दिल की गहराइयों से जुड़ी शायरी और भावनाएं
.png)
"दिल की गहराइयों की आवाज़"
वो तो जा भी चुका है और मैंने...
अब तक उसे दिल में बसा रखा है..."बेवफाई और वफाई की कहानी"
एक लफ्ज़ में जो मुझे कह गए बेवफा...
अब मेरी बेवफाई साबित करो..."ख्वाब और तकदीर का खेल"
एक दिन चुपके से कोई रिज़ल्ट आए और तकदीर बदल दे शायद से ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा"मौसम की अदला-बदली और दिल की ख्वाहिश"
आज मौसम में अजीब सी बात है
बे काबू से हमारे खयालात हैं..."दिल की हकीकत और यादें"
मेरी हकीक़त भी, किसने जानी है
मैं अच्छा हूं, यही तो सब जानते हैं"हुस्न और इश्क की यारी"
हुस्न और इश्क की भी
कितनी गजब की यारी है"दर्द और मोहब्बत की परिभाषा"
जो बिना मांगे मिल जाए उसे दर्द कहते हैं
और जो खूब तड़पाए उसे मोहब्बत कहते हैं..."पहली बेवफा मोहब्बत का एहसास"
वो पहली बेवफा मोहब्बत है जनाब…
उसे देखकर भी अनदेखा किया करते हैं…"रास्ते बदलने के बाद के हक़"
रास्ते बदलने के बाद, अब कौनसा हक़
जताओगे…"खुदा और मिन्नत का सहारा"
चलो उसका नहीं तो खुदा का
सहारा लेते हैं।"प्रेम का प्रमाण"
श्री कृष्ण कहते हैं
जिस प्रेम में प्रमाण देना पड़े... वह प्रेम नहीं है प्रेम को प्रमाण नहीं समझने की ज़रूरत होती है!!!"दिल की गहराइयों की सच्चाई"
ख़ंजर से करो बात न तलवार से पूछो
मैं क़त्ल हुआ कैसे मेरे यार से पूछो"खामोशी और मजबूरी की कहानी"
सुनो तो
कब तक हालातों से तुम दूर रहोगे"वक्त की अहमियत"
सुनो
आज हम भी तेरे वक्त के मोहताज हैं"परछाइयों की हकीकत"
Suno तो
परछाइयों का पीछा करना
कोई समझदारी नहीं,"सच्ची मोहब्बत की तलाश"
बेइंतहा मोहब्बत कर जर्रा जर्रा तोड़ दिया दिल मेरा…
अब सच्ची मोहब्बत की तलाश में हो…"तुम्हारा खयाल और जिम्मेदारी"
सुनो
खैरात के जैसे दे कर वो मुझे वक्त"मजबूरी और रिश्ते"
मजबूरियां सब पर हावी हो ये ज़रूरी तो नहीं"मोहब्बत से मुकरने का ख्याल"
मैं किसी रोज़ मोहब्बत से मुकर जाऊंगा
तेरे रंगीन ख्यालों से निकल जाऊंगा..."मनाने की कला"
लोग रूठ जाते हैं मुझसे
और मुझे मनाना नहीं आता"प्रीत की सच्चाई"
प्रीत ना कीजिए पंछी जैसी
पेड़ सुखे तो उड़ जाएं"अकेलापन और जीवन"
लोग चाहे जितना भी करीब हो...
लेकिन हर, कोई अकेला है जिंदगी के सफर में..!"रोग और झूठी दुनिया"
छोड़ो साहब इश्क का
रोग"दिल और चांद की उपमा"
तू वो चांद है
जिसको मैं पाना नहीं चाहता"चांदनी और सूरज की कहानी"
रातों की चांदनी दिन के सूरज तक देखते गए…"दूसरों की राय और खुद की महत्वता"
कैसा दिखता हूं कैसा लगता हूं क्या फर्क पड़ता है"दिल की खिड़कियां और बेगाने"
मत खोलिए खिड़कियां दिल की
इसमें बेगाने भी आते हैं,"ख्वाब और गहरी नींद"
अक्सर लग ही जाती हैं गहरी नींद हमारी"दर्द छुपाना और सच्चाई"
छिपाना जानते है हम बखूबी
दर्द अपने जब कभी बिखरता है
दिल की गहराइयों से जुड़ी शायरी और भावनाएं
.png)
आज हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं दिल छू लेने वाली शायरी की एक खास संग्रह। ये शायरी आपके दिल की गहराइयों को छूने वाली है और आपके जज्बातों को सही मायनों में व्यक्त करती है।
1.
वो तो जा भी चुका है और मैंने...
अब तक उसे दिल में बसा रखा है...
लोग कहते हैं सबक दो उन्हें जुदाई का...
हम तो खुद इसके ग्रस्त हुए बैठे हैं...
✨ शायरी हिंदी 2 लाइन
2.
एक लफ्ज़ में जो मुझे कह गए बेवफा...
अब मेरी बेवफाई साबित करो...
वक्त के साथ जो बदले तुम्हारे मिजाज...
चलो अपना किरदार साबित करो...
हम बेवफा हैं चलो मान लिया...
तुम अपनी वफा़ साबित करो...
ये कौनसी मोहब्बत होती है...
जो महबूब बदलते वफाई होती है...
चलो अब ये भी साबित करो...
अब मेरी बेवफाई भी साबित करो...
दुनिया की हकीकत शायरी - Reality Shayari of the world
3.
एक दिन चुपके से कोई रिज़ल्ट आए और तकदीर बदल दे शायद से ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा
दमदार सुविचार (आज का सुविचार ) प्रेरणादायक शायरी
हमारे प्यार की तुमको कहानी याद आएगी,
मिले दरिया जो सागर से रवानी याद आएगी...
कभी तुमने दिया हमको कभी हमने दिया तुमको,
पलटकर देख लेना वो निशानी याद आएगी...
4.
आज मौसम में अजीब सी बात है
बे काबू से हमारे खयालात हैं...
जी चाहता है चुरा लूं आपको आप
से पर मम्मी कहती है चोरी करना
पाप है...😌😅
5.
मेरी हकीक़त भी, किसने जानी है
मैं अच्छा हूं, यही तो सब जानते हैं
बुराइयां बताने वाला, यहां नहीं है
हम कितने बुरे हैं, ये हम जानते हैं
हमने कभी चांद से, दोस्ती की थी
दिल लगा कर, ये दिल्लगी की थी
सारी उम्र इस ज़माने से, छुपा रहूं
यही उसका ख़्वाब था, दिल में रहूं
फिर उसी ने मेरे साथ, दुश्मनी की है
मेरे नाम घर में दो ग़ज़ ज़मी की है
एक उम्र तक उसे, साथ रहना था
आग को पानी के, पास रहना था
मेरे हिस्से, बस अहसास रहना था
मेरे साथ उसको, उदास रहना था
6.
हुस्न और इश्क की भी
कितनी गजब की यारी है
एक खूबसूरत परिंदा तो
दूसरा लाजवाब शिकारी है
7.
जो बिना मांगे मिल जाए उसे दर्द कहते हैं
और जो खूब तड़पाए उसे मोहब्बत कहते हैं...
सुबह तेरी बातों में
दोपहर तेरे ख्यालों में...
शाम तेरे इंतज़ार में
रात तेरी यादों में गुज़रती है,
कौन कहता ये इश्क़ फुर्सत का काम है,
वक्त कम पड़ जाता इश्क़ को सँवारने में...!!!
महान विचार क्या है, जिसके विचार महान हो
8.
वो पहली बेवफा मोहब्बत है जनाब…
उसे देखकर भी अनदेखा किया करते हैं…
हो लाख मजबूरी मगर…
उससे जान कर भी अनजान बना करते हैं…
2 line shayari, life !! हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी !!✨
9.
रास्ते बदलने के बाद, अब कौनसा हक़
जताओगे…
तुम मुझसे किस हक़ से, बात करने
आओगे…
जब थे तुम्हारे तो कदर नहीं की, अब कौनसी मोहब्बत बताओगे…
रास्ते बदलने के बाद, अब कौनसा हक़
जताओगे…
10.
चलो उसका नहीं तो खुदा का
सहारा लेते हैं।
वो मिन्नत से नहीं माना तो मन्नत
से मांग लेते हैं।
11.
श्री कृष्ण कहते हैं
जिस प्रेम में प्रमाण देना पड़े... वह प्रेम नहीं है प्रेम को प्रमाण नहीं समझने की ज़रूरत होती है!!!
तो प्रेम से कहिये राधे-राधे
12.
ख़ंजर से करो बात न तलवार से पूछो
मैं क़त्ल हुआ कैसे मेरे यार से पूछो
फ़र्ज़ अपना मसीहा ने अदा कर दिया लेकिन
किस तरह कटी रात ये बीमार से पूछो
कुछ भूल हुई है तो सज़ा भी कोई होगी
सब कुछ मैं बता दूँगा ज़रा प्यार से पूछो
आँखों ने तो चुप रह के भी रूदाद सुना दी
क्यूँ खुल न सके ये लब-ए-इज़हार से पूछो
रौनक़ है मेरे घर में तसव्वुर ही से जिस के
वो कौन था 'राही' दर-ओ-दीवार से पूछो
13.
सुनो तो
कब तक हालातों से तुम दूर रहोगे
कब तक खामोश और मजबूर रहोगे
कब तक जुल्म सहोगे मजलूम रहोगे
कब तक टूट के तुम चकनाचूर रहोगे
किस किस को बताओगे दर्द अपना
क्या तुम दास्तानों में मशहूर रहोगे
बहुत जी लिया तुमने अपनों के खातिर
अपने लिए जियो तुम खुश ज़रूर रहोगे
14.
सुनो
आज हम भी तेरे वक्त के मोहताज हैं
तबियत भी थोड़ी मेरी नासाज है
तरस गए हैं आवाज सुनने को जिसकी
वक्त नहीं उनके पास जो कहते हमें
सरताज है
तरस जाएंगे वो भी सुनने को आवाज
मेरी, हमने कर दिया नजरअंदाज वो
दिन आज है
15.
Suno तो
परछाइयों का पीछा करना
कोई समझदारी नहीं,
ए इरफान
साए कभी हाथ नहीं आते,
shayari.✍️ फिर मिलेंगे
16.
बेइंतहा मोहब्बत कर जर्रा जर्रा तोड़ दिया दिल मेरा…
अब सच्ची मोहब्बत की तलाश में हो…
जर्रा जर्रा कर मर जा उसके इश्क़ में…
उसके इश्क़ में जो तुझे जरा इश्क़ ना करे…
17.
सुनो
खैरात के जैसे दे कर वो मुझे वक्त
कहता है जान अपना खयाल रखना
मैं ठीक हूँ इतना ना रख खयाल मेरा
तुझ पर है पहरेदारी हर तरफ तू अपना
खयाल रखना
ये जो पैगाम मुझे तुम भेजते हो दिलबर
कोई देख ना ले अपना खयाल रखना
ऐसे तो खतरा रहेगा तुझे हमेशा...
ये फैसले फासले ना बढ़ा दे खयाल
रखना
तुझे तो अपनों के अतराफ है रहना
क्या हुआ अगर मैं बिछड़ गया तो
खयाल रखना
18.
मजबूरियां सब पर हावी हो ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ रिश्ते बेहतर की तलाश में भी छोड़ दिए
जाते हैं...
#भैरव
19.
मैं किसी रोज़ मोहब्बत से मुकर जाऊंगा
तेरे रंगीन ख्यालों से निकल जाऊंगा...
तेरी आंखों के नशे से जान छूटी तो
तेरे रूखसार की इनायत भूल जाऊंगा...
फिर ना काम आएगा तेरी लटों का उलझ जाना
तू जो मिली तो अनजान बनके निकल जाऊंगा...
यूं ना रोज सताया करो अपने अंदाज-ए-बयां से
तुम वाकिफ ही नहीं मेरे अन्दर के तुफान से
बारहां ख्याल रखा करो मैं बिखर जाऊंगा...
मैं किसी रोज मोहब्बत से मुकर जाऊंगा
तेरे रंगीन ख्यालों से निकल जाऊंगा...!!
·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·
20.
लोग रूठ जाते हैं मुझसे
और मुझे मनाना नहीं आता
मैं चाहता हूँ क्या
मुझे जताना नहीं आता
आंसुओं को पीना पुरानी आदत है
मुझे आंसू बहाना नहीं आता,
लोग कहते हैं मेरा दिल है पत्थर का
इसलिए इसको पिघलाना नहीं आता
अब क्या कहूं मैं
क्या आता है, क्या नहीं आता
बस मुझे मौसम की तरह
बदलना नहीं आता !
#भैरव 🥺💔
21.
प्रीत ना कीजिए पंछी जैसी
पेड़ सुखे तो उड़ जाएं,
प्रीत कीजिए मछली जैसी
जल सुखे तो मर जाएं।
22.
लोग चाहे जितना भी करीब हो...
लेकिन हर, कोई अकेला है जिंदगी के सफर में..!
23.
छोड़ो साहब इश्क का
रोग
झूठी दुनिया झूठे लोग...
तेरी पसंद का जो खिलौना
बन जाऊं
तो तू गले से लगा लेगी क्या...
तू वो चांद है
जिसको मैं पाना नहीं चाहता
लेकिन तुझे देखने का
एक भी मौका गंवाना नहीं चाहता
तुम्हें दूर से चाहना मंजूर है मुझे
मेरी इस इबादत पर गुरूर है मुझे
तुम्हें अपने लफ्जों में छुपाकर रखूंगा
तुम्हें अपनी शायरी में बसा कर रखूंगा
चांद-सा है तू.. तेरी चांदनी नहीं
मैं खुद को ज़मीन बना कर रखूंगा
#भैरव
दिल की बातें: शायरी का संग्रह
हमेशा दिल की गहराई से जुड़ी बातें और जज़्बातों की खूबसूरत पंक्तियाँ हमें कहीं न कहीं छू जाती हैं। इस ब्लॉग में पेश है कुछ खास शायरी जो दिल के अहसास और भावनाओं को व्यक्त करती हैं।
1.
दिल एक हो तो कई बार क्यों लगाया जाए❤️
बस एक इश्क ही काफ़ी है अगर निभाया जाए....💗🌸🌈✨🌺
2.
तुम नहीं होते तो बहुत खलता है...🥺
प्यार कितना है, तुमसे पता चलता हैं....🥰💗🌸🌈✨🌺
3.
जज्बात वही जाहिर करना जहां उसकी कदर हो
बाकी तो आंख से गिरे हुए आंसू भी लोगो को पानी लगते हैं...
इबादतो में मशरूफ है सभी आज कल
दिलो को तोड़ कर सजदों में रोया जा रहा हैं...
एक तुझे पाने के लिए तुझे रब से मांगा है
बाकी सब कुछ रब से तुम्हारे लिए मांगा है
सुनो
जिम्मेदारी है तू मेरी
कम गुस्सा प्यार ज्यादा है
साथ तेरे रहूंगा हमेशा
किया तुझ से ये वादा है
खामोश क्यों हो दिलबर
तुम्हारा क्या इरादा है
हमने अहमियत खो दी
तू अपने घर का प्यादा है
ज़ख्म तो मिट गए सारे
लेकिन दर्द थोड़ा ज्यादा है
4.
तुम्हें बनाकर खुदा ने मुझको नेमत बक्शी है,
क्या कहूँ मैं खुदा का कितना शुक्रगुज़ार हूं,
तुम एक रोशनदान हो मेरी अंधेरी दुनिया की,
बिन तुम्हारे सच मानो सब अंधकार है,
पर हाँ! तुम जो कहती हो खुद को बुरा,
पर मेरे नजरिये से अच्छी हो,
भले ही तुम जन्नत की कोई अप्सरा नहीं,
मगर जमीन की तो हो, और जमीन पर तुम हो तो ये जमीन जन्नत से कम नहीं,
और मुझे पता है तुम इस बेरहम ज़माने को जानकर आयी हो,
कुछ यारों से तो कुछ रिश्तेदारों से ख़फ़ा हो कर आयी हो,
पर रब की लिखावट तो देखो मेरी बेरंग सी जिंदगी में रंग बनकर आयी हो,
पर....तुमसे एक शिकायत है !
तुम्हारे बिना कहे मैं हर बात मान जाता हूँ,
मगर तकलीफ सबसे ज्यादा तब होती है
जब तुम हार मान लेती हो, और में हर जीती हुई बाज़ी हार जाता हूँ,
पर मैं हमेशा साथ हूँ तेरे चाहें कुछ भी हो जाये,
चाहें जग सारा तेरे खिलाफ़ हो जाये,
फिर भी....
तेरी हिफाजत के लिये मैं खुद खून से रंग जाऊँगा,
पर तुझपर एक दाग ना आने दूँगा,
अगर हुआ कभी ऐसा की हजारों तुम्हारे खिलाफ हो,
तो मैं तुम्हारे सच में तो साथ दूँगा,
पर अगर तुम्हारे झूठ में भी साथ देना पडा तो तुम्हारे,
झूठ में भी साथ दूँगा,
कभी जो तेरी आंखों से आंसु निकला तो अपना हाथ, नीचे रख के वो आंसु अपनी लकीरों में लिख दूँगा I
तू ही मेरा नजरिया,तू ही मेरी जुबान है,
तू ही मेरी कलम,तू ही मेरी स्याही है,
और क्या ही लिखू तेरे बारे....
तू ही मेरी आदत,तू ही मेरी इबादत है,
सच कहूँ तो तू तो फिर तू है I
5.
बेगाने होते लोग देखे
अजनबी होता शहर देखा
हर इंसान को मेने यहां...
खुद से ही बेखबर देखा ।।
रोती हुई आंखे देखी और
मुस्कुराता हुआ अधर देखा
गैरो के हाथो में मरहम और
अपनो के हाथ में खंजर देखा
मत पूछ इस जिंदगी में इन
आंखों ने किया मंजर देखा
मेने हर इंसान को यहां बस
खुद से ही बेखबर देखा ।।
6.
बहुत कुछ कहना था
मगर उसे फुर्सत नहीं
वक्त तो था उसके पास
मगर मेरे लिए वक्त नहीं
उसने की कदर सब की
मगर उसे मेरी कदर नहीं
वो देती है अपनो को अहमियत
मगर मेरी कोई अहमियत नहीं
वो कहती है मोहब्बत तुमसे
मगर उसे मेरी फिकर नहीं
उसने कहा याद आती है तुम्हारी
मगर जुबान पर मेरा जिक्र नहीं
तुमने तो वो दिया मुझे जो
तेरे अपनी ने तुझे दिया
तूने दर्द दिए जख्म दिए मुझे
कभी मुझे संवारा ही नहीं
7.
कुछ चीज़ें इसलिए भी बेहद खूबसूरत होती हैं,
क्योंकि वो ज़्यादा देर नहीं ठहरती हमारे पास,,,
चाहें तो पूछ लीजिए हथेलियों पर लगी मेहंदी से...
#भैरव
8.
ख़्वाब में मेरे उसका किस्सा चलता है,
अपना तो बस इतना हिस्सा चलता है,
जब उसका जी चाहे तब वो बात करें,
उसकी मर्ज़ी से ही रिश्ता चलता है।
#भैरव
9.
सुनो
पिघल रहे थे सारे जज़्बात मेरे
रात बहते रहे आंखो से अश्क
बेकदर हो कर रह गए दहलीज पर
गवा बैठे सब करके उससे इश्क
10.
सुनो साहिबा
रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी मेरी है
रिश्ते को संवारने की जिम्मेदारी तेरी है
कर दिया मेने खुद को तेरे हवाले सनम
इस रिश्ते को संभालने की जिम्मेदारी
तेरी है
11.
तुम छोड़ो भी कुछ कहने को मैं कहता हूं मुझे कहने दो
एक तरफा इश्क ही बेहतर है मैं करता हूं तुम रहने दो...
सुनो
जोश ए जुनून ना हो
वो बादशा क्या करेगा
जीती हुई सल्तनत भी
वो अपनी खो बैठेगा
Irfan...✍️
12.
सुनो
शायद वो मुझ से ज्यादा
समझदार था इतना समझने
पर भी नहीं समझा
मेरी बाते उसे चुभती रही
उस समझदार की समझ में
मैं ना समझ था
13.
मेरे दिल की हर धड़कन दिलबर तुम्हारे लिए है
मेरी हर दुआ तुम्हारी एक एक मुस्कराहट के लिए है..
14.
मोहब्बत में किसी को भी मिला क्या है मोहब्बत में गवाया सब बचा क्या है
मोहब्बत में गया ये दिल गई ये इज़्ज़त जमाना पूछता है मेरा लूटा क्या है
जिसे चाहा दिन रात टूट कर मैने कहा उसने बता तूने किया क्या हैं...💔
मैं गुनाहगार भी हूं तो बस खुद का
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नहीं किया...💔
15.
सुनो तो
ऐसा ना हो तेरी खामोशियों से तुझे पछताना पढ़े
मेरे बढ़ते कदम तेरी तरफ और
मुझे लौट जाना पढ़े
16.
वो मर्द ही क्या जिसने
अपनी पसंददीदा औरत को खोया ना हो...💔
17.
अजीब जुल्म करती है यादे तुम्हारी
सोचूं तो बिखर जाऊं ना सोचूं तो किधर जाऊं...
18.
लफ्जों कि नुमाइश नही चाहिए…
हमे तुम्हारे इश्क़ कि ग्वाही नही चाहिए…
ये जो मुकर जाते है अपनी बातों से लोग…
हमे ऐसी कोई चिज नही चाहिए…
तुम रहो उम्र भर हमारे बस इतना यकीन चाहिए…
1 खूबसूरत दो लाइन शायरी Motivational, हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
19.
सुनो
मिला मौका अगर तुमने नहीं चुराया
गुजर गया वक्त पहले पछताया फिर रोया
20.
Suno
मेरे हर लफ्ज़ तुझे दर्द देगे
तू फिकर ना कर हम लिखना छोड़ देगे
वजह नहीं बनना चाहता में तेरे अश्कों की
तुमने बहाया अश्क तो हम खून बहा देंगे
Irfan
21.
सुनो तो
इतना इम्तेहान ना ले
इन्तज़ार मेरे सब्र को
मार देगा
अगर मर गया ये दीवाना
मेरी मय्यत को कब्र के हवाले कर देगा
22.
सुनो
ये उम्मीद थी मुझे कुछ तो बात होगी
कुछ पल के लिए तू मेरे साथ तो होगी
लेकिन उम्मीदें तो हमेशा टूट जाती है
ख्विआशे आरज़ूए कैद हो कर रह जाती है
शिकायत नहीं मुझे तुझ से पर ए सनम
इन खतरों में तेरी आवाज दब कर रह जाती है
ना भेजा करना अब तू मुझे कोई पैगाम
ये बाते तो है सिर्फ बाते, बाते रह जाती
पी लिया है मैंने जाम सब्र का अब तो
ज़ख्म गहरे और दर्द भी ये मजा दे जाती है
इरफान
23.
सुनो
अपनों के लिए फैसले बदल जाते है
जो दिल में बसते है वो निकल जाते है
बातों बातों में बात ही बदल जाती है
करके आंखे बंद हम सोचते रह जाते है
निभाते है साथ तेरा हम दिन से सनम
ख्वाबों में हम उन्हें देखते रह जाते है
24.
वो हुज़रा हमको, मकान से प्यारा है
उसका इश्क़ हमे, ज़ान से प्यारा है
नफ़रत करता है, अफताफ अंधेरे से
जुगनू को अंधेरा, ज़हान से प्यारा है
तुम्हारे मुंह से, ये अच्छा नहीं लगता
उसका नाम, मेरी ज़ुबान से प्यारा है
बाकी सारे है, इन सितारों की तरह
बस वो एक चेहरा, चांद से प्यारा है
सब काट के, एक लकीर उसकी बना
वो नफा, हज़ार नुकसान से प्यारा है
घूम लो जाकर, हज़ारों देश विदेश
कोई नहीं, जो हिंदुस्तान से प्यारा है
भैरव
25.
रातों की चांदनी दिन के सूरज तक देखते गए…
हाथों से फिसलती रेत हम देखते गए…
तुम हमारे हो ये वैहेम दिल में रह गया…
और तुम्हे गैरों का होते देख मेरा दिल सहम गया…
26.
कैसा दिखता हूं कैसा लगता हूं क्या फर्क पड़ता है
तेरे बाद किसी को अच्छा लगना भी मुझे अच्छा नहीं लगता...💔
27.
मत खोलिए खिड़कियां दिल की
इसमें बेगाने भी आते हैं,
सब नहीं होते प्यार करने वाले यहां
कुछ सताने भी आते हैं ।।
#भैरव
28.
अक्सर लग ही जाती हैं गहरी नींद हमारी
अब हमने ख्वाब देखना जो बन्द कर दिया
29.
छिपाना जानते है हम बखूबी
दर्द अपने जब कभी बिखर जाते हैं.....
हम कलमकार हैं जनाब किसी
को चुभते हैं किसी के दिल में उतर जाते हैं....
30.
सुनो तो
ना हिम्मत ना हौसला
ना कोशिश करता है
वो अपनी गलतियों को
छुपने के लिए बहाने हजार करता है
31.
सुनो ना
गलतियां जब वो अपनी छुपने लगे
हौसले पस्त उसके बहाने बनाने लगे
- हिंदी शायरी❤️ प्यार भरी शायरी और स्टेटस -Hindi shayaripe love filled shayari and status
- प्यासी मोहब्बत शायरी !! सच्ची मोहब्बत शायरी !! (Thirsty Love Shayari!! True Love Shayari!!)
- सच्ची मोहब्बत शायरी !! बेस्ट मोहब्बत शायरी !! (True Love Shayari!! Best Love Shayari!!)
- सच्ची मोहब्बत शायरी !! बेइंतहा मोहब्बत शायरी !! (True Love Shayari!! Lovely Shayari!!)
- जबरदस्त मोहब्बत शायरी!! सच्ची मोहब्बत शायरी !! (Awesome love poetry!! True Love Shayari!!)
- तेरी मोहब्बत शायरी !! खूबसूरत मोहब्बत शायरी !! ?(Teri Mohabbat Shayari!! Beautiful love poetry!!)
0 टिप्पणियाँ