शायरों की महफ़िल: दिल से निकले जज़्बात की दुनिया❤️(Gathering of Poets: A World❤️ of Emotions Coming Out of the Heart)
❤️शायरों की महफ़िल❤️ (Shayaro Ki Mahfil)
होगे "अच्छे भी लोग "दूनिया में ___
मैं "बुरा हूँ "साफ कह रहा हूँ __लड़के ! हमेशा खड़े रहे.
खड़े रहना उनकी मजबूरी नहीं रही बस !
उन्हें कहा गया हर बार,
चलो तुम तो लड़के हो
खड़े हो जाओ.छोटी-छोटी बातों पर वे खड़े रहे,
कक्षा के बाहर.. स्कूल विदाई पर
जब ली गई ग्रुप फोटो, लड़कियाँ हमेशा आगे बैठीं, और लड़के बगल में हाथ दिए पीछे खड़े रहे.
वे तस्वीरों में आज तक खड़े हैं..कॉलेज के बाहर खड़े होकर,
करते रहे किसी लड़की का इंतज़ार,
या किसी घर के बाहर घंटों खड़े रहे,
एक झलक, एक हाँ के लिए.
अपने आपको आधा छोड़ वे आज भी
वहीं रह गए हैं...बहन-बेटी की शादी में खड़े रहे,
मंडप के बाहर बारात का स्वागत करने के लिए.
खड़े रहे रात भर हलवाई के पास,
कभी भाजी में कोई कमी ना रहे.
खड़े रहे खाने की स्टाल के साथ,
कोई स्वाद कहीं खत्म न हो जाए.खड़े रहे विदाई तक
दरवाजे के सहारे और टैंट के
अंतिम पाईप के उखड़ जाने तक.
बेटियाँ-बहनें जब तक वापिस लौटेंगी
वे खड़े ही मिलेंगे...
वे खड़े रहे पत्नी को सीट पर बैठाकर,
बस या ट्रेन की खिड़की थाम कर वे खड़े रहेबहन के साथ घर के काम में,
कोई भारी सामान थामकर.
वे खड़े रहेमाँ के ऑपरेशन के समय
ओ. टी.के बाहर घंटों. वे खड़े रहेपिता की मौत पर अंतिम लकड़ी के जल जाने तक. वे खड़े रहे ,
अस्थियाँ बहाते हुए गंगा के बर्फ से पानी में.लड़कों ! रीढ़ तो तुम्हारी पीठ में भी है,
क्या यह अकड़ती नहीं.....?खत्म हो_गये उन_लोगो से रिश्तें_भी,
जिन से बात_करके लगता था कि यें जिंदगीं_भर साथ_देंगेंआप उन्हीं के लिए ख़ास हैं,
जिन्हें आपसे कुछ आस है।मैं अपने शब्दों की बारात लाऊंगा...!!
तुम अपनी ग़ज़ल को घूंघट में रखना...!!!!कुछ भी गलत करने से पहले एक बार उनके बारे जरूर सोचना
जिन्होंने तुम्हारे पैदा होने की खुशी में "ललना लाल होइहें कुलवा के दीपक" गवाया था.ज्यादा बात नही करता किसीसे......
दोस्ती को प्यार में बदलते देर नहीं लगती......!
❤️शायरों की महफ़िल❤️ (Shayaro Ki Mahfil):
कुछ प्रश्न उत्तर से परे होते हैं..
तु बस वही प्रश्न है जीवन का मेरे...💖नोवेल या कहानी नहीं थे तुम
जो खत्म हो जाते,
एक अंतहीन इंतजार हो तुम.. ❤️🌺तुम्हारा आगोश देता है सुकून_ए इश्क मुझको
जिंदगी भर अपनी बाहों में ऐसे ही कैद रखना मुझे...😘❤️उम्मीद ना छोड़ो यें शाम क़भी ख़ुशनुमा भी होगी,
यें ज़ो डूब रहाँ हैं ईसी से कल रौशनी भी होगी...❣️❣️अपनी बेबसी का अंदाज़ा हमे तब हुआ,
जब हमने किसी से एक बार बात करने की मिन्नत की। 💔😒टूट जाते है गरीबी में वो रिश्ते जो खास होते है।
हजारो रिश्ते बनते है जब पैसे पास होते है।जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं है
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा है अकेले खड़ा रहना,
यह अभिमान नहीं,स्वाभिमान है,
जय_श्रीराममनुष्य न तो मौसम है, और न ही तापमान, फिर भी न जाने, क्यों बदल जाता है...।
इंसान गोरा हो या काला माँ की नज़र
में लाल ही होता है।वक़्त वक़्त की बात है
हमसे बेहतर गर कोई मिल जाये
तो पल में बदल जाता इंसान है..बहुत दिनों से कोई हिचकी नहीं आई...
भूलने वालों की भगवान रक्षा करे.....!!🖼 कल खेल में हम होना हो,
गर्दिश में तारे रहेंगे सदा, भूलोगे तुम भूलेंगे वो पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा...परिस्थिति एक ऐसी चीज है जो इंसान को सबकुछ सीखा देती है, बचपन में ही बड़ा बना देती है।
खूबसूरत तेरी मोहब्बत
उससे भी खूबसूरत है तू।एहसास की सब बंदिशें भी तो तुमसे ही हैं...
ना तुम ख्वाहिश होते ना हम तुम्हें लिखते ...!!!!अहतियात बहुत ज़रूरी है,,,
चाहे सड़क पार कर रहे हों या हद...हमारी माँ ने हमारा चेहरा देखने से पहले ही
हमसे प्रेम करना शुरू कर दिया था।
किसी ने सच ही कहा है कि प्रेम अँधा होता है !!मुझे पढ़ कर भी तुम
जो जवाब नहीं देते हो ना..
याद करोगे जब हम
तेरे लिए लिखना छोड़ देंगे..ए काश वो दिन आ जाये।।।
मैं उससे पूछू तुझे क्या चाहिए...
और वो कहे की ज़िन्दगी भर सिर्फ तेरा साथ चाहिए।।।उसको सजने की.. संवरने की.. जरुरत ही क्या है
उसपे जँचती है हया भी.. किसी ज़ेवर की तरह।जुदाई सहने का अंदाज कोई मुझसे सीखे,
रोते है मगर आँखों में आँसूं नहीं होते !!
❤️शायरों की महफ़िल❤️ (Shayari ki Mahfil)
शायरी की दुनिया में, शब्दों से दिल की बातें जानी जाती हैं। हर एक शेर और शायरी में एक अलग ही रंग होता है, और यह महफ़िल उनके रंगों से सजी होती है। आइए, इस महफ़िल में कुछ खूबसूरत शायरी का आनंद लें:
1.
वो लड़के
जिन्होंने माँ के दवाई के लिए
छोड़ दी दसवीं के बाद पढ़ाई
वो लड़के
जिन्होंने बाप के
बूढ़े होते हाथों के लिए
जल्द ही शुरू कर दी कमाई
वो लड़के
जिनकी बहने
ब्याह दी जाती है कम उम्र में
जिनके छोटे भाई की
नौकरी लगती है किसी सरकारी दफ्तर में
वो लड़के
जो वक़्त से पहले हो जाते है बूढ़े
और जिनकी बीवियां उन्हें देती है जीवन भर उलाहने
असल में होते है
किसी और जन्म के मन्नतों वाला पीपल
जिनपे ताउम्र रहता है
लोगों की ख़्वाहिशें पूरी करने का बोझ...
2.
"तुम्हारे लिए "तो मिट जाने" का "इरादा" था
"तुम खुद ही मिटा" दोगे ये "सोचा नही था"
3.
"स्त्री को बिना शर्त के प्रेम किया जाता है"
लेकिन एक पुरुष को तभी प्रेम किया जाता है जब वह समाज मे अपना वजूद कायम करे.
अर्थशास्त्र हमेशा प्रेमशास्त्र पर भारी पड़ा है ..।।
4.
तुमको पता है न
बंधनों के कई रूप होते है...
जैसे
सात फेरो का बंधन...
सात जन्मों का बंधन....
जन्मों जन्मों का बंधन..
ये बंधन सामाजिक रस्मो रिवाजों से बंधे होते है
पर एक और बंधन होता है...
मन से मन का बंधन...
आत्मा से आत्मा का बंधन
दिल से दिल का बंधन
शायद इस बंधन में कोई अग्नि साक्षी नहीं,
हवन नहीं, कोई सात वचन नहीं
पर सबसे निकट सबसे अलग है
यहां न तो किसी को बांधने की चाहत होती
न छूटने का मन...
बस ऐसा ही होता मन से मन का बंधन...
जहां बिना स्वार्थ बिना लालच के
एक दूसरे से बंधे होते हैं...
और निभाना चाहते हैं खुद की इच्छा से...❤️
5.
नजरो में बसंत हथेलियो में ग्रीष्म
और साँसों में शरद लिये फिरती है
हर नारी एक बहार ही है जो खुद में
सारे के सारे मौसम लिये फिरती है
6.
हम किसी भी उम्र में जाकर मिल सकते है....!!
मेरे हिस्से की मोहब्बत बचाए रखना....!!
7.
तुम्हारा साथ यकीन दिलाता है
प्यार बहुत खूबसूरत होता है
8.
तुम ठंड से कांप कर
लिपट जाओगी मुझसे...
बस इसी ख्याल से ये
सर्दियां बहुत पसंद हैं मुझे...!!
9.
जी चाहता है..लिखु फिर कोई गजल..
जिसका हर लफ्ज बिलकुल तुम सा हो...❤️
10.
पसंदीदा स्त्री से... बात करने से ज्यादा,
पुरुषों ने पसंद किया
उन्हें देखते रहकर उनकी बातें सुनना...❤️
11.
तुम्हें बाहों में भरने का हम ख्वाब सजाए बैठे हैं
एक तेरे ही चेहरे को हम नज़रों में बसाए बैठे हैं
अब नहीं रास आता इस दिल को कोई और
की अपनी हर धड़कन में हम तुम्हें बसाए बैठे हैं
🌹❤️
12.
तू मेरा वो पल है
जिसका इंतजार मुझे हर पल है..!!❤️
13.
देखा था जब मैंने पहली बार आपको,
तो मैंने सोचा नहीं था कि आप इतनी खाश,
हो जाओगी मेरे लिए...❤️
14.
दुआ है कि वो शक्स जिंदगी में हमेशा खुश रहे !
जिसका पोस्ट आप पढ़ रहे हो..
😆😆😆😆😅
15.
जिंदगी हो तो सीरियल के पतियों की तरह:
न काम न धंधा बस ....
अच्छे अच्छे कपड़े पहनकर,
दिनभर घर की औरतों से दुनिया भर की पंचायत करते रहो..!!
😝😝😝
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें