मोटिवेशनल शायरी.png)
.png)
ज़िन्दगी के सफर में हमें बहुत कुछ सीखने और समझने का मौका मिलता है। ये शायरी हमें अपने इरादों को मजबूत करने, सच्चाई को अपनाने और जिंदगी के हर पल को पूरी तरह जीने के लिए प्रेरित करती है।
1.
ज़िन्दगी है चार दिन की कुछ भी न गिला कीजिये!
दवा - ज़हर - जाम - इश्क जो मिले मज़ा लीजिये!!
2.
एक झूठ सौ झूठ बुलवाएगा,
परंतु तुम सच बोलना क्योंकि
समझने वाला समझ ही जाएगा...
3.
ताल्लुक़ात बढ़ाने हैं तो कुछ बुरी आदतें भी सीख लें,
ऐब न हों तो लोग महफ़िलों में नहीं बुलाते।
4.
मुझे पूरा तोड़ देता था...
उसका वो आधे मन से बात करना!!
5.
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है..!!
6.
बहुत बुरे हैं हम.....
कुछ अपनों से सुना है मैंने!!
7.
वो कहते है ना कि कुछ बेहतर सोचो
तो बेहतर ही होगा,
मैंने सोचा की तुम्हे ही सोचु तुमसे
बेहतर क्या होगा..
8.
फितरत उनकी नवाबी सी है,
ठाठ में रहते हैं मिआ दिल चुराने के बाद।
9.
ये जो खामोश से अल्फ़ाज़ लिखे हैं न
पढ़ना कभी गौर से चीख़ते कमाल हैं!!
10.
मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है,
वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा।
.png)
11.
ज़ख़्म भर गए सब हादसों के
इश्क़ की चोट लेकिन गहरी है..!
12.
नफरत है तो बता कर दिखा
इश्क़ हैं तो जता कर दिखा
अगर मन नहीं तो मुझसे बात
तक मत किया करो
अच्छे से जानते है तम्हे
फिकर करने का नाटक
मत किया करो...
13.
आग लगाने वालों को कहाँ खबर,
रुख हवाओं ने बदला तो ख़ाक वो भी होंगे...
14.
रात की मुट्ठी में एक सुबह भी है,
शर्त ये है कि पहले जी भर के अँधेरा तो देख लो...
15.
दुआ कहूं, अर्जी कहूं या ख़्वाहिश कहूं इसे..
रब साँसे उतनी ही दे जितना साथ तुम्हारा दे..
16.
पैगाम तो एक बहाना था इरादा तो आपको
याद दिलाना था आप याद करे या ना करे कोई
बात नही पर आपकी याद आती है बस इतना
ही हमे आपको बताना था.
17.
आज तो नही..... पर
एक दिन "एहसास" जरूर होगा!
18.
मैं बोलता हूं तो इल्ज़ाम है बग़ावत का,
मैं चुप रहूं तो बड़ी बेबसी सी होती है!!
19.
जा मैंने ले लिए अपने कदम पीछे
तेरे झूठे साथ की जरूरत नहीं है मुझे...!!
20.
मैं तेरे प्यार से बचकर जाऊँ तो कहाँ जाऊँ..
तू "मेरी सोच के हर दहलीज़ पे नज़र आता है!!
.png)
21.
पहले लोग मरते थे रूह भटकती थी,
अब रूह मर चुकी है लोग भटकते हैं...
22.
मिसाल ए आतिश है ये रोग ए मोहब्बत,
रोशन तो जरूर करती है मगर जला जला कर।
23.
जाने क्या हादसा है होने को,
जी बहुत चाहता है रोने को।
24.
प्यार से पेट नहीं भर जाता दोस्त
पहले Career पे ध्यान दो
लोग तो आते रहेंगे जाते रहेंगे
लेकिन आपका Career ही
आपका साथ देगा!
किसी झूठे प्यार के पीछे नहीं...
अपने सपनों के पीछे भागो....
इस से आपके माँ बाप भी आप पे गर्व करेंगे।
25.
ना हक दो इतना की तकलीफ हो तुम्हें
ना वक्त दो इतना की गुरुर हो उन्हें..
26.
इश्क़ उन्हें ही गुनाह लगता है,
जिनके इरादों में मिलावट होता है।
27.
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार ही है...!!
उसे हो ना हो हमें तो बेशुमार ही है...!!!
28.
ये...मोहब्बत भी आग जैसी है...
लग जाये तो बुझती नहीं और बुझ जाए तो जलन होती है!!
29.
खुली किताब थे हम....
अफ़सोस अनपढ़ के हाथ में थे हम!!
30.
मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर मोहब्बत के बदले सजा क्यों
मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर मरहम की जगह जख्म क्यो
मोहब्बत करना गुनाह तो नही
फिर खुशी के बदले दर्द क्यों
31.
अपने किरदार पर डालकर परदा,
हर कोई कह रहा है ज़माना खराब है..
32.
तूफान में किश्तियां डूब जाती है,
अहंकार में हस्तियां डूब जाती है.
33.
लोगों को मिल रहे हैं शरीक-ए-हयात
हमे मिल रहें हैं, लोग वाहियात.
34.
शहर भर में मजदूर जैसा कोई दर-बदर न था,
जिसने सबका घर बनाया उसका कोई घर न था...
35.
इस दुनियां को देख तुम हैरान हो गए
अरे - यहाँ सिर्फ लोग है "इंसान" खो गए!!
36.
तुम्हें क्या पता किस दर्द में हूं मैं...
जो कभी लिया ही नहीं उस 'कर्ज' मे हूं मैं
37.
ना करो जुर्रत किसी के वक़्त पे हँसने की कभी..
ये वक़्त है ज़नाब हर चेहरा याद रखता है...
38.
एक नज़र देख के सौ नुक्स निकाले मुझमें,
फिर भी मैं खुश हूं मुझे गौर से देखा तूने!!
39.
सुनो,
आप मेरे आत्म सम्मान की रक्षा करना,
मैं आपका गुरूर सलामत रखूंगी...!!
इन शायरी के माध्यम से हम अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और जीवन के कठिनाइयों का सामना करने के लिए प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें शेयर करें और दूसरों को भी मोटिवेट करें!
यहाँ भी पढ़े
0 टिप्पणियाँ