत गजब की थी।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

उसको छोड़ पाऊँगा मैने सोचा नही था।
उसके बढ़ते कदम को कभी रोका नही था।
जमाने ने मुझे बेवफ़ा कहकर उससे दूर कर दिया।
ऐ राज बिना उसके जीना पड़ेगा जिसे हमने कभी दिया धोखा नही था।।
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


कैसे चाहूँ तुझें बता मुझको,
इक लम्हा तो आजमा मुझको,
तेरी उल्फ़त मेरे नसीब में हो,
इतना अपने करीब ला मुझको,
तुझको पाना हैं पा के खोना नहीं,
अपनी तकदीर तू बना मुझकों।।
📖✍️✨
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

कुछ लोग तुम्हारे साथ 
सिर्फ तब तक होते है
जब तक उनके पास 
कोई और नही होता🙂
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो 
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌
मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा 
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ 
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


अगर यादों की कीमत एक पैसा भी होती,,,
तो आज तुम मेरे अरबों के कर्जदार होते।।।🙂
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌


हमें अपनों ने ही लूटा गैरों में कहाँ दम था .....
मेरी कश्ती वहीँ डूबी जहाँ पानी कम था। .....
✊मोटिवेशनल शायरी और स्टेटस 👌

टिप्पणियाँ