शायरी लव रोमांटिक 2 Line, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, Gf के लिए रोमांटिक शायरी (Shayari Love Romantic 2 Line, Beautiful Romantic Shayari, Romantic Shayari for Gf)
शायरी लव रोमांटिक 2 Line, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, Gf के लिए रोमांटिक शायरी (Shayari Love Romantic 2 Line, Beautiful Romantic Shayari, Romantic Shayari for Gf)
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
खुश है तू हमें याद न करके
हँस रही हैं तू हमसे बात न करके
ये हँसी तेरी होठों से कभी न जाए
खुदा करें तू मेरी मौत पर भी मुस्कुराए
Shayari Hi Shayari Mohabbat shayari in hindi
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो, हवा के रुख भी बदल गये
तेरा हाथ, हाथ में आ गया, कि चिराग राह में जल गये
Shayari Hi Shayari Mohabbat shayari in hindi
बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता
Shayari Hi Shayari Mohabbat shayari in hindi
नही है अब कोई भी जुस्तजू
इस दिल मे ए सनम मेरी पहली
और आखरी आरजू बस तुम हो
Shayari Hi Shayari Mohabbat shayari in hindi
तू चाँद हैं
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ
तेरी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ
Shayari Hi Shayari Mohabbat shayari in hindi
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना
Shayari Hi Shayari Mohabbat shayari in hindi
कभी भी कुछ नया पाने के लिए
वो मत खो देना
जो पहले से ही तुम्हारा हैं
Shayari Hi Shayri Pyar bhari shayari in hindi
न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे
Shayari Hi Shayri Pyar bhari shayari in hindi
जो तेरा हैं
वो लौटकर जरूर आएगा
जो तेरा नहीं
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा
Shayari Hi Shayri Pyar bhari shayari in hindi
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
Shayari Hi Shayri Pyar bhari shayari in hindi
कुछ अधूरा सा था
जो कभी पूरा हुआ ही नहीं
कोई मेरा भी था
जो कभी मेरा हुआ ही नहीं
Shayari Hi Shayri Pyar bhari shayari in hindi
मोहब्बत कब किससे हो जाए
इसका अंदाजा नही होता यह वह घर
है जिसका कोई दरवाजा नही होता
Shayari Hi Shayari Romantic shayari in hindi
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म
Shayari Hi Shayari Romantic shayari in hindi
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो
Shayari Hi Shayari Romantic shayari in hindi
नसीब वालो को मिलते हैं
फिक्र करने वाले
मेरा नसीब देखों
मुझें आप मिल गए
Shayari Hi Shayari Romantic shayari in hindi
मोहब्बत का पैगाम भेजा हैं तुम्हे
इसे महज़ एक फुल न समझना
मेंरे हर एक अहसास को बयाँ करते हैं ये
इन्हें प्यार से क़ुबूल करना
Shayari Hi Shayari Romantic shayari in hindi
दूरियां चाहे कितनी भी क्यों न हो
अगर मोहब्बत सच्ची हो
तो एकदूसरा का साथ मिल ही जाता हैं
Shayari Hi Shayari Sad love shayari in hindi
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं
Shayari Hi Shayari Love story shayari in hindi
मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है
मगर… लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं
Shayari Hi Shayari Love story shayari in hindi
तेरे कंधे पर सर रखकर
मेरे दिल को सुकून मिलता है
यही मेरी मोहब्बत का सबूत मिलता है
Shayari Hi Shayari Love story shayari in hindi
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी
Shayari Hi Shayari Love story shayari in hindi
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगाआएगा
Shayari Hi Shayari Love story shayari in hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
मोहब्बत की भी देखों ना
कितनी अजीब कहानी है
जहर तों पिया मीरा ने
फिर भी राधा ही दिल की रानी हैं
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे
हर खवाब मे बुलाया है तुझे
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते
****Shayari Hi shayari Romantic love shayari in hindi****
इश्क मे मेरे दिल की एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है
love shayari😍 टॉप लव शायरी Shayri in Hindi
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का
जो दिल को इतना याद आते हो तुम
love shayari😍 टॉप लव शायरी Shayri in Hindi
तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम
love shayari😍 टॉप लव शायरी Shayri in Hindi
न जाने क्या कशिश है
उनकी मदहोश आँखों में
नज़र अंदाज़ जितना करो
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है
love shayari😍 टॉप लव शायरी Shayri in Hindi
बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो
love shayari😍 टॉप लव शायरी Shayri in Hindi
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रख
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
तुम जब भी मिलो तो नजरे उठा कर मिला करो
मुझे पसंद है
तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
जब से तेरी रूह से मुझे मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
रूबरू होने का मौका तो नहीं मिलता है हर दिन
इसलिए शब्दों से अपने छू लेता हूँ मैं तुम्हे
#शायरी_हाय_शायरी_फॉर_लव_इन_हिंदी
मौसम ए इश्क़ है ये जरा
खुश्क हो जायेगा
ना उलझिये हमसे जनाब वर्ना
इश्क हो जायेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें