जबरदस्त मोहब्बत शायरी!! सच्ची मोहब्बत शायरी !!
नए पौधो की तुम टहनियां मोड़ सकते हो
ये वो बरगद है मियां जो तुमसे ना हिलेंगे।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰

वो याद आता है मुझे काम काज़ के बीच
हम रोने ही लग जाते है हँसी मज़ाक के बीच।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰
दौलत व शोहरत पाने के और भी रास्ते हैं,
जरूरी नहीं औरत जिस्म की नुमाइश
करें।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰
मेरी जात पर शक है तो तलाश कर नया महबूब
मैं कमजर्फ नहीं हूं जो वफादारी का एलान करूँ।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰
जबरदस्त मोहब्बत शायरी
फना_ए_इश्क के दस्तूर तुझे क्या मालूम_ए_जॉन
इश्क में दिल ही नही___सर भी दिए जाते है.
- जॉन एलिया साहब 💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰
तबीयत खराब कर देती है हवा सरसरी
बच कर रहना बड़ी बदमाश होती है फरवरी।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰
अब इस फ़रवरी तो इज़हार नही हो पायेगा.
क्या करें हफ्ते भर का इश्क़' नही है तुमसे।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰
खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi
मर जाएं तो बढ़ जाती है इंसान की कीमत
जिंदा रहे तो जीने की सजा देती है दुनिया।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰

मिट्टी में मिला दे की जुदा हो नही सकता ,
अब इससे ज्यादा मैं तेरा हो नही सकता।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💔〰〰〰〰〰
हम तो दोस्ती में ही खुश थे
तुमने ही गले लगाकर बात बिगाड़ दी।
💔🥀
मैं फिर से, ठीक तेरे जैसे की तलाश में हूँ,
गलती कर रहा हू, लेकिन होशोहवास में हूँ ।
💔🥀
बेस्ट मोहब्बत शायरी
तुम्हारे नाम की हर लड़की से मिला हूं मैं
तुम्हारा नाम फकत तुम्हीं पर अच्छा लगता है।
💔🥀
दुनिया का सबसे बड़ा बेवकूफ़ इंसान वो है
जो एक ही पत्थर से दो बार ठोकर खाए।
💔🥀
मैं तुझे एक नज़र देखना चाहता हूं
इससे पहले कि फरिस्ते मेरी जान ले जायें।
💔🥀

मेरा बिगड़ा हुआ लहज़ा दिखता है सबको
मेरी बिगड़ी हुई ज़िन्दगी किसी को नज़र नही आती।
💔🥀
हमने माना के हम बुरे हैं मगर
आप कहते हैं तो बुरा लगता हैं।
💔🥀
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन in hindi
ये नए शख्स तू उसके इतना नजदीक ना जा,
छोड़ देती है औरत हर शख्स पुराना करके।
💔🥀
उमर तन्हा गुजार डाली साहब
कोई आने का वादा कर गया था।
💔🥀
मौत देखती रही
ज़िन्दगी ने ही मार दिया मुझे।
💔🥀
तुम्हें पंसद थी ना शायरी मेरी
लौट आओ कुछ लिखा है तुम्हारे लिए।
💔🥀
जीने की दुआ भी कोई दुआ है,मुर्शिद!
दुआ दीजिये उससे निकाह हो मेरा.!
💔🥀
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
उस शहर में "कब्र" है मेरी!!
न जानें उस लड़की पे कितनी बार मरा हु मैं।
💔🥀
मैं उस शख़्स के लिए रो रहा हुँ,
जो दुसरो के साथ हँस रहा होगा.
💔🥀

क्या ख़याल करें उसकी आदतों का हम...
जब उसे ख़याल नहीं कि हम जिंदा भी हैं की नहीं।
💔🥀
जो हाथ की लकीर में नहीं था
जिंदगी उसी से टकरा गई।
💔🥀
आज का अखबार, कल की रद्दी है
ये बात हर हुस्न को समझना होगा।
💔🥀
दाद देते है तेरी मोहब्बत की
तुझे इश्क़ हुआ हर किसी से सिवाय मेरे।
💔🥀
तेरी मोहब्बत शायरी
बस एक खुदा नही होती
वरना मां क्या नही होती।
💔🥀
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कंधा है।
💔🥀
मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई चूड़ी के जैसी है,
संवारती है, खनकती है, खनक कर टूट जाती है।
💔🥀
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।
💔🥀
तेरे दिल में ठिकाना मिले जो उम्रभर,
फिर किसी आशियाने की परवाह नहीं मुझे।
💔🥀
जनाज़ा देख कर मेरा वो बेवफ़ा बोल पड़ी
वही मरा है क्या जो रोज मुझपें मरता था।
💔🥀
दिल हर किसी के लिए नहीं धड़कता ,
धड़कनों के भी अपने कुछ उसूल होते हैं।
💔🥀
आंसू बहाकर रोक सकता था जिसे
आज हंस कर हमने जाने दिया उसे
💔🥀
सिर्फ़ वादे कहाँ टूटते हैं,
साथ इन्सान भी टूट जाता है ।
💔🥀
मेरे पास कितनी बातें हैं,
उनके पास सिर्फ़ “हम्म्म” है।
💔🥀
मेरी खामोशी हजार आवाजे लगाती है
पर अफसोस वो तुम सुन नहीं सकते..!!
💔🥀
सच्ची मोहब्बत शायरी Sad
वो रुकता ही नहीं किसी एक शख़्स पर,
जब देखो नया यार बना लेता है।
💔🥀
वो मौत की परछाई था...
जो जिंदगी बन कर आया था।
💔🥀
भूल गया वो शख्स मुझे कुछ इस तरहा से,
जैसे भूल जाता है कोई किसी को मरने के बाद!!
💔🥀
जब सपने टूटे हो अपने छुटे हो
तो नींद की गोलियां भी असर नही करती।
💔🥀
दाद बनती है मेरे हौसले की
उससे बिछड़ कर मरा नही में।
💔🥀
वो तुम्हें छोड़ गए तो क्या हुआ,
यहाँ कई लोग जिन्दा हैं अपने महबूब के बगैर।
💔🥀
फिदा होना मेरा उनपे लाजमी है,
हुस्न के ताजमहल को अंगड़ाई लेते जो देखा मैने।
💔🥀
कागज़ पर रख कर खाना खाये तो भी कैसे
खून से लथपथ आता है अखबार आजकल।
💔🥀
रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने मगर,
इश्क में पागल थे आँसू, ख़ुदकुशी करते चले गए।
💔🥀
सच्ची मोहब्बत शायरी urdu
तू ज़रा हाथ मेरा थाम के देख तो सही,
लोग जल जायेगें महफ़िल मे चराग़ो की तरह ।
💔🥀
कभी मिले फुर्सत तो इतना जरूर
बताना वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे न दे सके ।
💔🥀
ग़म मुझे, हसरत मुझे, वहशत मुझे, सौदा मुझे,
एक दिल दे कर ख़ुदा ने दे दिया क्या क्या मुझे।
💔🥀
तमाशा ज़िन्दगीं का हुआ
कलाकार सब अपने निकलें ।
💔🥀
मैंने पूछा एक पल में जान कैसे निकलती है
उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया।
💔🥀
ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना।
मै थक चूका हूँ, खुद को ज़िंदा समझते समझते।
💔🥀
कल थके-हारे परिंदों ने नसीहत की मुझे
शाम ढल जाए तो' तुम भी घर जाया करो।
💔🥀
बेशक तुम सही थे ग़लत हम ही सही,
पर डांट कर मनाना तुम्हारा भी तो हक था।
💔🥀
हम भी हुआ करते थे वकील इश्क वालों के कभी
नज़रे उनसे क्या मिली, आज खुद कटघरे में है ।
💔🥀
इश्क़ भी क्या अज़ब बिमारी है
ज़िन्दगी हमारी है पर तलब तुम्हारी है।
💔🥀
अरमान ही बरसो तक जला करते है
वरना इंसान तो एक पल में ख़ाक हो जाता है !!!
💔🥀
रात के अँधेरे ने पूछा मुझसे
कहा गयी वो रात भर बाते करने वाली।
💔🥀
ज़ख्म कहा कहा से मिले , छोड़ इन बातो को!
ज़िंदगी तू तो ये बता, सफ़र कितना बाकी हैं!
💔🥀
पिछली रात मेरे कानों में बस इतना कह गयी
यार तेरी मोहब्बत तो अधुरी रह गयी !
💔🥀
बात ये नही की मोहब्बत नही मिली मुझे!
हादसा ये है की ठुकराया गया हूं मैं!!
💔🥀
उतार लीजिए पंखा मेरे कमरे से,
फिर ना कहना की कायर था में।
💔🥀
- 1 जबरदस्त शायरी एटीट्यूड !! जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 Line !!
- 2 गम-इ-मोहब्बत की शायरी 💔!! सच्ची मोहब्बत शायरी !!
- 3 खूबसूरत दो लाइन शायरी, प्यार भरी शायरी दो लाइन 2024
- 1 नया प्यार शायरी, प्यार भरी शायरी स्टेटस (New Love Shayari, Love Filled Shayari Status)
- 2 रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन (Romantic Love Shayari Two Lines )
- 3 ❤️शायरों की महफ़िल❤️ (shayaro ki Mahfil)
- 1 हिंदी शायरी आवाज, शायरी+हिन्दी, (Hindi Shayari Voice, Shayari +Hindi, )
- 2 हिंदी और शायरी, हिंदी में शेर और शायरी (Hindi and Shayari, Sher and Shayari in Hindi)
- 3 हिंदी शायरी अहसास हिंदी शायरी अजनबी, हिंदी आर्केस्ट्रा शायरी इश्क हिंदी शायरी
- 1 हिंदी+शायरी हिंदी शायरी अच्छी वाली हिंदी शायरी अकेलापन (Hindi+Shayari Hindi Shayari Bună Hindi Shayari Singurătate)
- 2 हिंदी शायरी❤️, कब मिलोगे शायरी, कितना लव शायरी, शायरी हिंदी 2 line/Hindi Shayari❤️, Kab Miloge Shayari, Kitna Love Shayari, Shayari Hindi 2 line
- 3 शायरी लव रोमांटिक 2 Line, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, Gf के लिए रोमांटिक शायरी (Shayari Love Romantic 2 Line, Beautiful Romantic Shayari, Romantic Shayari for Gf)
- 4 टूटी शायरी इन हिंदी , दिल टूटी शायरी, टूटी हुई गुलाब की शायरी, hua dil (Broken Shayari)
- 1 शायरी मोहब्बत शायरी, शायरी मोहब्बत की, शायरी मोहब्बत भरी, इश्क मोहब्बत शायरी (Shayari Mohabbat Shayari, Shayari Mohabbat Ki, Shayari Mohabbat Bhaari, Ishq Mohabbat Shayari)
- 2 शायरी हिंदी 2 लाइन ,प्यार किसे कहते हैं शायरी, हिंदी+शायरी, शायरी हिंदी जिंदगी (Shayari Hindi 2 lines, what is love called poetry, Hindi+ poetry, poetry Hindi life)
- 3 हिंदी में शायरी * Dosti Friendship Love Shayari Hindi* दोस्त संबंध नही जो मिट जाए,
- 4 टूटी शायरी 2 लाइन, दिल टूटी शायरी, भरी शायरी, दर्द भरी, टूटने वाली, heart touching (Broken Shayari)
- 1 शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, प्यार में कितनी ताकत होती है
0 टिप्पणियाँ