दिल की गहराइयों से शायरी: भावनाओं की सच्चाई

शायरी के माध्यम से दिल की गहराईयों की बातें
शायरी संग्रह:
"मैंने दिल को मना लिया है....
अब ये तेरे बिना भी धड़केगा ....
एक वादा किया था हमने कि चाहे
सब कुछ भूल जाएं
पर हम एक-दूसरे से किए हुए वादे कभी ना भूलेंगे।
और पता है वो वादा क्या था कि चाहे
कुछ भी हो जाए,
पर हम एक-दूसरे का साथ कभी ना छोड़ेंगे।"
#sad #love #broken"हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा।""तूफान ज्यादा हो तो कशतियां भी डूब जाती हैं ...
और
अहंकार ज्यादा हो तो हस्तियां भी डूब जाती हैं !""हाल क्या कहूं ....लग गई हैं नजर तुम्हारी,
तुम्हारी थी...इसलिए अब तक नहीं उतारी!!!!" #love"कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको,
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे वो नफरत भी ना कर सके!""देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क हुआ है बहती हवा से।""सम्मान केवल समय का होता है....
लेकिन व्यक्ति उसे अपना समझ लेता है।।""हमारे दिल की मत पूछो साहब बड़ी मुश्किल में रहता है.......
हमारी जान का दुश्मन हमारे दिल में रहता है😐""सब जान के अनजान बन रहा हूँ मैं,
कुछ इस तरह इस दिल पर मेहरबान हो रहा हूँ।"
#life"एक छुपी हुई पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ, अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू में अपने दोस्त की खुशियाँ,
दूसरे पलड़े में मैं अपनी जान रखता हूँ।""मुर्दों की बस्ती में ज़मीर को ज़िंदा रख कर,
ए जिंदगी मैं तेरे उसूलों का मान रखता हूँ।"

*"कुछ हार गई तकदीर, कुछ टूट गये सपने, कुछ गैरों ने लूटा, कुछ भूल गये अपने💔💔
"लगा दिया है ताला अपने दिल में मेरी जान,
अब जो इसके लायक होगा वही खोलेगा.🥀""कुछ कस्में हैं जो हम आज भी निभा रहे हैं,
तुम्हें चाहते थे और तुम्हें ही चाह रहे हैं.....""हमने इबादत रखा है हमारे रिश्ते का नाम.,
मोहब्बत को तो लोगों ने बदनाम कर दिया..!!"
#love #sad"कर्ज़ होता तो उतार भी देते...
कमबख़्त 'इश्क़' था... चढ़ता रहा...""जब क्वारांटाइन अकेले काट दिया😔
तो ये वैलेंटाइन किस खेत की मूली है।🙄
😝😜"
#funny #life"लहरों को खामोश देखकर यह न समझना कि समंदर में रवानी नहीं है,
हम जब भी उठेंगे तूफ़ान बन कर उठेंगे, बस उठने की अभी ठानी नहीं है।""तुम उतनी ही खूबसूरत हो मगर...
मैं मोहब्बत से थक गया हूं""दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद
क्वत बे क्वत मेरा नाम लिया करते हैं
मेरे गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर
रू-ब-रू होने पर सलाम किया करते हैं"
#Shayari
"ये इश्क़ और मुहब्बत की रवायत भी अजीब है
जिसको पाया नहीं उसको खोना भी नहीं चाहते..""कोई मिल जाए तुम जैसा
यह तो बहुत मुश्किल है
पर तुम ढूँढ लो हम जैसा
मुमकिन ये भी नहीं🌹""चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबू बन के बिखर जाते हो.""कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.🥀"

"धीरे से लबों पे
पिघला है यह सवाल.......
तू ज़्यादा ख़ूबसूरत है
या तेरा ख़्याल.......!!!""कभी सागर, कभी झील, तो कभी जाम रखा है,
इश्क करने वालों ने भी आँखों का ना जाने क्या क्या नाम रखा है!!""सियासतों की तरह है मुहब्बतों का मिजाज़..........
जिसे भी सौंपी हुकूमत उसी ने लूट लिया.....!!""चेहरे याद हैं उन सबके अच्छे से....
हिसाब भी उनको अच्छा वाला ही देंगे,
जिस वक्त जरूरत होगी उनको हमारी
उनको उनका ही दिन दिखला देंगे."
#life"पत्थर हूँ मैं चलो मान लिया...
तुम हुनरमंद थे तो मुझे तराशा क्यों नहीं..!!""दिल में है जो दर्द वो दर्द किसे बताएं,
हंसते हुए ये ज़ख्म किसे दिखाएँ,
कहती है ये दुनिया हमें खुश नसीब,
मगर इस नसीब की दास्ताँ किसे बताएं…!!🌹❤💞""पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे;
तुम अजनबी आज अपने लगने लगे;
होता नहीं यकीन खुद की किस्मत पर;
तुम मेरी धड़कन में बसने लगे।""झूठी हँसी से ज़ख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होता।"
#life"बस ये कहकर टाँके लगा दिए उस हकीम ने,
कि जो अंदर बिखरा है उसे खुदा भी नहीं समेट सकता!!!"
#sad*"हाथ न मिलने के इस दौर में
हम तुमसे गले मिलना चाहते हैं- इमरान मिर्ज़ा"*
- इमरान मिर्ज़ा"*
"ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है.! ""कुछ शो पीस,
कुछ निराशा के मोती,
कुछ आस्तीन के सांप,
कुछ मतलबी पीठ,
कुछ झूठे कंधे,
कुछ खीर में खटाई,
और कुछ इक्का दुक्का आंसुओं के सौदागर,
सब दोस्त दोस्त नहीं होते!!!!"
#dosti

"हमारे हाथों में इक शक़्ल चाँद जैसी थी
तुम्हें ये कैसे बताएं वो रात कैसी थी..
महक रहे थे मेरे होंठ उसकी खुशबू से
अजीब आग थी बिलकुल गुलाब जैसी थी...""भूले नहीं हैं तुमको, ना ही कभी भूल पाएंगे,
कुछ इस तरह धोखा दिया तूने
कि अब ना किसी से दिल लगा पाएंगे।"
#sad #broken"बुरे वक्त में साथ देने वाला चाहे गैर क्यों ना हो, दिल में उतर जाता है
और बुरे वक्त में अनदेखा करने वाला चाहे अपना क्यों ना हो, दिल से उतर जाता है।"
#life"मेरे अल्फाज़ो को समझने वाले,
लगता है तेरे ज़ख्म भी गहरे हैं !!"
#sad"हक़ उतना ही जताइये, जितना जायज़ लगे...!!
रिश्ता फेरों का हो! या मोहब्बत का, घुटन न लगे...।।"
0 टिप्पणियाँ