#लाइफ मोटिवेशनल शायरी टॉप 20 (#Life Motivational Shayari top 20)

#लाइफ मोटिवेशनल शायरी टॉप 20 (#Life Motivational Shayari top 20)

मोटिवेशनल शायरी टॉप

ना ही खुशी खरीद पा रहा हूं और
 ना ही गम भेज पा रहा हूं
 फिर भी न जाने क्यों रोज 
कमाने निकल जाता हूं
मोटिवेशनल शायरी टॉप

भरोसा एक रिश्ते की सबसे 
महंगी शर्त है
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
तराशे गये किसी वचन की तरह।
मोहब्बत करी हमने फ़न की तरह।।
मिट जाते थे गिले शिकवे मिलते ही-
वो थी गंगा के आचमन की तरह।।
थकन को क्या खूब सुकून देती थी-
सोफ़े पर रखे हुए कुशन की तरह।
══════❥❥══════
जाने वाले कभी वापस वापस आते और
आने वाले कभी छोड़ कर नही जाते है
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
दर बदर भटकते रहे हम सुकून की तलाश में
अब एहसास हुआ कि सुकून तो मिलेगा जिंदगी के बाद में
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
तुम्हारी याद में आँसू बहाना यूँ भी जरूरी है,
रुके दरिया के पानी को तो प्यासा भी नहीं छूता।
💔
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
बे नाम जिंदगी की हक़ीक़त न पूछो।
कुछ पुर्खुलुस लोग थे बर्बाद कर गए!!
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
मुझे पहले लगता था, जाति मसला है,,,
मैं फिर समझ गया इश्क़ कायनाती मसला है....
══════❥❥══════
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
मुझे पहले लगता था, जाति मसला है,,,
मैं फिर समझ गया इश्क़ कायनाती मसला है....
══════❥❥══════
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है..
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है।
#life
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
"शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था !!"
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं।
💔
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
बहुत लोगों ने दिल तोड़ा है
एक पत्थर ऐ राज तेरे नाम का सही।
अब तक तो दुनिया ही कहती थी
आज आपने भी कह दिया मेरे काम का नही।।
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे🙈❤️।
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
ख़त्म कर दी थी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर,
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
इश्क़ बला टलती नही है धागो से,
पीर कितने  सर  पटक के मर गए.!!!
#life
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
बेहद सादगी और इज्ज़त से इश्क़ करते हैं वो
आसमां भर की रिहाई देकर मुझे कैद किया गया है।। 🌸
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
आज वही कल है..
जिस कल की फिक्र
हमें कल थी !
══════❥❥══════
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
उसकी आँखों में अब हया चश्मे नहीं है
अब उसकी बातों में लजाकत नहीं है
अरे तुमने मोहब्बत कैसे कर लिया उससे
ये जानते हुए कि वो मोहब्बत केे क़ाबिल नहीं है
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है..!!!
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
लफ्ज़ो पर बंदिशे है तो तू ये इलाज कर,
आचार संहिता लगी है तो ईशारो में बात कर!,,,🥀
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
ठहरी हुई ख़्वाहिशों की बंद किताब हूँ मैं...!
ज्यादा तो नहीं मगर खुद में ही, बेहिसाब हूँ मैं...!!
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए।
💔
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है...🖤🥀
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
दिलों पर तो लोग बेवजह इल्जाम लगाते है,
इल्जाम तो उनपे लगाओ जो आधे में ही छोड़ जाते।।
🖤🖤
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
जरूरत ही नहीं उस जीत की जिसमे तुम न हो,
तुम्हारे साथ की खातिर चलो हम हार जाते हैं..!!
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
डिग्रीया तो बस तालीम के खर्चे की रसीदें है,
ज्ञान तो वही हैं जो किरदार में झलके..!!
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
कुछ लोग ज़रा देर में खुलते हैं किसी से...
पहली ही मुलाक़ात से मायूस न होना...
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
सालों गुजर गये हैं मगर फिर भी कमाल है..!!
इस दिल में अब तलक जिंदा उसका ख्याल है..!!
😞😞
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
जितना चाहे दिल को चीखने और चिल्लाने दो,
जो तुम्हारी ना सुने उसे जाने दो.🥀
मोटिवेशनल शायरी टॉप
****
इज़्ज़त करने पर आऊं तो मुझ सा बाअदब कोई नही,
किसी बात पर डट जाऊं,,, तो बगावत मशहूर है मेरी...

Click here 👇👇👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ