सच्ची मोहब्बत शायरी !! बेइंतहा मोहब्बत शायरी !! (True Love Shayari!! Lovely Shayari!!)

सच्ची मोहब्बत शायरी !! बेइंतहा मोहब्बत शायरी !!

खुद को मेरे दिल में छोड़ गए हो।
तुम्हे तो ठीक से बिछड़ना भी नही आता।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

जबरदस्त मोहब्बत शायरी

उसने पूछा आजकल क्या करते हो,
बोल दिया मोहब्बत के सिवा सब करता हु।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

कुछ अपनों ने हमे उदास कर दिया
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

सितम की ये इन्तेहाँ देखे ज़माना भी
की जिस पर मरते थे उसी ने मार डाला।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

सच्ची मोहब्बत शायरी Sad

सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो
एक तुम्हारे खातिर हम पूरे शहर को दुआ देते हैं।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

जो हाथ की लकीर में नहीं था
जिंदगी उसी से टकरा गई।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

इश्क़ ना होने के दो ही तरीके थे ,
या दिल ना होता, या तुम ना होते !!
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

एक लफ्ज जिसे लोग जिन्दगी कहते हैं,
हमने रखा है दिल में इसी नाम से तुम्हें।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

सच्ची मोहब्बत शायरी urdu

काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

मुझसे गुनाह करवा रही है उसकी यादें
में नमाज़ पड़ता हूं तो आयतें भूल जाता हूँ।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

परेशानी ये नही की दिन बुरे चल रहे है
मसअला ये है कि दिन जवानी के है।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

हमें अहमियत नहीं दी गई
और हम जान तक दे रहे थे।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

बेइंतहा मोहब्बत शायरी


सारे इल्ज़ाम अपने सर ले कर
हम ने किस्मत को माफ़ कर दिया !
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰


कितना रोया था मैं तेरी खातिर
अब जो सोचूं तो हंसी आती है।
जौन साहब 💔🥀

सर में दर्द का बहाना करके 
तेरी याद में टूट कर रोये बहुत है ।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

तेरी मोहब्बत शायरी

हमे भी सीखा दो ये भूल जाने का हुनर
अब हम से रातों को उठ उठ कर रोया नही जाता।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

ये मेरी मजबूरी कहो या हिम्मत
उसके बगैर जी रहा हूँ मुस्कुरा रहा हूँ।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

आजकल मोहब्बत कटी पतंग सी हैं 
गिरती वही हैं जिसकी छत बड़ी हो।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

उनका ख़्वाब में आने का वादा है,
और नींद उड़ी है खुशी के मारे।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

उन्हे फिर से मोहब्बत हुई है कहते हैं सभी 
दूसरी बारिश पर भी भला मिट्टी महकी है कभी ?
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

सच्ची मोहब्बत शायरी in Hindi

ज़िन्दगी चैन से गुज़र जाए
वो अगर ज़हन से उतर जाए।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

अब हिचकियाँ आती है तो पानी पी लेते है, 
ये वहम छोड दिया है कि कोई याद करता है।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

कभी फुर्सत मिले तो ये बताना ज़रूर
वो कोनसी मोहब्बत थी को हम तुम्हे ना दे सके।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

बेस्ट मोहब्बत शायरी

मेरी मौत भी क्या मौत होगी,
एक दिन यूं ही मर जाऊंगा तुम पे मरते मरते।
💔🥀
〰〰〰〰〰💖💖〰〰〰〰〰

ये जो खो बैठे हो मुझे किसी के लिए
वो भी अगर तुम्हारा नही हुआ तो क्या करोगे।
💔🥀

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Broken Shayari और Mohabbat Shayari: दिल के जज़्बातों की बेहतरीन बयानी

खूबसूरत शुभ रात्रि !! शुभ रात्रि फोटो HD !! Beautiful Good Night !! Good Night Photo HD !!

शुभ रात्रि संदेश: मीठे सपनों की दुनिया में खो जाएं इन स्टेटस के साथ (Good Night Message: Get Lost in the World of Sweet Dreams With These Statuses)