माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line)

माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) 

मेरी ख्वाहिश है की मै फिर से फरिश्ता हो जाऊ,
माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊ।
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता!
*******
माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) 

माँ शायरी 2 लाइन

माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ!
*******
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है!
*******
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ!
*******
मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है!
*******
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है!
*******
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती!
*******
माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) 

मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
*******
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है!
*******
माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता!

माँ शायरी 2 लाइन

*******
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा!
*******
जब तकलीफ हो जीने में तब,
माँ को बसा लेना सीने में!
*******
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!
*******
माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) 
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी मेरा दिल,
मै अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ!
*******
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है!
*******
होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए!
*******
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती!
*******
मांगने पर कहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैर में ही तो वो जन्नत होती है!

माँ शायरी 2 लाइन

*******
चलती फिरती आँखों से अंजा देती है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखि लेकिन माँ देखि है!
*******
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है!
*******
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी माँ!
माँ शायरी 2 लाइन (Heart Touching - Maa ke liye shayari 2 line) 
*******
माँ के वगैर घर सूना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी!

माँ शायरी 2 लाइन

*******
जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया है,
मैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी!
*******
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता, कौन मेरे खिलाफ है!
*******
हम खुशियों में माँ को भले भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ!
Maa Par Shayari NewDownload Image
*******
सीधा साधा भोला भला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ मै आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खूबसूरत शुभ रात्रि !! शुभ रात्रि फोटो HD !! Beautiful Good Night !! Good Night Photo HD !!

Broken Shayari और Mohabbat Shayari: दिल के जज़्बातों की बेहतरीन बयानी

शुभ रात्रि संदेश: मीठे सपनों की दुनिया में खो जाएं इन स्टेटस के साथ (Good Night Message: Get Lost in the World of Sweet Dreams With These Statuses)