सच्ची मोहब्बत शायरी ! तेरी मोहब्बत शायरी -True love poetry! Teri Mohabbat Shayari

सच्ची मोहब्बत शायरी ! तेरी मोहब्बत शायरी ! बेइंतहा मोहब्बत शायरी ! जबरदस्त मोहब्बत शायरी ! सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन ! खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

=================================
भीगा भीगा सा मौसम 
ये तितली फूल और शबनम
धड़कते मौसमों का दिल 
महकती ख़ुश्बूओं का दिल
ये सब जितने नज़ारे हैं 
कहो किस के इशारे हैं
जुबान पर आता है यही
सनम है प्यार तुमसे..
हम तुम्हारे हैं .. ❤️😍🥰
=================================
=================================
तुम्हें इक बात कहनी थी
इजाज़त हो तो कह दूँ मैं
मैं तब जा कर कहीं समझा
कि तुम ने कुछ नहीं समझा
मैं क़िस्सा मुख़्तसर कर के
ज़रा नीची नज़र कर के
ये कहता हूँ अभी तुम से
मोहब्बत हो गई तुम से... 🥰❤️❤️
=================================
 अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो
मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो
तुम हथेली को मिरे प्यार की मेहंदी से रंगो
अपनी आँखों में मिरे नाम का काजल कर दो
तुम छुपा लो मिरा दिल ओट में अपने दिल की
और मुझे मेरी निगाहों से भी ओझल कर दो.. 😍🥰❤️
=================================

=================================
हम से भागा न करो दूर बूरे ख्यालों  की तरह
हम ने चाहा है तुम्हें चाहने वालों की तरह
जुस्तुजू ने किसी मंज़िल पे ठहरने न दिया
हम भटकते रहे आवारा ख़यालों की तरह
खुशनसीब  जिस को तिरा प्यार मिला वो जाने
हम तो नाकाम रहे चाहने वालों की तरह..!!❤️😊
=================================
साथ अपना वफ़ा में न छूटे कभी
प्यार की डोर बंध कर न टूटे कभी
छूट जाए ज़माना कोई ग़म नहीं 
हाथ तेरा रहे बस मिरे हाथ मे 
तेरी उल्फ़त का पहरा लगा है सनम
कौन आएगा मेरे ख़यालात में... ❤️😍



कभी तेरे ना होने कि बेचैनी,
कभी तेरे होने का सुकून,
ये इंतज़ार भी इश्क़ है,
ये इतमीनान भी इश्क़ है,
कभी तेरा बन जाने कि ख़ुशफ़हमी,
कभी तुझे पा लेने का जुनून,
ये इख़्तियार भी इश्क़ है
ये इम्तिहान भी इश्क़ है।

#मोहब्बत_शायरी,

इश्क़ किया है मैंने तुमसे,
पर तुमसे कोई दरकार नहीं..
ये कुछ जुदा सा है,अलग सा है,
इसमें कोई इज़हार इक़रार नहीं..
तेरी बंदिशें,तेरी मजबूरियों के बहाने,
इसके बीच मेरा इश्क़ क्यों मुर्दा रहे..
जब रब की तरह तुझे चाहने लगे हैं,
तो बंदों से क्यों पर्दा रहे..
मिलना,मिलाना,दिल्लगी,
अब लगने लगे सब बेकार..
ये रूहानी इश्क़ है मेरा,
और तुम सिर्फ़ उसके किरदार ।

#मोहब्बत_शायरी,

मुकम्मल मक़ाम इस मोहब्बत
को भी हासिल होंगे,
जब लोग लिबास छोड़,
किरदार से दिल लगा लेंगे।
#GoodMorning❤️ 
#HappySunday🫶🏻

#मोहब्बत_शायरी,

ये पिक्चर,डिनर सब मोह माया है,
मुझे तो तेरे संग अयोध्या जाना है,
राम मंदिर में शीश झुका,
स्वर्ग द्वार में गोता भी लगाना है,
लेकिन संग तेरे अयोध्या जाना है ।

#मोहब्बत_शायरी,

मोहब्बत शायरी, 
ये सुबह सनातन वाली है,
ये सुबह अयोध्या वाली है,
ये सुबह राम के आने की,
ये सुबह सौगंध निभाने की,
ये सुबह प्रतीक्षा पूर्ण हुई,
भारत की शपथ संपूर्ण हुई।

#मोहब्बत_शायरी,

जुदा होकर भी उसका इंतज़ार है तो है,
उस ज़ालिम से आज भी प्यार है तो है,
ख़बर है मुझे उसकी नज़रअंदाज़ी की,
मगर उसे देखने को दिल बेक़रार है तो है,
वो करते रहें गैरों सा सलूक हम से,
मगर वो मेरे अपनों में शुमार है तो है,
चाहे खड़ी कर दें वो नफ़रत की दीवार,
मगर फिर भी उस पे जां निसार है तो है,
बेशक़ मोहब्बत आज भी उसी से है,
धड़कनें आज भी उसकी तलबगार हैं तो है..!!
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

उनके इंतज़ार में बाल सफ़ेद हो गए मगर,
उनके अलावा किसी गैर का ख्याल नहीं आता ।।
हम पुराने ख्यालात के लोग हैं,
हर किसी से मोहब्बत करना हमे नहीं आता ॥

#मोहब्बत_शायरी,

अपनी हर शायरी हर बात तुझपे लिखता हू,
यू ही नहीं मै अपने हर जज़्बात तुझपे लिखता हू,
तू वाकिफ़ है मेरी चाहत और मोहब्बत से,
इस लिए तो मै अपनी पूरी कायनात तुझपे लिखता हूँ....।।
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

मसरूफियत में 
आती है बेहद तुम्हारी याद.. 
और फुरसत में 
तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती...!!!
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

सुकून मिलता है तेरे पास आकर,
जो मिलता किसी और से नहीं,
इश्क़ है या कुछ और नहीं मालूम मुझे,
मगर जो तुझसे है वह किसी और से नहीं।
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

मोहब्बत शायरी, 
उसकी मुस्कुराहटों पर हम, अपनी सांसें भी वार जाएं,
वो जो संग चले हमारे, हम ये दुनिया भी हार जाएं।

#मोहब्बत_शायरी,

जरा भी नहीं देखेंगे किसी और को,
तुमको पाकर मतलबी हो जायेंगे हम।

#मोहब्बत_शायरी,

दिल करता है तेरे सीने में दिल बन के रहें,
तुम धड़कनों को संभालो और हम धड़कते रहे।
#GoodMorning❤️ 
#HappySunday🤗

#मोहब्बत_शायरी,

न जाने किस तरह बांधे रखते हो तुम मुझे,
ना क़रीब आते हो ना दूर जाने देते हो मुझे…!!!

#मोहब्बत_शायरी,

फुर्सत के लम्हों में देखकर तुमको
जी लेते हैं हम, 
नहीं मिलते पास तो ख्वाबों में ही
मिल लेते हैं हम, 
वक्त को चाहता हूँ थोड़ा 
ठहर जाये कहीं, 
करते हैं इबादत तो तुम्हें माँग
लेते हैं हम।
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

पुराना कुछ भूलने के लिए
रोज़ कुछ नया, लिखना पड़ता है,
नज़र ना आ जायें बेचैनियां किसी को
इसलिए कल से थोड़ा बेहतर, दिखना पड़ता है,
गलती से भी किसी को तकलीफ ना दें दे
इसलिए कभी कभी बेवजह, झुकना पड़ता है,
दिल का बोझ जुबां पे ना आ जाए
इसलिए रोज़ थोड़ा थोड़ा, घुटना पड़ता है,
जो सपने चाह कर भी हासिल ना हो सके
उनकी याद में रोज़ थोड़ा थोड़ा, मिटना पड़ता है,
ये तन्हाईयां कहीं पसंद ना आने लगे
इसलिए ग़ैरों के साथ भी टिकना पड़ता है।

#मोहब्बत_शायरी,

महीना फरवरी का देखें क्या गुल खिलाता है,
किस किस की किस्मत चमकती है,किस किस को इश्क रास आता है।

#मोहब्बत_शायरी,

आगाज चंद दिनों की मोहब्बतों का होने लगा है,
ढल गयी जनवरी, फरवरी का सफऱ शुरू हुआ है..!!

#मोहब्बत_शायरी,

कुछ जानता नहीं हूँ कि क्या हो गया है मुझे,
तुझसे इश्क़ या फिर तेरा नशा हो गया है मुझे,
फ़ुरसत तुझे मिले तो बस ये बताना मुझ को,
क्या सच में ग़लत है इस तरह चाहना तुझ को,
तेरे जवाब का शिद्दत से इंतेज़ार करता रहूंगा,
इंकार भी कर दिया तो तुझे प्यार करता रहूंगा।

#मोहब्बत_शायरी,

हम अपनी गजलो में भी तुझसे इजहार करते है,
महफ़िल में भी तेरा जिक्र बार बार करते है,
तेरे लिए जीते है और तुझी पे जां कुर्बान करते है।
धुप बन के बिखरती हो मेरे आगन में,
बारिश बन के मिलती हो सावन में,
खाली खाली पड़े दिल को तेरी यादो से भरते है,
तेरी दिखाई मोहब्बत की राह पर आज भी चलते हैँ।
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

ख़्यालों के जज़ीरे पे बैठे हैं हम दिल थाम के,
कि कब उनका दिल धड़के और वो हमारा नाम लें!

#मोहब्बत_शायरी,

मेरे ज़ेहन पर कैसी तेरी ये पहरेदारी है,
तेरे सिवा कुछ और सोचना भी दुश्वारी है,
सुबह से शाम तलक रहता तेरा ही ख़्याल,
बस एक तू सच्चा बाक़ी सब दुनियादारी है,
सूरत किसी की,तो कभी सीरत नहीं भाती,
कैसा है जादू,दिल करता तेरी तरफ़दारी है,
यूँ तो हर लम्हा लगता है मेरे आसपास हो,
फिर भी ना जाने क्यों रहती अजब बेक़रारी है,
तुमसे जो मिला निस्वार्थ प्यार,बाक़ी तो..
मतलबी दुनिया में सब मतलब की यारी है ।
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗

#मोहब्बत_शायरी,

जुस्तजू दिल में, 
हर लम्हा यही रही,
आरजू तेरी थी, 
और बस तेरी ही रही।

#मोहब्बत_शायरी,

मत दिखाओ हमें तुम ये....
मोहब्बत का बही खाता,
हिसाब ऐ इश्क रखना,
हम दीवानो को नहीं आता..

#मोहब्बत_शायरी,

तुम्हारे बाद कोई शख्स लाज़मी नहीं लगा मुझे.., 
तुम्हारे बाद हर शख्स को छोड़ सकता हूं मैं..!!!
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गए हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गए हो तुम।।💓
#RoseDay🌹

#मोहब्बत_शायरी,

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।

#मोहब्बत_शायरी,

अदाओं से क़त्ल ऐ आम होते देखा है मैंने, 
दुप्पटे में आज फिर उसे गुलाब छुपाते देखा है मैंने।

#मोहब्बत_शायरी,

सुनो.. यूं ही नहीं किताबों में रख लेना 
शाम ढले हमारे गुलाब हिफाज़त से रख लेना ,
इज़हार किया है तुमसे इक़रार की इल्तिज़ा है ,
बड़ा नाजुक है दिल मेरा नज़ाकत से रख लेना  ।।

#मोहब्बत_शायरी,

ठहर ही जाती है नजर..
उनके रुखसार पर आकर
क्या ही कहा जाय उनका 
खुमार ही कुछ ऐसा है...!!

#मोहब्बत_शायरी,

मेरी तकदीर में सुबह नहीं..शाम लिखा है,
हर लफ्ज़ ग़ज़ल का तुम्हारे नाम लिखा है,
लोग बस दाद देंगे,मगर तुम गौर से पढ़ना,
लफ़्ज़ों के लिबास में तुम्हे पैगाम लिखा है।।
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

हमें तुमसे मुहबत है,
यह हम इकरार करते हैं,
जिसे हम पहले बयां ना कर सके
आज वो इज़हार करते हैं..!!❤️
#PurposeDay

#मोहब्बत_शायरी,

आँखों आँखों में गूफ्तगू तो बदस्तूर जारी है 
कभी दिल से भी इश्क़ का इकरार कीजिए,  
मौका भी है दस्तूर भी है मौसम भी है,
मना लीजिए दिल को और इश़्क का इज़हार कीजिए।

#मोहब्बत_शायरी,

ऑंखें बंद कर जे़हन में झांक लेता हूँ ,
बिखरे बिखरे से हैं एहस़ास संवार देता हूंँ,
खुशी ,गम, चाहत ,नफ़रत सब सरमाये हैं दिल के,
ज़ेहन में रखता हूँ कभी पन्नों पे उतार देता हूंँ ।।

#मोहब्बत_शायरी,

सुनो.. मुझे इश़्क से प्यार है 
ये और बात है कि अब तक हुआ ही नहीं,
लिखने को पूरे महीने इश़्क लिखता रहूं,
पर रूबरू दिल के कोई अब तक हुआ ही नहीं  !!

#मोहब्बत_शायरी,

हम नहीं कहते हैं कि
हमें जिंदगी का हिस्सा बनाए रखना,
बस दूर होकर भी दुरियां न लगे,
इतना सा रिश्ता बनाए रखना....!! 
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

कुछ इस तरह से तुम मेरे साथ रहना
मैं तुम्हे लिखकर खुश रहूं,
और तुम पढ़कर मुस्कुराते रहना...

#मोहब्बत_शायरी,

थोड़ी गहराई से पढ़ने की आदत है हमारी..
वो चाहे शब्द हो या फिर कोई शख्स...

#मोहब्बत_शायरी,

इक हीर है जिसकी आँखों पर मरता है शहर सारा,
इक राँझा है, जिसकी हीर दीवानी है..!
#GoodMorning❤️ #HappySunday🤗

#मोहब्बत_शायरी,

ना किसी चीज की उम्मीद है तुमसे,
ना कोई वादा करना तुम, 
जब बुरे वक्त से गुजरू मैं,
हो सके तो इश्क थोड़ा ज्यादा करना तुम।। 
#PromiseDay

#मोहब्बत_शायरी,

डूबना एक-दूसरे की आँखों में 
इज़हार-ए-इश्क़ ये कम तो नहीं,
तुम्हारे नहीं तो किसी और के भी नहीं
ये वादा वफ़ा निभाने से कम तो नहीं।
#PromiseDay

#मोहब्बत_शायरी,

ख्याल - ए - यार मे नींद का तसव्वुर कैसा,
आंख लगती ही नहीं ,आंख लगी है जबसे!
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

हो गये हैं आप मेरे अब सँवर कर देखिए,
मेरे साये में जरा कुछ पल ठहर कर देखिए,
आपकी राहों में रख दूँ फूल सारे रंग के,
शर्त ये है आप बस मुझ में बिखर कर देखिए ।
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

मेरे लफ़्ज़ों में तुम हो,
तुम्हारी कहानी में मैं,
मेरी आँखों में तुम हो,
तुम्हारे सपनों में मैं,
मेरी यादों में तुम हो,
तुम्हारे ख़यालों में मैं,
मेरी मोहब्बत तुम हो,
तुम्हारा ‘इश्क़’ मैं ।
#GoodMorning❤️

#मोहब्बत_शायरी,

जो मोह होता तो बाँधते तुम्हें,
इश्क़ है सो बंध गये तेरी रूह से....!

#मोहब्बत_शायरी,

बेपनाह इश्क तुमसे हो गया अब लगता है,
किसी और को देखूं तो जाने क्यों गुनाह सा अब लगता है।।❣️

#मोहब्बत_शायरी,

चाहे चले जाओ दूर हम ढूंढ़ ही लाएंगे,
तुम रूठ जाओ तो सौ बार मनाएंगे,
गुस्सा दिखाना पर मान ही जाना,
जानते तो हो तुम बिन हम जी नहीं पाएंगे 😍🤗❤️

#मोहब्बत_शायरी,

कोई नही था और न होगा 
तेरे जितना करीब मेरे दिल के...💕
सुनो जिसका डर था वही हुआ,
बेपनाह मोहब्बत हो गयी न तुमसे...❣️

#मोहब्बत_शायरी,

दिल भूल नही सकता धड़कनों की जरूरत हो तुम,
तुमसे है मेरी दुनिया हंसी मेरी पहली मौहब्बत हो तुम।🩷

#मोहब्बत_शायरी,

हर शाम तुम्हारे साथ बितानी है 🌃
हर रात तुम्हारे नाम करनी है 🌠
तारों को देखते हुए तुम्हें कुछ कहना है✨
दुनिया से दूर तुम्हें ले कर जाना हैं 💃
चाँदनी की रात में तुम्हें अपनाना है 🌘
मुझे तुम्हें अपना हमसफ़र बनाना है ।🧑‍🤝‍🧑

#मोहब्बत_शायरी,

चाहत बन गये हो तुम...
कि आदत बन गये हो तुम...
हर सांस में यूं आते जाते हो...
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।❤️

#मोहब्बत_शायरी,

तेरे सामने अपने दिल का हाल बयाँ करते है,
बात बस इतनी  है हम तुमसे बेपनाह मोहब्बत करते है।🌹

#मोहब्बत_शायरी,

"अपना ख्याल रखना"
"और ख्यालों में मुझे रखना"..❤️

#मोहब्बत_शायरी,

पाना है उस मुकाम को मुझे,
जहां जुदा ना कर सके कोई हमें।।
❤️

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खूबसूरत शुभ रात्रि !! शुभ रात्रि फोटो HD !! Beautiful Good Night !! Good Night Photo HD !!

शुभ रात्रि संदेश और कोट्स: प्यार और शांति भरी रात - Good Night Messages and Quotes: A night full of love and peace

रोमांटिक शायरी: प्यार की गहराईयों में डूब जाने का अहसास - Romantic Shayari: The feeling of being drowned in the depths of love