मोहब्बत और ज़िंदगी के कातिल लफ्ज़
.jpg)
1. वो इश्क़ ही क्या जो किसी के चेहरे से हो... मजा तो तब है जब मोहब्बत किसी की बातों से हो।
2. सोचो तुम्हें एक शख़्स से बेपनाह मोहब्बत हो, सोचो वो तुम्हारी तक़दीर में न हो। सोचो तुम उसके बगैर जी भी न सकते हो, सोचो तुम उसके बगैर जी भी रहे हों....!! ❤️❤️
3. ये जो तुम बात बात पर नाराज होते हो न, देख लेना मेरे बिना कोई मानाने नहीं आएगा। 😢
4. यदि जीवित रहेंगे तो सुख और आनन्द की प्राप्ति कभी न कभी अवश्य होगी! 🙏😔
5. किसी शाम रुक जाएंगी हमारी ये आखिरी सांसें भी और तुम बेबसी में हमें आवाज़ दोगे। आज दूर किया तुमने हमें, कल हम तुमसे ख़ुद ही इतनी दूर चले जाएंगे। ढूंढते फिरोगे आँखों में आँसू लेकर एक पता पाने को हमारा दर-दर पर फरियाद करोगे। 🙏😔
.jpg)
6. जिसके लिए तुम रो रहे हो, तुम्हारे बिना भी वो अपनी जिंदगी में खुश है। तुम अपना भ्रम तोड़ कर आगे बढ़ जाओ। क्यों बेवजह ज़लील हो रहे हो।
7. उम्र कोई भी हो, जिंदगी रोज कोई न कोई सबक जरूर सिखाती है..!
8. दिल की बात भले करता है जमाना, पर प्यार लोग चेहरे देखकर ही करते हैं।
9. तुम जिस रिश्ते से आना चाहो, आ जाना। मेरी हर तरफ सिर्फ मोहब्बत ही मोहब्बत पाओगी।
10. कुँवारी लड़कियों पे भी अलग ही तरह का जुल्म होता है। घर वाले रोज शाम को शादी का जिक्र करके खाना बनवा लेते हैं। 😝😝😆😍
.jpg)
11. काश वो भी कहें ...मुझसे ....एक दिन,.... बहुत तनहा है .....हम भी... तुम बिन.....
12. हमें मालूम था...... अंजाम ए इश्क़...... लेकिन...... जवानी जोश पर थी.....ज़िन्दगी ....बरबाद कर बैठे....
13. एक सरल मन ही अधिक छला जाता है और तब तक छला जाता है जब तक वो अपनी सरलता न छोड़ दे..!!
14. To say goodbye is to die a little.
15. Nothing is so painful to the human mind as a great and sudden change.
.jpg)
16. कभी कभी सोचता हूं जितना मैं मासूम हूँ, कहीं कोई परी ना उठाकर ले जाये मुझे।
17. जिसे पा नहीं सकते, उसे सोचकर ही खुश होना इश्क़ है......!!
18. प्यार तो हमने उसकी सादगी से किया है, हुस्न के गुलाम तो हम आज तक नहीं बने।
19. परिस्थितियां सबको बदल देती हैं, किसी को मौन सिखा देती हैं, किसी को पत्थर दिल बना देती हैं...!!
शायरी संग्रह
.jpg)
1.
इस कलयुग में किसी को इमोशंस की कदर नहीं,
अगर खुश रहना है तो समझदारी से जीना सीखो।
🙏😊
2.
अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना संघर्ष सब मिला।
जिसने मेहनत से कुछ पाया है,
वही दूसरों की मेहनत की कदर कर सकता है।
जय सियाराम!
3.
Sometimes people are beautiful.
Not in looks. Not in what they say.
Just in what they are.
कभी-कभी लोग सुन्दर होते हैं.
.jpg)
4.
पहाड़ सा दिन लगता है,
प्रतीक्षा में,
और रात भी,
खारे समन्दर सी गहरी लगती है।
5.
किसी को मनाने से पहले,
ये ज़रूर जान लेना,
वो तुमसे नाराज है या परेशान?
6.
व्यवहारिक नहीं,
अब दुनिया व्यवसायिक है।
सम्बन्ध उनसे ही मधुर हैं,
जिनसे मुनाफा अधिक है।
कटु सत्य।
7.
प्रेम का आलंबन क्या है?
एक चाह भरी दृष्टि,
जिसमें मनुष्य, वस्तु, पशु, पक्षी,
नदी, वन, पर्वत, निर्झर सब से प्रेम हो।
.jpg)
8.
कुछ भी स्थाई नहीं है!
अपने आप को तनाव न दे,
क्योंकि स्थिति चाहे कितनी भी खराब हो,
यह बदल जाएगी।
9.
कभी-कभी खुद की याद आती है,
कितने खुश रहा करते थे हम।
10.
“प्रेम क्या है?”
“इंतज़ार की देहरी पर जब,
वो खुद को छोड़ जाता है… वो प्रेम है!”
11.
मेरी सबसे ज़रूरी चीज़,
वो तुम हो,
तुम्हारा स्पर्श,
तुम्हारी आवाज़,
तुम्हारी हंसी,
और सबसे ज़्यादा,
तुम्हारा अहसास।
❤️
12.
कब तक भला,
तुम्हें हम ही हर बार रोकते,
कितनी दफ़ा सब भूल कर,
तुम्हें अपनाते।
❤️
13.
तुमने देखा ही नहीं कभी,
मेरी आँखों में कुछ और भी था।
इस गहरी खामोशी के पीछे,
चीखता हुआ शोर भी था।
14.
तुम चलो,
कुछ दूर,
साथ मेरे,
न दोस्त, न हमसफर,
पर चलने से पहले एक बार,
खुद से पूछ लेना ज़रूर...
क्या चल सकोगे?
15.
खोजना है तो जिंदगी खोजो,
मृत्यु तो वैसे ही एक दिन खोज लेगी।
16.
हम प्रेम पाना नहीं चाहते,
इसलिए बहुत बार अकेले रह जाते हैं।
😊
17.
जानती हो, मेरे लिए तुम्हारा होना,
उतना ही जरूरी है, जितना पृथ्वी के लिए चांद।
❤️🌺❤️
18.
पाने के लिए तड़प भी जरूरी है,
वरना प्यार तो हर कोई कर लेता है।
❤️
.jpg)
19.
प्रेम का समर्पण वही पूरा हो जाता है,
जहां बिना सोचे हक जताने का अधिकार मिल जाता है।
❤️❤️
20.
बिना मिले भी,
किसी की आदत हो सकती है।
यह मुझे तुमसे बात कर के पता चला।
.jpg)
21.
रोमांटिक होना छिछोरापन नहीं होता,
जिसमें एहसास को समझने की समझ हो।
22.
ना जाने कितनी बार असफल हुए,
उस छात्र ने ढूँढ़ा संसार को
प्रकाशमय करने का वैज्ञानिक नियम।
23.
विरासत!
जिससे हम प्यार करते हैं,
उसके जाने के बाद जो यादें रह जाती हैं,
क्या ये हमारे लिए विरासत नहीं है?
0 टिप्पणियाँ