दिल की धड़कनें और मोहब्बत की बातों का संगम - A confluence of heartbeats and words of love

दिल की धड़कनें और मोहब्बत की बातों का संगम

मोहब्बत की गहराइयाँ और ज़िंदगी के रंग


शायरी और विचार:

  1. "एक साथ चार कंधे देख कर ज़हन में आया!
    एक ही काफी था, गर जीते जी मिला होता."

    #life

  2. "सुलगती रेत में पानी की अब तलाश नहीं,
    मगर ये मैंने कब कहा के मुझे प्यास नहीं!"

  3. "मोहबत को जो निभाते हैं
    उनको मेरा सलाम है,
    और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
    उनको हमारा ये पैगाम है,
    “वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
    वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”

    #life #love

  1. "उसके ख्यालों से रंग गयी है रूह तक मेरी,
    अब किसी और का ख्याल आये तो आये कैसे।"

    #love

  2. "अपनी यादें अपनी बातें लेकर जाना भूल गये;
    जाने वाले जल्दी में मिलकर जाना भूल गये;
    मुड़-मुड़ कर देखा था जाते वक़्त रास्ते में उन्होंने;
    जैसे कुछ जरुरी था, जो वो हमें बताना भूल गये;
    वक़्त-ए-रुखसत भी रो रहा था हमारी बेबसी पर;
    उनके आंसू तो वहीं रह गये, वो बाहर ही आना भूल गये।"

  1. "सुनो लड़कों,लड़कियां वही बेवफा होती है जिनको चॉकलेट खिलाई जाती है
    नमक वाले निवाले खिलाओ जीवन साथी बन जाएगी."

    🥀

  2. "दूर निगाहों से यूं बार-बार ना जाया करो,
    दिल को इस कदर ना तड़पाया करो,
    तुम बिन जी ना सकते हम एक पल,
    ये एहसास बार-बार ना दिलाया करो।"

    #love #life

  3. "मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फ़साना है,
    चार घर की दूरी है और बीच में सारा जमाना है!"

    💕

  4. "मेरा दिल कहता है मुझसे
    मत याद किया कर उसे
    कमवक्त ये तेरी bewfa आखें
    साथ नहीं देती है मेरा
    और मुझे अकेला पाकर
    उसकी यादें जान निकल लेती है मेरा"

    #FromSubscriber

  5. "सुनो.. गुलाल मत खरीदना इस साल की होली पर,
    तुम्हारे होंठ गुलाबी है गालों पर मेरे वही लगा देना।"

    #love #romance

  1. "हज़ारों अधूरी हसरतों के बोझ तले,
    ऐ दिल तू गज़ब है...जो धडकता भी है।”

    #FromSubscriber

  2. "दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया से जनाब.
    लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ आ गया है."

    🥀

  3. "इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी,
    पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई जीत जायेगी...।।"

  4. "अजीब शर्त रख दी दिलरुबा ने मिलने की...
    सूखे पत्तों पर चल कर आना और आवाज़ भी न हो..."

  5. "बुढ़ापे में आपको रोटी आपकी औलाद नहीं,
    आपके दिए हुए संस्कार ही खिलाएंगे"

  1. "मेरी सांसों के हर एक पन्ने पर तुझे लिख चुका हु मैं,
    अब वो कलम हमेशा के लिए तोड़ चुका हु मैं,
    यार सच में अगर तू है तो मैं हूं,
    वरना अकेला जीना तो कब का छोड़ चुका हूं मैं।"

    ❤️
    #parttimeshayar #love

  2. "मुमकिन ही नहीं कि दर-दर पर झुक जाऊँ मैं,
    मेरा रब भी एक है मेरा सर भी एक है..!!"

    #life

  3. "फ़कीरी ये कि तुझसे मिल नहीं सकते,
    रईसी ये कि तुझसे इश्क़ करते हैं।"

    #love #life

  4. "नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊँ
    की तु जिसे खोना नहीं चाहता ... वो
    तेरा होना नहीं चाहता."

    [Nimmu]
    #FromSubscriber

  5. "सुलझा हुआ सा समझते हैं मुझको लोग...
    उलझा हुआ सा मुझमें, कोई दूसरा भी है...
    सबने मशहूर किया, मुझको मोहब्बत है तुमसे
    मुझको अच्छे लगे, इल्ज़ाम लगाने वाले
    अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर,
    यानी बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए।"

    #broken #sad

  6. "बहाने हजार मिल जायेंगे मुझसे दूर जाने के...
    पर ये याद रखना..मोहब्बत के हर कदम पर याद मेरी ही आयेगी..."

  1. "नीलाम कुछ इस कदर हुए,
    बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
    बोली लगाने वाले भी वो ही थे,
    जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे।"

  2. "सुनो आज थोड़ा प्यार जता दूं,
    तुम मेरी हो ये दुनिया को बता दूं."

    🥀


समाप्ति:

इन खूबसूरत शायरी और विचारों से भरे हुए शब्द आपकी भावनाओं को सुंदरता और गहराई के साथ व्यक्त करते हैं। इन्हें अपने ब्लॉग पर साझा करके आप अपने पाठकों के दिलों को छू सकते हैं।

टिप्पणियाँ