हिंदी शायरी❤️ प्यार भरी शायरी और स्टेटस -Hindi shayaripe love filled shayari and status

हिंदी शायरी❤️ प्यार भरी शायरी और स्टेटस

हिंदी शायरी❤️ शायरी और स्टेटस

रवैया बहुत खराब है अभी मेरे हालातों का.....
लोग बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं मेरी बातों का...
****
और कितना मैं लिखूँ तेरी याद मे अब कोई दम नही रहा मेरी फरियाद मे.
रूह भी मेरी मुझसे छिन के ले गयी मैं मैं ना रहा तेरे बाद मे.
 #GOOD_NIGHT
****
कुछ कह गए , कुछ सह गए 
कुछ कहते कहते रह गए ,
मैं सही तू गलत के खेल में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।।
****
जो तौर है दुनिया का उसी तौर से बोलो,
बहरों का इलाका है ज़रा ज़ोर से बोलो।
😎
*****
हिंदी शायरी❤️ शायरी और स्टेटस

हिंदी शायरी❤️गजब प्यार भरी शायरी

इश्क हैं या इबादत अब कुछ समझ नही आता।
 एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।।❤️❤️
****
😍😢😢वो रत दर्द सितम की रात होगी ,
जिस दिन रुक्सत उनकी बारात होगी 
उठ जाता हूं नींद से अक्सर ये सोचकर 
की एक गैर के बाहो में मेरी सारी कायनात होगी।
****
हम तेरी गली के फ़क़ीर भी बने 
तेरे इक दीदार की ख़ातिर
❤️
****
मोहब्बत में सर झुका था मेरा ओर …
वो समझे मुझको गरज है उनकी…
***
इज़हार-ए-मोहब्बत तुम ही करो तो बेहतर है यार,
 मेरे अल्फाज़ तो तुम्हें देखकर ही लड़खड़ा जाते हैं.!!
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
****

हिंदी शायरी❤️रोमांटिक प्यार भरी शायरी

सब परिंदों से प्यार लूँगा मैं
पेड़ का रूप धार लूँगा मैं।
*****
रात भी तो गुजार ली मैंने
जिन्दगी भी गुजार लूंगा मैं।
तू निशाने पे आ भी जाए अगर
कौन सा तीर मार लूँगा मैं।
❤️❤️❤️❤️
****
कुछ और नही करना तुझे,
मुझे दिवाना बनाने के लिए,
तेरी आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए।
****
अंधे हैं जो हमको रास्ता बता रहे हैं...
लंगड़े है जो हमको चलना सीखा रहे हैं
वो हमको मोहब्बत का पोथी पढ़ा रहे हैं ...;
जो खुद अपनी प्रेमिका से राखी बंधा रहे हैं..!!
😍😂
****
मरने से पहले दिल में तुझसे मिलने का अरमान होगा ।
कफन उठा के देख लेना हीरो ,होठों पे तेरा हि नाम होगा।💔💔
****

हिंदी शायरी❤️खतरनाक प्यार भरी शायरी

यूँही नही दिल तुम्हारे लिए बेकरार है,
तुम पर ऐतवार है इसलिये तो इंतजार है.....
❤️🌸✨💫          
****
जो तू पास नहीं तो सबसे जिक्र तेरा रहता है,,
अगर सामने आए तो लवजों से बयां ना कर पाती हूं,,
हर पल हर सांस में महूसूस किया है आपको ,,
खयालों में ही नही दिल में बसा के रखती हूं🥰🥰
****
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
****
ᥫ᭡፝֟፝֟

परवरिश और संस्कार भी बहुत मायने रखते है ... 

सिर्फ पढ़ लिख कर कोई अच्छा इंसान नही बनता
                    »»——🖤——««

हिंदी शायरी❤️प्यार भरी शायरी दो लाइन

मैं कैद सा पंछी हूँ 
तू खुली हवा सी आजाद प्रिये 
मैं जिम्मेदारियो का मारा हूँ 
कैसे निभाऊ तेरा साथ प्रिये,
 »»——🖤——««
""यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,,
हवा की ओट भी ले कर चराग जलता है....""
 »»——🖤——««
🍁
नहीं आता मुझे यूं तुमसे
              दूर रहकर सुकून से रहना..!!
हम तो हर पल तुम्हें 
           देखने की ख्वाहिश रखते हैं..❣️
 »»——🖤——««
अब उससे बात नहीं होती
पर फिकर हमेशा रहती हैं
भगवान् से यही दुआ है बस
की वो मेरे बिना भी बहुत खुश रहे
Miss you hero❤️🥹
 »»——🖤——««
तेरी चुप्पी का सबब हम जानते है ...!
लरज़ते होंठों की शिकायत हम जानते है ...!!
मेरी हिचकी भी दे रही है गवाही मुहब्बत
 की,....
तेरे पलकों की हरकत भी हम जानते है....!!
 »»——🖤——««
बात दरसल कुछ नही ,
बस उनकी पसन्द बदल गयी...❣️🌻
 »»——🖤——««
मेरे पक्ष की दुर्घटनाएं ,
किसी के पक्ष की शायद 
सबसे ख़ूबसूरत घटनाएं होंगी ।
 »»——🖤——««
😊यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूँछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली –
भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका तिनका उठाना होता है🌸✍
 »»——🖤——««
ज़हन में बस जाएँ वो मुलाकातें अब 
कहाँ
रूह भिगो जाएँ वो बरसातें अब कहाँ...
 »»——🖤——««
पा लेने को बेचैनी और खो देने का डर 
बस इतना सा है दोस्ती और इश्क का
सफर...
 »»——🖤——««
🦋...SuNo
वो लोग जो नाज़ुक लगते थे, पड़ा 
जब वास्ता तो पत्थर दिल निकले..🔥
 »»——🖤——««
चले थे किसी को अपना बनाने ,,
मगर दुनियादारी में और असलियत में फर्क समझ आया
 तो लगा अकेले रहना ही सही रहेगा,,,
 »»——🖤——««
दोस्ती के नाम को भी कलंकित किया जाता
 और महोब्बत के आशियाने को भी..!!🖤🖤🖤
 »»——🖤——««
ᥫ᭡፝֟፝֟
अधूरी ख्वाइशों का कारवाँ है जिंदगी
मुक्ममल जहाँ तो कहानीयो मे होते है....!! 
             »»——🖤——««
तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते.
 »»——🖤——««
तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों,
मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते.
 »»——🖤——««

 सबसे ज्यादा प्यार भरी शायरी हिंदी शायरी❤️

धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है.
 »»——❤️——««
जब सहनशक्ति बढ़ जाती है,
तो दुःख छोटे लगने लगते है....
               🌼
 »»——❤️——««
हिंदी शायरी❤️ शायरी और स्टेटस
धरती पर 70% पानी है.....
लेकिन डूबेंगे सब प्यार में ही🙈🙈🙈😃😃
 »»——❤️——««
खुद का हाल देखने की भी फुरसत नही है मुझे
और वो औरों से बात करने का इल्जाम लगा रहे है.
 »»——❤️——««
वो मेरे हाथो की लकीरे देखकर
अक्सर मायूस हो जाते है,शायद,
उसे भी एहसास हो गया है की
वो मेरी क़िस्मत मे नही है.
 »»——❤️——««
आजाद कर दिए हमने अपने मनपसंद लोग,
अब ना कोई ख्वाहिश रही ना कोई रोग...🥀
 »»——❤️——««
वक़्त बीत जाये तो लोग भुला देते हैं,
 बेवजह लोग अपनों को भी रुला देते हैं,
जो दिया रात भर रोशनी  देता है,
सुबह होते ही लोग उसे भी बुझा देता है...!!!
 »»——❤️——««
तेरी अदाओ का मेरे पास कोई जवाब नही है, 🫣❤️
अब मेरी आँखों मे तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है, 👀🙈
तुम मत पूछो मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे, 🤗🌺
इतना समझ लो मेरी मोहब्बत का हिसाब नही है....!😘❤️🙈
 »»——❤️——««

सच्चा प्यार करने वाली शायरी हिंदी शायरी❤️

अगर प्यार का अनुभव हो तो बस इतना ही काफी है.
थोड़ा नाराज़ हो कर देखो कौन मनाने आता है..
❤️❤️
 »»——🖤——««
कैसे कहूं, तकलीफ़ उसने दिया मुझे,
उम्मीद तो मेरी ही अपनी थी ,
पूरी करे न करें उसकी अपनी मर्जी ही तो थी ,,,,,,,,,,,🙃
 »»——🖤——««
नया ख़त नहीं आएगा, ये जानते हुए
मैं उसके पुराने ख़त,जला कर बैठा हूं
किसी से इश्क़ भी नहीं,कर सकता मैं
उस पर सब अपना, लुटा कर बैठा हूं
 »»——🖤——««
मैं उसका हूं यह राज तो वह जान चुकी है,
वो किसकी है यह सवाल मुझे सोने नहीं देता
 🥀
 »»——🖤——««
हिंदी शायरी❤️ शायरी और स्टेटस
काश कि वो लौट के आयें मुझसे ये कहने
कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले😢
 »»——🖤——««
सपने हल्के थे... उड़ गए हवाओं में...
ज़िन्दगी रह गई... भारी भारी...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Broken Shayari और Mohabbat Shayari: दिल के जज़्बातों की बेहतरीन बयानी

खूबसूरत शुभ रात्रि !! शुभ रात्रि फोटो HD !! Beautiful Good Night !! Good Night Photo HD !!

शुभ रात्रि संदेश: मीठे सपनों की दुनिया में खो जाएं इन स्टेटस के साथ (Good Night Message: Get Lost in the World of Sweet Dreams With These Statuses)