सच्ची मोहब्बत शायरी !! बेस्ट मोहब्बत शायरी !!
आईना देख के एहसास हुआ मुझे
मोहब्बत सच में हुलिया बिगाड़ देती है।
💔🥀
****
तेरा मिलना सबको बताया था
तेरा बिछड़ना सबसे छुपा रहा हु।
💔🥀
****
आज न नींद आयी न ख़्वाब आये,
तुम जो ख़्यालों में बेहिसाब आए।
💔🥀
****
कल रात सारे ग़म आसमान को सुना दिए मेने
आज में चुप हूं आसमान बरस रहा है
💔🥀
****
यूं तो जिसके दिल में चाहूं उतर सकता हू
मगर ये दुनिया ही मेरे दिल से उतर चुकी है!!💔🥀
*****
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
कपड़ो सा इश्क हैं,
हर रोज जमाने को नया चहिये।
💔🥀
****
वो है जान अब हर इक महफ़िल की
हम भी अब घर से कम निकलते है।
- जॉन साहब 💔🥀
****
Gam-e-Mohabbat 💔:
सुना है लग गयी है आग बेवफाओं की बस्ती में
ज़रा पता तो करो मेरा मेहबूब किस हाल में है।
💔🥀
****
तुम्हारे बाद लोगो ने मुझे
तुम्हारे ज़िक्र से मारा है।
💔🥀
****
अकेला हूं पर मुस्कुराता बहुत हु
ख़ुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हु।
💔🥀
खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi
****
मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
मिरे अश्क भी हैं इस में ये शराब उबल न जाए
मिरा जाम छूने वाले तिरा हाथ जल न जाए
अभी रात कुछ है बाक़ी न उठा नक़ाब साक़ी
तिरा रिंद गिरते गिरते कहीं फिर सँभल न जाए
मिरी ज़िंदगी के मालिक मिरे दिल पे हाथ रखना
तिरे आने की ख़ुशी में मिरा दम निकल न जाए
मुझे फूंकने से पहले मिरा दिल निकाल लेना
ये किसी की है अमानत मिरे साथ जल न जाए।
💔🥀
- अनवर मिर्जापुरी
****
उसने हर नशा सामने लाकर
रख दिया और कहा सबसे बुरी लत
कौन सी हैं मैने कहा तेरे प्यार की।
💔🥀
****
तेरी मोहब्बत शायरी
उसके जाने से तो कुछ बदला नहीं, रात
भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।
💔🥀
****
आज फ़िर दम घुटने लगा
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे।
💔🥀
****
मोहब्बत का तालुक हो तो रूह से हो.
सुना है दिल तो अकसर भर जाया करते है।
💔🥀
****
उसे दूरियां पसन्द आने लगीं थी
ओर फ़िर मेने उसकी पसन्द का एहतराम किया।
💔🥀
एहतराम : आदर करना
****
सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन
मुझे नहीं चाहिए किसी से जबरदस्ती वाला साथ
अगर मैं हाथ पकडू तो पकड़ उसकी
भी होनी चाहिए।
💔🥀
****
इस लिए भी लगाए हैं ज़ुबान पर ताले
मेने बात करनी है - तुम ने रूठ जाना है।
💔🥀
पहली मोहब्बत की शायरी
अपना नर्क हम स्वयं चुनते हैं...
कुछ ज्ञानी इसे प्रेम कहते है...🥲
💔🥀
****
मैने कभी किसी को रुकने को नहीं बोला...
मगर तुम्हारा जाना ख़ल जाएगा...🙃
💔🥀
****
उसे भी हो एक बार इश्क...
वो भी खो दे एक बार चाहत अपनी...😒
💔🥀
****
दरगाह के उस मन्नत वाले धागे को खोल कर...
आखिर, आज़ाद कर आई मैं तुम्हे हर बंधन से...!!🙃
💔🥀
****
तुम्हे नसीब न हो कोई मेरे जैसा चाहने वाला...
हमे भी तुम सा अब कोई फरेबी न मिले...🥺
💔🥀
****
तेरे दर पर तेरी खातिर बता न...
हमें रोना पड़े अच्छा लगेगा ? 🥲
💔🥀
****
आखिरी मोहब्बत शायरी
आप काबिल हैं मोहब्बत के...
आपसे दोस्ती नहीं होगी...🥲
💔🥀
****
तुम रहने दो बाते सारी...
इतना बताओ खाना खाया की नहीं...!!!🥲
💔🥀
****
उसे बस सुनायी पड़ते थे झगड़े मेरे...
उसे लेके कितनी डरी रहती थी मै यह उसने कभी देखा ही नही...🥺
💔🥀
****
जब मुश्किल समय आये,
सब कुछ बेकाबू हो जाये...
उनसे थोड़ा और प्रेम करना,
जिनसे अब तक तुम करते आये...😊
💔🥀
****
मुझे आदत है अपनी ख्वाहिशें मारने की...
तुम ना मिले तो तुम भी ना सही...!!😐
💔🥀
****
कोई कितना भी खास क्यों ना हो...
एक पल में त्यागने की क्षमता रखो...🥲
💔🥀
****
जिसने तुम्हें चाहा नहीं, मांगा नहीं...
उसे तुम मिल जाओ, ये इंसाफ थोड़ी है...🙃
💔🥀
****
उसने रखा ही नहीं अपनी लफ्जों का ख्याल...
मैंने तो कहा भी था...तीरों की तरह लगते हैं...🥲
💔🥀
****
खुद पर यकीन होना चाहिए...
सहारे ही तो बेसहारा करते है...🙃
💔🥀
****
सिर्फ मेरे लिए नहीं रहना...
तुम मेरे बाद भी हसी रहना...🙃
💔🥀
****
उधेड़ दिये मैने सभी टाँके...
घाव है तो घाव ही रहे निशानी क्यों बने...🥲
💔🥀
****
वो रब है...सो बख्श देता है ख़ताएँ...
ये मैं हूं...मेरे साथ रहिएगा अदब से...😌
💔🥀
****
अब ये क्या बात हुई कि रात में रोते हो तुम...
गर इश्क है तो दिन भी तबाह होना चाहिए...😒
💔🥀
****
खूबसूरत मोहब्बत शायरी Urdu
सभी को लगता है वो पागल बना गया मुझे...
पर उसके छोड़ते ही अक्ल आ गयी थी मुझे...🙃
💔🥀
****
बातें भी बंद हो गयी हमारी...
अब किस बात पे ख़फ़ा हो...🥲
💔🥀
****
इस घोर सन्नाटे से तो...
हमारी वो रोज की लड़ाईया बेहतर थी...🥲
💔🥀
****
सौ काम छोड़ कर रूठी हुई प्रेमिका को मनाना...
प्रेमी का परम कर्तव्य होता है प्रिय...😌🥀
💔🥀
****
हृदय छटपटाया तो बहुत होगा...
बिल्कुल शांत होने से पहले...🥀
💔🥀
****
उन्होंने कहा....मैं तुम्हें समझ नहीं पाया
हमने कहा...तुम तो हर Class में First आते थे ना...🥲
- 1 जबरदस्त शायरी एटीट्यूड !! जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 Line !!
- 2 गम-इ-मोहब्बत की शायरी 💔!! सच्ची मोहब्बत शायरी !!
- 3 खूबसूरत दो लाइन शायरी, प्यार भरी शायरी दो लाइन 2024
- 1 नया प्यार शायरी, प्यार भरी शायरी स्टेटस (New Love Shayari, Love Filled Shayari Status)
- 2 रोमांटिक प्यार भरी शायरी दो लाइन (Romantic Love Shayari Two Lines )
- 3 ❤️शायरों की महफ़िल❤️ (shayaro ki Mahfil)
- 1 हिंदी शायरी आवाज, शायरी+हिन्दी, (Hindi Shayari Voice, Shayari +Hindi, )
- 2 हिंदी और शायरी, हिंदी में शेर और शायरी (Hindi and Shayari, Sher and Shayari in Hindi)
- 3 हिंदी शायरी अहसास हिंदी शायरी अजनबी, हिंदी आर्केस्ट्रा शायरी इश्क हिंदी शायरी
- 1 हिंदी+शायरी हिंदी शायरी अच्छी वाली हिंदी शायरी अकेलापन (Hindi+Shayari Hindi Shayari Bună Hindi Shayari Singurătate)
- 2 हिंदी शायरी❤️, कब मिलोगे शायरी, कितना लव शायरी, शायरी हिंदी 2 line/Hindi Shayari❤️, Kab Miloge Shayari, Kitna Love Shayari, Shayari Hindi 2 line
- 3 शायरी लव रोमांटिक 2 Line, खूबसूरत रोमांटिक शायरी, Gf के लिए रोमांटिक शायरी (Shayari Love Romantic 2 Line, Beautiful Romantic Shayari, Romantic Shayari for Gf)
- 4 टूटी शायरी इन हिंदी , दिल टूटी शायरी, टूटी हुई गुलाब की शायरी, hua dil (Broken Shayari)
- 1 शायरी मोहब्बत शायरी, शायरी मोहब्बत की, शायरी मोहब्बत भरी, इश्क मोहब्बत शायरी (Shayari Mohabbat Shayari, Shayari Mohabbat Ki, Shayari Mohabbat Bhaari, Ishq Mohabbat Shayari)
- 2 शायरी हिंदी 2 लाइन ,प्यार किसे कहते हैं शायरी, हिंदी+शायरी, शायरी हिंदी जिंदगी (Shayari Hindi 2 lines, what is love called poetry, Hindi+ poetry, poetry Hindi life)
- 3 हिंदी में शायरी * Dosti Friendship Love Shayari Hindi* दोस्त संबंध नही जो मिट जाए,
- 4 टूटी शायरी 2 लाइन, दिल टूटी शायरी, भरी शायरी, दर्द भरी, टूटने वाली, heart touching (Broken Shayari)
- 1 शायरी दुनिया की सबसे अच्छी, प्यार में कितनी ताकत होती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें