दुनिया की हकीकत शायरी - Reality Shayari of the world
- दुनिया की हकीकत शायरी
- याद करेगी दुनिया शायरी
- रंग बदलती दुनिया शायरी
- दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी Attitude
- दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी Motivational
- मतलब की दुनिया शायरी
दुनिया की हकीकत शायरी
.png)
=================================
हम दोनो एक दूसरे के बिन अधूरे है ।
सांस मे सांस रहेगी....
मेरे होने से वो रहेगी...
जब तक है वो मेरे साथ...
तब तक हमारी जान सलामत रहेगी...!!
=================================
एकतरफ़ा ही सही पर सौ दफ़ा है,
हां तुमसे बेइंतहा मोहब्बत है।❤️
=================================
.png)
हमसे मिलकर तुम क्या गजब ढ़ाने लगे हो ,,
खुद को छोड़कर मेरी कसम खाने लगे हो ..!!😊
=================================
ये साँसें भी अब अटकीं हैं
मेरी जान तुझमें बसती है...🩷
=================================
तेरी खुशियां मेरी मुस्कान है,
और मेरी मुस्कान सिर्फ तुम हो......♥️
=================================
.png)
ना सोचा ना समझा बस की है मोहब्बत,
परवाह नही हमें ये ले जाएगी कहाँ तक,
जो दो पल मिले हैं इन्हें साथ गुजार ले,
तेरे इंतजार में फिर तड़फना है बरसों तक....
=================================
सारी खुशिया तुमको देकर भी हम मुस्कुरा रहे है,
अब बताओ इससे ज्यादा और मोहब्बत और कैसें बया करें!
=================================
.png)
हां तुमसे इश्क है और इश्क भी बेपनाह है!
तेरे सिवा किसी का ख़्वाब देखना भी गुनाह है!
=================================
तुम सुकून का वो लम्हा हो,
जो मुझे हर पल चाहिए ❤️
=================================
याद करेगी दुनिया शायरी
.png)
सफर ये सुन्दर लगे,संग तेरे ए हमसफ़र,
ज़िंदगी ये मुकम्मल लगे,संग तेरे ए हमसफर!!
❤️❤️
=================================
हमे प्यार का मतलब अपनी जान से मिलके समझ आया
हम किसी को जान से ज्यादा चाहते हैं
बदले में हमे koi exception नही है
That's called unconditional love
हमे लगता था हम जिस इंसान को चाहें
जिससे प्यार करे उसका साथ उम्र भर का हो
पर अब
मुझे तेरा साथ जिन्दगी भर नही चहिए😘
बल्कि जब तक तू है🥀💫✨🥰❤️💥
तब तक जिन्दगी चाहिए 🍁💫🍁😘🥰
.png)
=================================
बहुत special hai o शख्स मेरे लिए
जिसमे मुझे special feel करवाया
एक दूसरे से दूर होके भी
उसने बखूबी मेरा साथ निभाया
"प्यार के लिए नजदीक होना नही 🥀💥 नजदीकिया जरूरी है" ✨💫😘🥰💫✨🍁
हम कभी नही मिल सकते
पर हमारे बीच का बेशुमार प्यार हमे अलग भी नही होने देता हैं
और आखरी में यही बोलना चाहेंगे मेरी जान
तू जिन्दगी तो नही
पर मेरा इश्क़ जरूर होगा
हम जुदा भी हो गए गर
तो तेरा नूर जरूर होगा
चाहे लाख दुरिया हो हमारे बीच
पर मेरे दिल से तू कभी दूर नही होगा
होती होगी ईश्क की मंजिल सादी
पर हम नही छीनना चाहते तेरी आजादी
गर हम न मिल पाए
जिन्दगी के किसी मोड़ पर
तो मेरे मोहब्बत का ये इनाम देना
अपनी बेटी को मेरा नाम देना
शिकायत हैं जो उम्र तेरे बिन गुजर गई
पर अब जीने के लिए तेरी याद ही काफ़ी है
=================================
करते हैं प्यार कितना
हम लफ्जों में कह भी ना पाएंगे
रहना तुम हमेशा पास मेरे
दूर होकर रह भी ना पाएंगे
साथ देना तुम मेरा इसी तरह
यह रिश्ता हम जन्मो जन्मो तक निभाएंगे.. ❤️🥰
=================================
.png)
मुझे तुमसे एक अमानत चाहिए"
"तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए"❤️
=================================
भले दिनों की बात है
भली सी एक शक्ल थी
न ये कि हुस्न-ए-ताम हो
न देखने में आम सी
न ये कि वो चले तो
कहकशाँ सी रहगुज़र लगे
मगर वो साथ हो तो फिर
भला भला सफ़र लगे.. ❤️
रंग बदलती दुनिया शायरी
.png)
=================================
सुनो.. यूं ही नहीं किताबों में रख लेना
शाम ढले हमारे गुलाब हिफाज़त से रख लेना ,
इज़हार किया है तुमसे इक़रार की इल्तिज़ा है ,
बड़ा नाजुक है दिल मेरा नज़ाकत से रख लेना ।।🌹
=================================
वो नए गिले वो शिकायतें वो मज़े मज़े की हिकायतें
वो हर एक बात पे रूठना तुम्हें याद हो कि न याद हो
जो लुत्फ़ मुझ पे थे वो ख़ुशी तुम्हारे चेहरे की
मुझे सब है याद ज़रा ज़रा तुम्हें याद हो कि न याद हो.... 🥰😇❤️
=================================
चाहत में तेरी हम पलकें बिछाये बैठे ,
न चाहते हुए भी तुझसे दिल लगा बैठे हैं
न जाने कैसे हो गई इतनी मोहब्बत ,
कि हम तुमको भी अपना खुद़ा बना बैठे हैं !
ज़रा नज़रे करम करते रहना हम पर अपनी
हम भी तुमसे इश्क़ की आस लगाये बैठे हैं
=================================
दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी Attitude
.png)
झुकी झुकी सी नज़र बे-क़रार है कि नहीं
दबा दबा सा सही दिल में प्यार है कि नहीं
तू अपने दिल की जवाँ धड़कनों को गिन के बता
मिरी तरह तिरा दिल बे-क़रार है कि नहीं.. 😍🫶🥰
=================================
बेइंतहा अज़ीज़ हो तुम मुझे ऐ हमसफ़र,
मेरी सांसे चलती हैं तुम्हारे पास होने से।
=================================
तुम्हें इक बात कहनी थी
इजाज़त हो तो कह दूँ मैं
मैं तब जा कर कहीं समझा
कि तुम ने कुछ नहीं समझा
मैं क़िस्सा मुख़्तसर कर के
ज़रा नीची नज़र कर के
ये कहता हूँ अभी तुम से
मोहब्बत हो गई तुम से... 🥰❤️❤️
.png)
=================================
अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो
मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो
तुम हथेली को मिरे प्यार की मेहंदी से रंगो
अपनी आँखों में मिरे नाम का काजल कर दो
तुम छुपा लो मिरा दिल ओट में अपने दिल की
और मुझे मेरी निगाहों से भी ओझल कर दो.. 😍🥰❤️
=================================
भीगा भीगा सा मौसम
ये तितली फूल और शबनम
धड़कते मौसमों का दिल
महकती ख़ुश्बूओं का दिल
ये सब जितने नज़ारे हैं
कहो किस के इशारे हैं
जुबान पर आता है यही
सनम है प्यार तुमसे..
हम तुम्हारे हैं .. ❤️😍🥰
मतलब की दुनिया शायरी
.png)
=================================
हम से भागा न करो दूर बूरे ख्यालों की तरह
हम ने चाहा है तुम्हें चाहने वालों की तरह
जुस्तुजू ने किसी मंज़िल पे ठहरने न दिया
हम भटकते रहे आवारा ख़यालों की तरह
खुशनसीब जिस को तिरा प्यार मिला वो जाने
हम तो नाकाम रहे चाहने वालों की तरह..!!❤️😊
=================================
साथ अपना वफ़ा में न छूटे कभी
प्यार की डोर बंध कर न टूटे कभी
छूट जाए ज़माना कोई ग़म नहीं
हाथ तेरा रहे बस मिरे हाथ मे
तेरी उल्फ़त का पहरा लगा है सनम
कौन आएगा मेरे ख़यालात में... ❤️😍
0 टिप्पणियाँ